निकारागुआ जा रहे विमान में क्या कर रहे थे 300 भारतीय?
२५ दिसम्बर २०२३
बीते गुरुवार निकारागुआ जा रहे एक विमान को फ्रांस में रोक लिया गया. इस विमान में 11 बच्चों समेत कुल 303 भारतीय सवार थे. उनसे पूछताछ की गई और भारत लौटाया जा रहा है.
विज्ञापन
फ्रांस के एक छोटे से एयरपोर्ट पर रोके गए एक विमान में सवार लगभग 300 भारतीयों की जांच की गई जिसके बाद विमान को वहां से जाने की इजाजत दे दी गई. फ्रांस के न्याय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर रोका गया यह विमान सोमवार को वहां से जा सकता है.
निकारागुआ जा रहे एयरबस ए340 विमान को पेरिस के पूर्व में 150 किलोमीटर दूर वाट्री एयरपोर्ट पर रोका गया था. यह विमान दुबई से आया था और ईंधन भरने के लिए वाट्री में रुका था. लेकिन अधिकारियों ने एक "अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के बाद” इसे रोक लिया क्योंकि उन्हें संदेह था कि यह "मानव तस्करी" का मामला हो सकता है.
जान जोखिम में डालकर अमेरिका पहुंचने की कोशिश
मेक्सिको में हजारों प्रवासी अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के लिए एक खतरनाक सफर पर जा रहे हैं. इस सफर में शारीरिक नुकसान भी पहुंच सकता है.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
बॉर्डर तक पहुंचने के लिए मालगाड़ी ट्रेन
उत्तरी मेक्सिको के ह्यूहुएटोका के डंपिंग एरिया के पास जब मालगाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकती है तो कई सौ लोग उस पर सवार हो जाते हैं. ये लोग किसी तरह से अमेरिकी सीमा तक पहुंचना चाहते हैं.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
जोखिम में जान
इन यात्राओं में शामिल अधिकतर लोग वेनेजुएला के हैं. वे ट्रेन पर सवार होते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कई बार लोग गिरकर घायल हो जाते हैं और कई बार तो उनकी मौत तक हो जाती है.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
मुश्किल भरी यात्रा
मालगाड़ी पर सवार होने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं. वे ठंड और गर्मी का सामना करते हैं और कई बार क्रिमिनल गैंग्स के हत्थे भी चढ़ जाते हैं.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
बॉर्डर पर हजारों प्रवासियों के आने का डर
अमेरिका ने कोविड के दौरान प्रवासियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए टाइटल 42 नियम बनाया था. जिसके तहत अमेरिका ने कई प्रवासियों को वापस उनके देश भेज दिया था.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
सफर आसान नहीं
वेनेजुएला के रहने वाले 23 साल के रोमारियो सोलानो कहते हैं, "हम जानते हैं कि जैसे-जैसे पलायन बढ़ा है, कड़े कदम उठाए गए हैं." वो कहते हैं कि उनके पास बस के किराये का पैसा नहीं है इसलिए वह मालगाड़ी पर सफर करने को मजबूर हैं.
तस्वीर: Gustavo Graf/REUTERS
सफर पर बड़े, बच्चे और परिवार
अमेरिका पहुंचने की चाह रखने वालों में अधिकतर गरीब लोग हैं. वे किसी तरह से मालगाड़ी के खाली डिब्बे या छत पर जगह पाना चाहते हैं. खुले डिब्बे में वे कंबल बिछाकर अपना सफर पूरा करने की कोशिश करते हैं. कई लोग ट्रेन की छत पर ही सवार हो जाते हैं. एए/सीके (रॉयटर्स)
तस्वीर: GUSTAVO GRAF/REUTERS
6 तस्वीरें1 | 6
दो दिन तक इस विमान में सवार लोगों से न्याय विभाग द्वारा पूछताछ की गई. उसके बाद रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि विमान को वहां से जाने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि बयान में अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विमान की अगली मंजिल क्या होगी लेकिन स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फ्रांस्वा प्रोक्योरियोस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यात्री भारत जा रहे हैं.
कहां से आया विमान?
