एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार तमाम राज्यों में दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए जाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है.
विज्ञापन
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 77 फीसदी आवास बनाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के लिहाज से यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका सीधा फायदा गरीबों और पिछड़ों को मिलेगा. प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेन्द्र सिंह ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश भर में इस योजना को 34% लागू किया जा सका है. उत्तर प्रदेश 85% के साथ पहले नंबर पर है, तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश 47 और 45 फीसदी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति को छत देने का संकल्प लेकर चल रहे हैं और इसी के तहत देश के हर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं.
भारत का कौन सा राज्य किस देश के बराबर है?
भारत दुनिया के सबसे विशाल देशों में से एक है. चलिए जानते हैं कि भारत का कौन सा राज्य क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया के किस देश के बराबर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Nv
आंध्र प्रदेश और ट्यूनीशिया
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश का क्षेत्रफल 1.63 लाख वर्ग किलोमीटर है. यह उत्तर अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के बराबर है.
तस्वीर: UNI
उत्तर प्रदेश और ब्रिटेन
उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य है जबकि 240,928 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ आकार के लिहाज से वह चौथा सबसे बड़ा राज्य है. यूपी का क्षेत्रफल ब्रिटेन के बराबर है जो 242,495 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khana
अरुणाचल प्रदेश और ऑस्ट्रिया
पूर्वोत्तर भारत का अरुणाचल प्रदेश और यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया क्षेत्रफल से हिसाब से लगभग बराबर हैं. अरुणाचल प्रदेश जहां 83 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है, वहीं ऑस्ट्रिया का क्षेत्रफल 83,879 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/dinodia
असम और चेक गणराज्य
असम पूर्वोत्तर भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है जबकि उसका क्षेत्रफल 78,438 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल में यह 78,866 वर्ग किलोमीटर में फैले यूरोपीय देश चेक गणराज्य के बराबर है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Blickwinkel
बिहार और हंगरी
बिहार के आकार वाले देश की अगर बात की जाए तो यूरोपीय देश हंगरी का नाम उभर कर सामने आता है. बिहार का क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर है जबकि हंगरी 93,030 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library
छत्तीसगढ़ और ग्रीस
1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया छत्तीसगढ़ राज्य आकार में यूरोपीय देश ग्रीस के बराबर है. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 135,198.5 वर्ग किलोमीटर है तो ग्रीस का 131,957 वर्ग किलोमीटर.
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Seelam
गोवा और फ्रेंच पोलिनेशिया
दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ खीचने वाले गोवा का क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित फ्रेंच पोलिनेशिया के बराबर है.
तस्वीर: picture-alliance / KPA/Hackenberg
गुजरात और सेनेगल
गुजरात और पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल आकार में लगभग एक दूसरे के बराबर हैं. गुजरात का क्षेत्रफल 196,024 वर्ग किलोमीटर है जबकि सेनेगल का 196,712 वर्ग किलोमीटर.
तस्वीर: picture alliance/Dinodia Photo Library
हरियाणा और डेनमार्क
हरियाणा के आकार वाले देश को तलाशा जाये तो डेनमार्क का नाम उभरता है. हरियाणा का क्षेत्रफल 44,212 वर्ग किलोमीटर है तो डेनमार्क का क्षेत्रफल 42,931 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Aletta Andre
हिमाचल प्रदेश और क्रोएशिया
अपने सेबों के लिए पूरे भारत में मशहूर हिमाचल प्रदेश क्षेत्रफल में यूरोपीय देश क्रोएशिया के बराबर है. हिमाचल प्रदेश 55,673 वर्ग किलोमीटर में फैला है, तो क्रोएशिया 56,594 में.
तस्वीर: DW/A. Chatterjee
जम्मू कश्मीर और गुयाना
भारत के जम्मू और कश्मीर प्रांत का क्षेत्रफल 222,236 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के हिसाब से वह गुयाना से थोड़ा सा ज्यादा है जो 214,970 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/Arcaid
झारखंड और हंगरी
बिहार के विभाजन से 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आये झारखंड का क्षेत्रफल 79,714 वर्ग किलोमीटर है. प्राकृतिक खनिजों से मालामाल यह राज्य क्षेत्रफल में हंगरी के लगभग बराबर है.
तस्वीर: Ravi Mishra/Global Witness
कर्नाटक और सेनेगल
दक्षिणी राज्य कर्नाटक 191,791 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यह क्षेत्रफल में अफ्रीकी देश सेनेगल के बराबर है जिसका क्षेत्रफल 196,712 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: UNI
केरल और भूटान
भारत के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेहद खूबसूरत राज्य केरल का क्षेत्रफल 38,863 वर्ग किलोमीटर है. आकार में भूटान उसके बराबर कहा जा सकता है जिसका क्षेत्रफल 38,394 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Fotolia/Marina Ignatova
मध्य प्रदेश और ओमान
भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल 308,245 वर्ग किलोमीटर है. आकार में यह अरब देश ओमान के बराबर है जिसका क्षेत्रफल 309,500 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/M. Hicken
महाराष्ट्र और ओमान
महाराष्ट्र 307,713 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. इसके बराबर आकार वाला देश भी ओमान ही कहा जा सकता है.
तस्वीर: Imago/Arnulf Hettrich
मणिपुर और बेलिजे
पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग किलोमीटर है. यह आकार के हिसाब से मध्य अमेरिकी देश बेलिज के बराबर है जो 22,966 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
तस्वीर: Bijoyeta Das
मेघालय और जिबूती
मेघायल और अफ्रीकी देश जिबूती आकार में लगभग बराबर हैं. मेघायल का क्षेत्रफल जहां 22,429 वर्ग किलोमीटर है, वहीं जिबूती का क्षेत्रफल 23,200 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: CC BY spo0nman -NC 2.0
मिजोरम और अल सल्वाडोर
कहां मिजोरम और कहां मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर. लेकिन दोनों के क्षेत्रफल में समानता है. मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किलोमीटर है तो अल सल्वाडोर का क्षेत्रफल 21,041 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Bijoyeta Das
नगालैंड और स्वाजीलैंड
म्यांमार की सीमा से सटे भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड का क्षेत्रफल 16,579 वर्ग किलोमीटर है. लगभग इतने ही क्षेत्रफल वाला देश है अफ्रीका में स्वाजीलैंड. उसका क्षेत्रफल 17,364 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Mao
ओडिशा और बांग्लादेश
भारत का पूर्वी राज्य ओडिशा 155,707 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश क्षेत्रफल में लगभग इतना ही है. उसका क्षेत्रफल 147,610 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: UNI
पंजाब और कोस्टा रिका
अपनी बिंदास संस्कृति के लिए मशहूर पंजाब का क्षेत्रफल 51,000 वर्ग किलोमीटर है. वहीं मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका भी 50,362 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
राजस्थान और डीआर कांगो
आकार के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है. यह राज्य अफ्रीकी देश डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के बराबर है जो 342,000 वर्ग किलोमीटर पर फैला है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Bhatnagar
सिक्किम और फ्रेंच सदर्न एंड अंटार्कटिक
सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक सिक्किम 7,096 वर्ग किलोमीटर में फैला है. क्षेत्रफल में यह फ्रेंच सदर्न एंड अंटार्कटिक के बराबर है. इसका क्षेत्रफल 7,747 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Subhash Purohit
तमिलनाडु और निकारागुआ
तमिलनाडु का क्षेत्रफल 130,058 वर्ग किलोमीटर है. इसके बराबर आकार वाला देश हमें मध्य अमेरिका में निकारागुआ नजर आता है. उसका क्षेत्रफल है 130,375 वर्ग किलोमीटर.
तस्वीर: Imago/Westend61
तेलंगाना और होंडुरास
तेलंगाना भारत का सबसे नया नवेला राज्य है जिसका गठन जून 2014 में हुआ. 112,077 वर्ग किलोमीटर वाला यह राज्य क्षेत्रफल में मध्य अमेरिकी देश होंडुरास के बराबर हैं. उसका क्षेत्रफल 112,492 वर्ग किलोमीटर है.
त्रिपुरा 10,486 वर्ग किलोमीटर में फैला है. अरब दुनिया का एक छोटा सा देश लेबनान आकार में इसके बराबर है, जिसका क्षेत्रफल 10,452 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Sanchay Chakma
उत्तराखंड और बोस्निया हर्जेगोवेनिया
उत्तराखंड 9 नवंबर 2000 को बना. इस राज्य का क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह लगभग बोस्निया हर्जेगोवेनिया के बराबर है जो 51,197 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
तस्वीर: picture alliance / M. Swarup
पश्चिम बंगाल और सर्बिया
पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्वी यूरोप का देश सर्बिया आकार में लगभग बराबर हैं. पश्चिम बंगाल का क्षेत्रफल 88,752 वर्ग किलोमीटर है जबकि सर्बिया का 88,361 वर्ग किलोमीटर.
तस्वीर: DW/ P. Tiwari
29 तस्वीरें1 | 29
त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में पूरे देश में 95 लाख 41 हजार 815 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने थे. इनमें से 9 लाख 71 हजार 852 आवास उत्तर प्रदेश में बनाए जाने थे. लक्ष्य का 77 फीसदी काम पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश में अब तक 7 लाख 46 हजार 733 आवास तैयार हो चुके हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है. पूरे देश की बात करें तो उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां 77 फीसदी आवास तैयार हो चुके हैं. त्रिपाठी ने कहा कि निर्धन और बेघर लोगों की मदद की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन करने, किस्तें जारी करने और आवास के लिए जमीन का आवंटन करने में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है. इन कामों में उत्तर प्रदेश की प्रगति 84.12 प्रतिशत रही है, जो सबसे ज्यादा है.
त्रिपाठी ने कहा, "प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम का यह प्रयास साधुवाद के योग्य है." उन्होंने यह भी कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने वक्त पर इस योजना की गहनता से समीक्षा की और लापरवाही पाए जाने पर विभाग के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों को निलंबित भी किया.
आईएएनएस/आईबी
अविवाहित नेताओं का 'बैचलर मुख्यमंत्री' क्लब
भारत में तथाकथित 'बैचलर मुख्यमंत्री' क्लब में उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के रूप में एक और नया सदस्य जुड़ गया है. आज तक मुख्यमंत्री बने ज्यादातर अविवाहित नेता बीजेपी के रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/P. Kumar
योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश)
महंत से बीजेपी नेता बने 44 साल के योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार संसद के सदस्य रहे हैं. अब उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत के बाद प्रांत का मुख्यमंत्री बनाया गया है. भारत में पहले से ही कई राज्यों में अविवाहित मुख्यमंत्रियों की लंबी सूची है.
तस्वीर: Imago/Zumapress
त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड)
लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मार्च 2017 में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद संभाला. मुख्यमंत्री बनने से पहले वह बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
तस्वीर: UNI
एमएल खट्टर (हरियाणा)
62 साल के खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं और उत्तराखंड के नये सरकार प्रमुख की तरह वे भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रचारक रहे हैं. बीजेपी आरएसएस का ही राजनीतिक फ्रंट है और आरएसएस के वर्तमान प्रमुख मोहन भागवत ने भी कभी विवाह नहीं किया.
तस्वीर: Imago
सर्बानंद सोनोवाल (असम)
पूर्वोत्तर राज्य असम के 54 साल के मुख्यमंत्री सोनोवाल भी अविवाहित हैं. सोनोवाल 2011 में बीजेपी के सदस्य बने और 2016 में सीएम बनाये जाने से पहले वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री भी रहे. बहुत बाद में बीजेपी से जुड़े सोनोवाल ने भी कई पुराने बीजेपी नेताओं की तरह कभी शादी नहीं की.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
नवीन पटनायक (ओडीशा)
बीजू जनता दल के प्रमुख और सन 2000 से राज्य के मुख्यमंत्री रहे 70 साल के नवीन पटनायक हमेशा से अपने वोटरों को कहते आए हैं कि चूंकि उन्होंने शादी नहीं की और उनके बच्चे नहीं हैं, वे अपने राज्य में कांग्रेस की तरह कभी परिवारवाद नहीं चलाएंगे. उनके पिता बीजू पटनायक दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Strdel
ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी भी अविवाहित गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं. 2011 में 33 सालों से जारी वामपंथी शासन को समाप्त कर सत्ता में 62 साल की बनर्जी का कहना है कि वे केवल अपने राज्य के बारे में सोचती हैं, इसीलिए उन्हें अपने बारे में सोचने का समय नहीं मिला.
तस्वीर: DW
मायावती (उत्तर प्रदेश)
61 साल की मायावती प्रभु दास चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती प्रशिक्षित वकील हैं और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख भी. कभी शादी ना करने वाली मायावती अपनी चुनावी रैलियों में कहती आई हैं, "मैं नीची जाति की हूं, अविवाहित हूं, और आपकी हूं."
तस्वीर: Suhail Waheed
जे जयललिता (तमिलनाडु)
देश की जानी मानी राजनेता रहीं स्वर्गीय जे जयललिता पांच बार दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं. कभी विवाह ना करने वाली जयललिता का देहांत दिसंबर 2016 में 68 साल की उम्र में हुआ. अभिनेत्री से नेता बनी जयललिता 1982 में अपने सह अभिनेता से नेता बने एमजी रामचंद्रन की पार्टी में शामिल हुई थीं.