1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना का फायदा उठा रहे साइबर अपराधी

७ अगस्त २०२०

कोरोना वायरस महामारी के समय में साइबर अपराधी अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों पर हमला कर जरूरी जानकारी चुरा रहे हैं और कोविड-19 के खिलाफ उनके काम में बाधा पैदा कर रहे हैं.

तस्वीर: Imago/photothek/T. Trutschel

संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि इस साल की पहली तिमाही में साइबर अपराध के मामलों में तेज उछाल आया है और साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ईमेल भेजकर निजी जानकारी चुराने या फिशिंग में 350 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कई मामलों में साइबर अपराधी अस्पतालों, स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को निशाना बनाकर उनके कोविड-19 के खिलाफ काम में बाधा पैदा कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय के प्रमुख व्लादीमीर वोरोनकोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि, ''फिशिंग साइट्स द्वारा हमले में तेजी हाल के महीनों में साइबर अपराध में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी का हिस्सा था.'' वैश्विक महामारी कोविड-19 से बने हालात का फायदा उठाने की कोशिश में  साइबर अपराधी भरपूर तरीके से जुटे हुए हैं. वोरोनकोव ने कहा यूएन और वैश्विक विशेषज्ञ यह पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि कोरोना वायरस वैश्विक शांति, सुरक्षा को कितना प्रभावित करता है. खासकर संगठित अपराध और आतंकवाद पर.

वोरोनकोव के मुताबिक, ''कोविड-19 के कारण हुई परेशानियों और विकट आर्थिक हालात का आतंकी फायदा उठा रहे हैं, और भय, नफरत और बंटवारे फैलाने के साथ-साथ नए लोगों की भर्ती करने के साथ कट्टरता फैलाने की कोशिश में लगे हैं.'' उन्होंने कहा, ''महामारी के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल और साइबर अपराध में वृद्धि समस्या को और बढ़ा देती है.''

गुरूवार को सुरक्षा परिषद में आतंकवाद और संगठित अपराध के विषय पर चर्चा हुई और विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की कि कोविड-19 महामारी में साइबर अपराध बढ़े हैं और आतंकवादी संगठन खराब आर्थिक हालात का फायदा उठाकर भर्तियां कर रहे हैं. वोरोनकोव ने इस मौके पर कहा, "हमारा विचार-विमर्श दर्शाता है कि सदस्य देशों में यह समझ और चिंता है कि आतंकवादी तत्व नशीली दवाओं, सामान, प्राकृतिक संसाधनों की अवैध तस्करी, अपहरण, फिरौती समेत अन्य जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं.''

साथ ही उन्होंने कहा कि यूएन सदस्य देश कोविड-19 के स्वास्थ्य आपातकाल और मानवीय संकट पर सही तरीके से ध्यान दे रहे हैं लेकिन उन्हें आतंकवाद के खतरे को नहीं भूलना चाहिए. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश देशों को महामारी के दौरान आतंकी गुटों द्वारा फायदा उठाने को लेकर चेतावनी भी दे चुके हैं.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें