यूक्रेन: पूर्वी क्षेत्र में रूसी हमलों में कम से कम 21 मरे
४ मई २०२२
रूस ने पूर्वी यूक्रेन में सैन्य अभियान तेज कर दिया है. इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमानुएल माक्रों से कहा कि वह कीव के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
विज्ञापन
दोनेत्स्क के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मंगलवार को रूसी हमलों में कम से कम 21 नागरिक मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए. यह एक महीने में एक दिन में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने टेलीग्राम पर कहा, "अवदिवका कोक प्लांट पर रूसी सेना की गोलाबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हो गए हैं."
यह कोक संयंत्र यूरोप के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक है. हाल के सालों में यूक्रेनी सेना के साथ संघर्ष में रूसी समर्थित अलगाववादी ताकतों द्वारा संयंत्र पर अक्सर हमला किया गया है.
गवर्नर किरिलेंको ने कहा कि लाइमन शहर में गोलाबारी में पांच और वगलदार शहर में चार और लोग मारे गए. इसके अलावा, वेलिका नोवोसिल्का और शांदरेग्लोव गांवों में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
किरिलेंको ने कहा कि एक महीने पहले क्रामाटोर्स्क शहर में एक रेलवे स्टेशन पर रूसी हमले में 59 लोगों के मारे जाने के बाद से यह एक दिन में रूसी अभियान में सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा, "रूस को हमारी धरती पर किए गए हर एक अपराध के लिए दंडित किया जाएगा."
किरिलेंको ने कहा कि अवदिवका पर रूसियों ने तब हमला किया जब कर्मचारी कारखाने में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौटने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे.
अवदिवका अलगाववादी नियंत्रित दोनेत्स्क के उत्तर में एक औद्योगिक शहर है. रूस ने हाल के हफ्तों में पूर्वी डोनबास क्षेत्र में कीव के कब्जे वाले इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. मॉस्को अब इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
रूसी गैस के बिना यूरोप का काम चलेगा?
04:23
इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष माक्रों से करीब दो घंटे तक टेलीफोन पर बात की. माक्रों और पुतिन के 29 मार्च के बाद ये फोन पर पहली बातचीत है. माक्रों ने पुतिन से अजोव्स्ताल स्टील प्लांट में निकासी कार्य को फिर से शुरू करने के लिए कहा है.
एए/वीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)
युद्ध में तबाह हुआ मारियोपोल अब ऐसा दिखता है
दक्षिण पूर्वी यूक्रेन का शहर मारियोपोल कभी एक संपन्न बंदरगाह शहर और छुट्टी के लिए पसंदीदा जगह थी. शहर की आबादी कभी चार लाख से अधिक थी. रूसी सेना ने इसे कब्रिस्तान में बदल दिया है.
तस्वीर: Maxar Technologies/picture alliance/AP
बंदरगाह शहर
जंग से पहले तक मारियोपोल को एक ऐसी जगह के रूप में जाना जाता था जहां लोग आराम कर सकते थे और अपने खाली समय का आनंद ले सकते थे. अजोव सागर के तट पर बसे इस शहर की रणनीतिक रूप से काफी अहमियत है. बंदरगाह पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता था. यहीं से कई कंपनियां दुनिया भर में लोहा, स्टील, अनाज और मशीनों का निर्यात करती थीं.
तस्वीर: Ivanov Stanislav/Ukrinform/IMAGO
मौजूदा हाल
बंदरगाह की पहले की तस्वीर और अब की तस्वीर में जमीन आसमान का फर्क है. युद्धग्रस्त बंदरगाह में पानी में तैरता एक टूटा हुआ जहाज नजर आ रहा है. लोग शहर को छोड़कर भाग रहे हैं. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
तस्वीर: Sergei Bobylev/ITAR-TASS/IMAGO
कभी ऐसा था शहर का केंद्र
20 जून, 2019 को ली गई इस तस्वीर में बच्चे सिटी सेंटर के एक पार्क में पानी के फव्वारे में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पीछे एक चर्च भी नजर आ रहा है.
तस्वीर: Thomas Imo/photothek/IMAGO
बमबारी के बाद ऐसा हुआ
उसी चर्च की हाल की तस्वीर कुछ और बयां करती है. तस्वीर 1 अप्रैल, 2022 को ली गई थी. कोई सोच भी नहीं सकता है कि यहां लोग बिना किसी भय के मस्ती करने आते थे.
तस्वीर: Sergei Bobylev/ITAR-TASS/IMAGO
रंगमंच के बाहर विरोध का स्थल
मारियोपोल क्राइमिया और रूस समर्थित अलगाववादियों वाले डोनबास इलाके के बीच में है. रूस की बमबारी यहां लगातार जारी है. क्राइमिया को 2014 में यूक्रेन से अलग कर दिया गया था, तब एक महिला यूक्रेनी झंडे के साथ रूस के खिलाफ अकादमिक क्षेत्रीय नाटक थिएटर के बाहर विरोध करतीं हुईं.
तस्वीर: EST&OST/IMAGO
अब कुछ नहीं बचा
16 मार्च को हुए रूसी हवाई हमले के बाद आज स्थिति बहुत अलग है. थिएटर में करीब एक हजार लोगों समेत बच्चों ने शरण ली थी, इसका इस्तेमाल हवाई हमले से बचने के लिए किया गया था. ऐसा माना जाता है कि हवाई हमले सैकड़ों मारे गए थे.
तस्वीर: Nikolai Trishin/ITAR-TASS/IMAGO
अजोव्स्ताल की स्टील फैक्ट्री
अजोव्स्ताल स्टील प्लांट की यह तस्वीर 2017 में ली गई थी. यह यूरोप के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक है. बंदरगाह के अलावा मारियोपोल में सबसे ज्यादा रोजगार इसी फैक्ट्री में मिलती थी.
तस्वीर: Musienko Vladislav/Ukrainian News/IMAGO
कबाड़ बनी स्टील फैक्ट्री
17 अप्रैल, 2022 को अजोव्स्ताल स्टील फैक्ट्री की ली गई तस्वीर रूसी न्यूज एजेंसी ने जारी थी. रूसी सेना के तेज हमले के बाद फैक्ट्री अब कुछ इस तरह से नजर आ रही है.
तस्वीर: Sergei Bobylev/ITAR-TASS/IMAGO
मारियोपोल की सड़क
यह तस्वीर जो 2018 की गर्मियों की है, जो मारियोपोल की सड़कों को दिखाती है.
तस्वीर: MAXPPP/picture alliance
मारियोपोल में मातम
मारियोपोल की आज की तस्वीरें भारी तबाही दिखाती हैं. शहर अब खंडहर की तरह नजर आता है.