इस जांच के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि विमान में सवार लोग संभवतया संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले लोग थे जिन्हें निकारागुआ ले जाया जा रहा था और शायद निकारागुआ से इन लोगों को अवैध रूप से अमेरिका या कनाडा ले जाया जाना था
प्रवासियों को रोकने के लिए पानी की दीवार
मेक्सिको से लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आप्रवासियों को रोकने के लिए पानी पर दीवार बनायी गयी है. देखिए, कैसी है यह दीवार और कितनी सफल रही है.
तस्वीर: Bob Daemmrich/ZUMA/picture alliance
नदी पर बनी दीवार
अमेरिकी प्रांत टेक्सस के गवर्नर, रिपब्लिकन पार्टी के ग्रेग ऐबट ने डॉनल्ड ट्रंप सरकार के दौरान आए पानी पर दीवार बनाने के विचार को अमली जामा पहनाया है.
तस्वीर: Adrees Latif/REUTERS/REUTERS
1,000 फुट लंबी दीवार
राज्य सरकार ने जुलाई महीने में रियो ग्रांडे नदी पर प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी गेंदों से यह दीवार बनायी है. नारंगी गेंदों की यह दीवार तीन फुटबॉल मैदानों जितनी लंबी है.
तस्वीर: Bob Daemmrich/ZUMA/picture alliance
दीवार पर विवाद
हालांकि अमेरिका में इस दीवार को लेकर बहुत सहमति नहीं है. पड़ोसी राज्य न्यू मेक्सिको भी अमेरिका की सबसे लंबी नदियों में से एक रियो ग्रांडे के पानी पर अपना हक बताता है और दोनों के बीच विवाद चल रहा है.
तस्वीर: Bob Daemmrich/ZUMA/picture alliance
अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए
संघीय सरकार ने भी टेक्सस के इस कदम पर आपत्ति जतायी थी. कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस नीति के सफल होने के कोई प्रमाण नहीं हैं. टेक्सस की 1,930 किलोमीटर लंबी सीमा मेक्सिको से लगती है, जिसे पार कर बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका आते हैं.
तस्वीर: Bob Daemmrich/ZUMA/picture alliance
कितनी कामयाब?
इस दीवार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रवासी नदी को तैर कर पार ना कर सकें. ना वे इसके ऊपर चढ़ सकें और ना दीवार के नीचे से ही तैर सकें. लेकिन यह ज्यादा कामयाब नहीं हो रही है क्योंकि जहां यह दीवार है, वहां पानी इतना कम है कि लोग चलकर ही नदी पार कर लेते हैं.
तस्वीर: Adrees Latif/REUTERS
फंस रहे हैं लोग
2 अगस्त को इस दीवार में एक व्यक्ति का शव फंसा मिला था. टेक्सस के अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति किसी अन्य जगह पर डूबा था और उसका शव दीवार में फंस गया.
तस्वीर: Bob Daemmrich/ZUMA/picture alliance
6 तस्वीरें1 | 6
यह विमान रोमानिया की एक निजी कंपनी लेजेंड एयरलाइंस का था. जांच के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक कर रखा गया. वहां उनके रहने का अस्थायी प्रबंध किया गया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोगों को अस्थायी बिस्तर, शौचालय और नहाने के लिए पानी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान पत्रकारों और बाहरी लोगों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई.
सबसे कम उम्र का यात्री 21 महीने का बच्चा था जबकि इन यात्रियों में 11 अवयस्क भी थे, जो बिना किसी वयस्क के यात्रा कर रहे थे. शुक्रवार को दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया था ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि "उनकी भूमिका विमान में सवार अन्य यात्रियों अलग तो नहीं थी और वे किन हालात में वह किस मकसद से यात्रा कर रहे थे.”
लकड़ी के डिब्बों में इंसानों की तस्करी
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि इंसानों की तस्करी के लिए लोग कैसे-कैसे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. सीमा पर एक ट्रक पकड़ा गया जिसमें लकड़ी के डिब्बों में इंसान भरे थे.
तस्वीर: US JUSTICE DEPT/REUTERS
डिब्बों में सामान नहीं इंसान
अमेरिकी अधिकारियों ने आठ लोगों पर एक मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर सैकड़ों लोगों को लकड़ी के डिब्बों में भरकर अमेरिका लाने का आरोप है.
तस्वीर: US JUSTICE DEPT/REUTERS
सीमा पर सख्ती
अमेरिका ने मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है जिसका मकसद सीमा पार से अवैध रूप से अमेरिका में लोगों की तस्करी रोकना है.
तस्वीर: US JUSTICE DEPT/REUTERS
करोड़ों डॉलर कमाए
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि तस्कर गिरोह की सरगना 31 साल की एक महिला है जिसे लोग ‘बॉस लेडी’ कहते हैं. उसने तस्करी से करोड़ों डॉलर कमाए हैं.
तस्वीर: Jose Luis Gonzalez/REUTERS
सीमा पार करते हुए मौत
जून 2022 में एक ट्रक में बंद 53 लोगों की जान चली गई थी. टेक्सस में अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास अधिकारियों को यह ट्रक मिला था जो लाशों से भरा था.
तस्वीर: Eric Gay/AP/dpa/picture alliance
बढ़ रही हैं मौतें
अमेरिका के बॉर्डर पैट्रोल अधिकारियों के मुताबिक 1998 से 2021 के बीच सीमा पार करते हुए सालाना औसतन 359 जानें गईं, यानी रोज एक व्यक्ति की मौत हुई.
तस्वीर: Antonio Calanni/AP/picture alliance
पिछले साल सर्वाधिक मौतें
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल सीमा पार करते हुए 557 लोग मारे गए जो अब तक एक साल में सबसे ज्यादा मौतें हैं. मरने वालों में एक भारतीय परिवार भी शामिल था, जिसके चार सदस्य मारे गए थे.
तस्वीर: US JUSTICE DEPT/REUTERS
6 तस्वीरें1 | 6
एक सूत्र ने बताया कि 12 यात्रियों ने फ्रांस में शरण मांगी थी. पेरिस स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया साइट एक्स के खाते से बयान जारी किया था कि दूतावास के अधिकारी उस जगह पर पहुंच गए और हिरासत में लिए गए यात्रियों के "भले के लिए” व "समस्या का जल्द हल निकालने के लिए” फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे.
विज्ञापन
अवैध रूप से घुसते भारतीय
विमान में 30 सदस्यों वाला चालक दल भी था जिसे हिरासत में लिया गया. इनमें से कुछ दुबई-वाट्री मार्ग पर आने जाने वाले विमानों में काम करते हैं जबकि अन्य निकारागुआ के मनागुआ जाने वाले थे. विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली संस्था फ्लाइटरेडार24 के मुताबिक लेजेंड एयरलाइंस के पास मात्र 4 विमान हैं.
इससे पहले फ्रांस्वा प्रोक्योरियोर ने स्थानीय टीवी चैनल बीएफएम से कहा, "मुझे नहीं पता कि फ्रांस में पहले कभी भी ऐसा हुआ है. हम विदेशियों को 96 घंटे तक वेटिंग एरिया में नहीं रख सकते.”
हाल के सालों में भारतीयों के अवैध रूप से अमेरिका जाने के मामलों में बहुत ज्यादा वृद्धिहुई है. ऐसे अधिकतर लोग मेक्सिको से होते हुए अमेरिका में घुसते हैं. अमेरिकी सरकार ने निकारागुआ को उन देशों की सूची में रखा है जहां मानव तस्करी को रोकने के लिए समुचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
2022 में मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने वाले भारतीयों की संख्या करीब 3,000 रही थी जबकि मेक्सिकन इमिग्रेशन एजेंसी के मुताबिक इस साल जनवरी से नवंबर के बीच ही 11,000 से ज्यादा भारतीय इस रास्ते से अमेरिका जा चुके हैं. इस साल 30 नवंबर तक मेक्सिको से अमेरिका में अवैध रूप से घुसते 41,770 भारतीय गिरफ्तार किए गए जबकि पिछले साल यह संख्या 18,308 थी.