1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'खशोगी की हत्या ने सऊदी क्राउन प्रिंस की छवि खराब कर दी है'

१ अक्टूबर २०१९

यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक खशोगी की हत्या का आरोप सऊदी सरकार के अधिकारियों पर है. लेकिन जिन पर आरोप है उन पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जा रहा है. यूएन की रिपोर्ट लिखने वाली एग्नेस कैलामार्ड को न्याय की उम्मीद है.

Leute halten Bilder von Jamal Khashoggi während der Demonstration vor dem saudi-arabischen Konsulat
तस्वीर: imago/Depo Photos

जाने माने पत्रकार और लेखक जमाल खशोगी की हत्या की यूएन द्वारा की गई जांच के तीन महीने बाद भी असल आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि सऊदी अरब में इस पर एक मुकदमा चल रहा है लेकिन लोगों का मानना है कि असल गुनहगार इस मुकदमे से बाहर हैं. डॉयचे वेले ने यूएन के लिए रिपोर्ट तैयार करने वाली एग्नेस कैलामार्ड से बात की.

डॉयचे वेले- सऊदी द्वारा खशोगी के हत्यारों पर चलाए जा रहे मुकदमे को लेकर आप क्या सोचती हैं?

एग्नेस कैलामार्ड- पूरी तरह से देखें तो मुकदमा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. ये बंद दरवाजों के पीछे चल रहा है. मास्टरमाइंड इस मुकदमे से बाहर हैं. मुकदमा सिर्फ 11 लोगों पर चल रहा है जबकि सब जानते हैं कि कम से कम 15 लोगों ने हत्या की. इसके अलावा रियाद में बैठे साजिशकर्ता अलग हैं. इस मुकदमे में सउद अल खतानी का नाम शामिल नहीं है जबकि अभियोक्ता ने सार्वजनिक रूप से उन्हें पहचान कर कहा था कि खशोगी के मारने वाली टीम को इन्होंने ने ही इशारा दिया था. इस सबका मतलब तो यही निकलता है कि अगर जवाबदेही तय कर एक सही फैसला लेना है तो कोई दूसरा रास्ता चुनना होगा.

मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि वो खशोगी की मौत की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि हत्या उनके शासनकाल में हुई है. क्या वह हत्या का आदेश देने के दोषी हैं?

मेरी रिपोर्ट में मैंने पाया कि सलमान की इस हत्या में कहीं ना कहीं तो जिम्मेदारी है लेकिन वो किस तरह की जिम्मेदारी थी ये मैं नहीं कह सकती हूं. ये या तो हत्या का आदेश देना हो सकती है या हत्या की योजना बनाना या फिर हत्या होने से ना रोक सकना हो सकती है. मेरा काम ये पता लगाना नहीं था कि इस हत्या में सलमान की क्या भूमिका थी. इसलिए मैं एक और जांच की मांग करती हूं. सीआईए द्वारा ब्रीफ किए गए अमेरिकी सीनेट के कई सदस्यों ने सार्वजनिक तौर पर ये कहा कि खशोगी की मौत के लिए सलमान जिम्मेदार हैं. मैंने सीआईए की ब्रीफिंग को ना तो पढ़ा है और ना ही सुना है. इसलिए मैं अपनी रिपोर्ट में इस ब्रीफिंग को बताने की मांग करती हूं.

एग्नेस कैलामार्ड.तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Coffrini

आप जिस जांच की मांग कर रही हैं, उस जांच को किसे करना चाहिए? क्या इसका होना जरूरी है?

मैंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से एक अंतरराष्ट्रीय जांचदल नियुक्त करने की मांग की है. जो उपलब्ध साक्ष्यों की जांच करे और नए सबूत इकट्ठा कर सके. हालांकि महासचिव ने मेरी मांग को ठुकरा दिया है. वो प्रशासनिक और कानूनी पेचों का बहाना बना रहे हैं. मुझे लगता है ऐसा वो बढ़ा-चढ़ाकर कर रहे हैं. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि मास्टरमाइंडों को पकड़ने का यही एकमात्र तरीका हो. मैंने मांग की है कि एफबीआई द्वारा इसकी जांच करवाई जानी चाहिए. एफबीआई के पास ऐसी जांच का अधिकार है. मैंने तुर्क अधिकारियों और अभियोजकों से आरोपियों की अनुपस्थिति में भी मुकदमा चलाने के लिए कहा है. इससे कम से कम उनके पास मौजूद जानकारी तो सार्वजनिक हो सकेगी. साथ ही इस मामले से यूएन की भी एक बड़ी कमी उजागर हुई है. यूएन को एक ऐसा तंत्र या संस्थान बनाने की जरूरत है जो किसी देश द्वारा की जाने वाली नियोजित हत्याओं की जांच कर सके. इसलिए मैं भविष्य में एक ऐसा तंत्र विकसित करने की मांग कर रही हूं. मेरा मानना है कि न्याय होने में समय लगेगा. मैंने कभी उम्मीद नहीं की कि मेरी रिपोर्ट के तीन महीने में न्याय हो जाए. मैं सख्त हूं लेकिन फैसले के लिए इंतजार कर सकती हूं.

आपको क्या लगता है कि इस मामले में न्याय का मतलब क्या है? आपको लगता है कि कभी असल सच बाहर आ सकेगा? 

मुझे लगता है कि शायद हम एक निश्चित सत्य तक पहुंच जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस हत्या के लिए जो असल जिम्मेदार हैं वो जरूर एक दिन अदालत में खड़े होंगे. लेकिन अगर आप इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को अदालत में पहुंचने में समय लगता है. खशोगी की मौत के बाद लगाए गए प्रतिबंध भी न्याय का ही हिस्सा हैं. हालांकि मुझे लगता है कि ये प्रतिबंध कमजोर हैं. प्रतिबंधों को सख्त किया जाना चाहिए और सलमान को भी इनके दायरे में लाना चाहिए.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान.तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan

साथ ही खशोगी द्वारा किए गए कामों और उनके उन सिद्धातों की तवज्जो करना जिनके लिए उन्होंने जान दे दी, ये भी न्याय का ही हिस्सा है. खशोगी के काम को दुनिया भर में पहचान मिली और दुनिया भर में उनकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हुए. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक नया तंत्र और संस्थान बनना भी न्याय का हिस्सा है. जिससे पता रहे कि अगर उन पर हमला किया जाएगा तो इसकी प्रतिक्रिया दुनिया भर में होगी.

मुझे लगता है कि खशोगी के मामले से क्राउन प्रिंस सलमान की छवि हमेशा के लिए खराब हो गई है. कम से कम इतिहास की किताबों में तो ऐसा ही होगा. मुझे लगता है कि सलमान को इससे बाहर निकलने में समय लगेगा कि वो बंद दरवाजों के पीछे क्या क्या करते हैं. प्रगतिशील माने जा रहे सलमान की असलियत भी सामने आ गई है कि वो असल में क्या हैं. आखिर में वो भी एक खोखले आदमी हैं. हां, मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ कदम उठाए हैं लेकिन राजा हमेशा नंगा होता है. वो जो कपड़े पहनता है वो बहुत पतले होते हैं और वो उन कपड़ों के पीछे बहुत बौने कद का होता है. ऐसा ही अब सलमान के साथ है. जल्दी ही उनके साथी ही उनकी सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे.

टॉम एलिनसन

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

मौत से पहले खशोगी ने कातिलों से कहा, "तुम मेरा दम घोंट दोगे"

यूएन: खशोगी मामले पर सऊदी अरब के खिलाफ पुख्ता सबूत

क्या कॉन्सुलेट में हुई पत्रकार की हत्या?

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें