1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिविश्व

'उत्तर कोरिया ने बना डाला मिनी परमाणु हथियार'

४ अगस्त २०२०

संयुक्त राष्ट्र की एक क्लासिफाइड रिपोर्ट से पता चला है कि उत्तर कोरिया “संभवत: ऐसे मिनिएचर परमाणु उपकरण बनाने में सफल हो गया है जिन्हें बैलिस्टिक मिसाइलों में हथियार के रूप में फिट किया जा सकता है.”

Nordkorea I Dringlichkeitssitzung des Politbüros des WPK-Zentralkomitees
तस्वीर: Reuters/KCNA

संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में लिखा है कि उत्तर कोरिया के बारे में यह सारी जानकारी एक अन्य सदस्य देश ने मुहैया कराई है. रिपोर्ट का मकसद यह निष्कर्ष निकालना था कि उत्तर कोरिया के खिलाफ लगाए गए यूएन के प्रतिबंधों का उस पर कैसा असर हो रहा है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि उत्तर कोरिया तमाम प्रतिबंधों के बावजूद अपने परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वह उच्च संवर्धन वाले यूरेनियम का उत्पादन भी कर पा रहा है और एक प्रायोगिक हल्के पानी का रिएक्टर भी बना रहा है.

उत्तर कोरिया के शासक किम जॉन्ग उन की परमाणु हथियारों से जुड़ी महत्वाकांक्षाएं जगजाहिर हैं. हाल ही में किम ने अपने एक भाषण में साफ किया था कि वह अपने देश के परमाणु हथियारों को एक तरह की सुरक्षा गारंटी के रूप में देखते हैं. कोरियाई युद्ध खत्म होने की 67वीं वर्षगांठ के मौके पर पूर्व सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए किम ने कहा था, "हमारे भरोसेमंद और प्रभावी आत्मरक्षा वाले परमाणु हथियारों के चलते ही फिर से इस धरती पर युद्ध का नाम नहीं सुनाई देगा.” सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से लिखा, "इससे हमेशा के लिए हमारे देश की सुरक्षा और भविष्य की गारंटी हो जाएगी.”

कोरियाई प्रायद्वीप में जून के महीने में तनाव काफी बढ़ गया था. उत्तर कोरिया का आरोप था कि दक्षिण कोरिया की ओर से एक्टिविस्ट ऐसे पर्चे भेजते हैं जिनका मकसद उसके नागरिकों को किम के कम्युनिस्ट शासन के खिलाफ उकसाना है.

यूएन के प्रतिबंधों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल ने यह रिपोर्ट तैयार की है. कई सदस्य देशों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा है कि उत्तर कोरिया के किए पिछले छह परमाणु परीक्षणों से ही उन्हें अब ऐसा मिनिएचर परमाणु हथियार बनाने में सफलता मिली है. गौरतलब है कि प्योंगयांग ने सितंबर 2017 के बाद कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया है.

सितंबर 2017 में हुए परमाणु परीक्षण के टीवी पर प्रसारण की तस्वीर. तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Young-joon

यूएन की यह अंतरिम रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक 15 सदस्यों वाली समिति को सौंप दी गई है, जो उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों पर नजर रखती है. संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के मिशन ने अब तक यूएन की इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सन 2006 से ही उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के खिलाफ यूएन ने कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं. बाद के सालों में सुरक्षा परिषद ने इन पाबंदियों को और सख्त बनाया है जिससे ऐसे सभी कार्यक्रमों के लिए प्योंगयांग की फंडिंग रोकी जा सके. खुद अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 2018 से अब तक तीन बार किम से मिल चुके हैं लेकिन ना तो कोरिया परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने को राजी हुआ और ना ही ट्रंप उसके खिलाफ लगे प्रतिबंध हटाने को. यूएन रिपोर्ट ने पाया है कि उत्तर कोरिया साफ तौर पर अपने खिलाफ लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करता आया है.

आरपी/सीके (डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें