1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएन: आतंकवाद मानवता के लिए अपमान

१३ फ़रवरी २०२३

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने आतंकवाद को मानवता का अपमान बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसके सामने आत्मसमर्पण नहीं करने का आग्रह किया.

पाकिस्तान में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ था
पाकिस्तान में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ थातस्वीर: Faridullah Khan/DW

गुटेरेश रविवार को हिंसक उग्रवाद की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस की पहली वर्षगांठ पर बोल रहे थे. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हिंसक उग्रवाद से जुड़े खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक संकल्प के माध्यम से 12 फरवरी को हिंसक अतिवाद की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया.

गुटेरेश ने कहा कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने, मानवाधिकारों की सुरक्षा, मानवीय सहायता और सतत विकास के सामूहिक प्रयासों के लिए भी खतरा है. उन्होंने कहा, "यह उन मूल्यों को कमजोर करता है जो हमें एक साथ बांधते हैं."

गुटेरेश: पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, "हमें पहले से कहीं अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, आतंकवादी और हिंसक चरमपंथी समूह इंटरनेट पर अपना जहर फैलाने के लिए उपजाऊ जमीन पा रहे हैं."

उन्होंने कहा कि नव-नाजी, श्वेत वर्चस्ववादी आंदोलन न केवल दिन पर दिन खतरनाक होते जा रहे हैं और अब कई देशों में आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं.

गुटेरेश ने कहा, "सभी देशों को इस चुनौती को रोकने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सभी स्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए."

"अतिवाद का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है"

इस संबंध में उन्होंने अल्पसंख्यकों, महिलाओं और युवाओं के अधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि मानवाधिकार सभी आतंकवाद विरोधी नीतियों का केंद्र होना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, "आज और उसके बाद हर दिन, हम एक शांतिपूर्ण, समावेशी और स्थिर समाज बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसमें आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है."

इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव में इस बात की पुष्टि की गई कि आतंकवाद और हिंसक अतिवाद किसी धर्म, राष्ट्रीयता, संस्कृति या जातीय समूह से संबंधित नहीं हो सकता है और न ही होना चाहिए.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें