1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोनाः यूएन ने की एकजुटता की अपील

१० अप्रैल २०२०

अंटोनियो गुटेरेश ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है कि वह इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट हो जाए. महामारी के शुरूआत से ही सुरक्षा परिषद शांत है.

UN-Generalsekretär António Guterres
तस्वीर: picture-alliance/Kyodo

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण  "संभावित है कि सामाजिक अशांति और हिंसा में वृद्धि होगी. इसने बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता को बहुत कम कर दिया है.”

गुटेरेश ने सुरक्षा परिषद से वायरस से निपटने के लिए एकजुट होने का आग्राह किया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्वभर में लाखों मौतें हो चुकी है. गुटेरेश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुए कहा, ”इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है.'' उन्होंने कहा संकट के इस समय में कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति को कम करने के लिए परिषद द्वारा उठाए गए कदमों को महत्वपर्ण माना जाएगा.

गुटेरेश ने विश्वभर में जारी सभी संघर्षों पर युद्ध विराम का आग्रह 23 मार्च को ही कर दिया था. उन्होंने कहा, "इस संकट ने अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संघर्ष के समाधान प्रयासों में बाधा उत्पन्न की है. इसकी सबसे अधिक जरूरत थी."

उन्होंने महामारी के कारण अन्य खतरों से भी आगाह किया. उन्होंने वैश्विक खतरे को लेकर उदाहरण दिए-जैसे कि आतंकी हमले के मौके की तलाश में हैं, संगठन जैविक आतंकी हमला कैसे हो सकता है यह संभावना तलाश रहे हैं, सार्वजनिक संस्थानों में जनता का विश्वास कम होना, आर्थिक अस्थिरता, चुनाव स्थगित करना और कुछ देशों में अनिश्चितता का माहौल. उन्होंने दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 साल बाद उसकी यह सबसे बड़ी परीक्षा है. उन्होंने कहा, "यह एक पूरी पीढ़ी की लड़ाई है.”

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें