1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादरूस

भीषण हमले के बावजूद कीव के भीतर नहीं घुस पाई रूसी सेना

२१ मार्च २०२२

कीव के शॉपिंग सेंटर पर हुए रूसी हमले के बाद कुछ यूरोपीय देशों ने रूस के तेल और गैस निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जानिए युद्ध के 26वें दिन का अपडेट.

रूसी मिसाइल हमले के बाद कीव का शॉपिंग सेंटर
तस्वीर: Daniel Ceng Shou-Yi/ZUMA/picture alliance

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी कीव के शॉपिंग सेंटर पर हुए मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. हमला रविवार देर शाम हुआ. सोमवार को दिन भर बहुमंजिला इमारत के मलबे में दबे लोगों की खोज जारी रही. कीव के मेयर विटाली क्लिचको ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "हमारी सूचना के मुताबिक अभी कई घर और शॉपिंग सेंटर्स निशाना बने हैं."

यूक्रेन सरकार के मुताबिक रूसी सेना कीव में घुसने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन कड़े प्रतिरोध के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही है. 24 फरवरी 2022 को रूसी सेना के तीन तरफ से यूक्रेन में दाखिल होने के साथ शुरू हुआ युद्ध अब और घातक होता जा रहा है. यूक्रेन का आरोप है कि रूस तमाम तरह की घातक मिसाइलों से आम नागरिकों पर भी हमला कर रहा है.

रूसी मिसाइल हमले के बाद कीव का शॉपिंग सेंटरतस्वीर: Daniel Ceng Shou-Yi/ZUMA/picture alliance

रूस का हाइपरसॉनिक मिसाइलें फायर करने का दावा

कीव में सैन्य अभियान में हिस्सा ले रहे मिकोला मेडिनस्कीय कहते हैं, "रूस ने हमारे शॉपिंग सेंटर पर हमला किया है. आसपास मौजूद मॉल और रिहाइशी इमारतों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है." मेडिनस्कीय के मुताबिक रविवार को जिस शॉपिंग सेंटर पर हमला किया गया, उसके आसपास कोई सैन्य प्रतिष्ठान भी नहीं है.

रूसी चेतावनी के बीच यूक्रेन ने कहा, हथियार डालने का सवाल ही नहीं

रूसी हमले के कारण यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियोपोल में जान-माल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. खारकीव और कीव समेत अन्य शहरों पर भी रूसी हमले लगातार तेज हो रहे हैं. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब भी यूक्रेन युद्ध को रूसी सेना का 'स्पेशल मिशन' बता रहे हैं.

मृतकों को दफनाने के लिए कब्र खोदते मारियोपोल के लोगतस्वीर: Alexander Ermochenko/REUTERS

रूस में एफबी, इंस्टा बैन

बाहरी मीडिया के जरिए यूक्रेन युद्ध की जानकारी को रोकने के इरादे से रूस आए दिन नए कदम भी उठा रहा है. डीडब्ल्यू, एआरडी और बीबीसी जैसे विदेशी समाचार समाचार प्रसारकों पर बैन लगाने के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी बैन कर दिया गया है.

सोमवार को मॉस्को की एक अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को 'अतिवादी' संगठन करार देते हुए इन पर बैन लगा दिया. रूसी प्रशासन के कहा है कि दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी मेटा, 'रूस को डरावना बताने' वाले अभियान को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

रूसी अधिकारियों ने व्हट्सऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी. लेकिन तवेर्स्कोई की अदालत ने मैसेंजर सर्विस को पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं माना और उस पर बैन लगाने की अपील ठुकरा दी.

रूस में युद्ध शब्द का इस्तेमाल करने पर बैनतस्वीर: Vyacheslav Prokofyev/Tass/dpa/picture alliance

रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और कसने की मांग

इस बीच यूरोपीय संघ के देशों में रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग होने लगी है. यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेशमंत्री इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. कुछ देश रूस खरीदे जाने वाले तेल और गैस पर पूरा प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

एक वीडियो संबोधन के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मांग की है कि यूरोप रूस के साथ एक यूरो का कारोबार भी न करे. जेलेंस्की ने कहा, "कब्जा करने वालों के लिए कोई यूरो नहीं. अपने बंदरगाह उनके लिए बंद कर दीजिए. उन्हें अपना कोई सामान मत बेचिए. ऊर्जा संबंधी संसाधन देने से इनकार कर दीजिए."

रूस ने इन आरोपों का जवाब देते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसके गैस और तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया भुगतेगी.

तुर्की के दावे में कितना दम

यूक्रेन में भीषण होती सैन्य कार्रवाई के बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू का कहना है कि रूस और यूक्रेन समझौते के करीब पहुंच रहे हैं. तुर्की ने वोलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन के बातचीत के लिए मेजबानी की पेशकश भी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने की शांति वार्ता की अपील

अब तक दोनों पक्ष एक दूसरे पर शांति वार्ता को संजीदगी से न लेने का आरोप लगाते आ रहे हैं.

ओएसजे/वीएस (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें