1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
प्रकृति और पर्यावरणसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका देगा दुनिया की सबसे बड़ी बांध ध्वस्त योजना को अंजाम

१८ नवम्बर २०२२

अमेरिका के नियामकों ने कैलिफोर्निया में चार बांधों को ध्वस्त करने की एक परियोजना को अनुमति दे दी है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी बांध ध्वस्त परियोजना और नदी बचाओ परियोजना बताया जा रहा है.

बांध
क्लैमथ नदी पर बने बांधतस्वीर: Gillian Flaccus/AP/picture alliance

यह कैलिफोर्निया की क्लैमथ नदी पर बने चार बांधों को ध्वस्त करने की परियोजना है. 50 करोड़ डॉलर की लागत वाली इस ध्वस्त परियोजना का बीड़ा मूल निवासी अमेरिकी कबीलों और पर्यावरणविदों ने कई सालों से उठा रखा है.

क्लैमथ कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे बड़ी नदी है और इन बांधों के ध्वस्त होने के बाद नदी अपने निचले इलाके में एक सदी से भी ज्यादा समय बाद मुक्त रूप से बहेगी. नदी के मुक्त होने से सैकड़ों मील तक सामन मछलियों के लिए प्राकृतिक आवास भी उपलब्ध हो जाएगा.

बांध के टूटने और बाढ़ के खतरे से बचाएंगे रोबोट?

04:22

This browser does not support the video element.

नियामक संस्था फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन ने इस बांध ध्वस्त परियोजना पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है. यह इसकी राह में नियामकों की तरफ से आखिरी प्रमुख अड़चन थी. जीने के अपने तरीके के लिए क्लैमथ और उसकी सामन पर निर्भर रहने वाले मूलनिवासी कबीले इस अभियान की प्रेरक शक्ति रहे हैं

लोगों की जीत

जहां ये बांध हैं वो इलाका कैलिफोर्निया से लेकर ऑरेगोन की सीमा तक फैला हुआ है. इस परियोजना से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर कोई अप्रत्याशित समस्या ना आए तो ऑरेगोन, कैलिफोर्निया और परियोजना की देख रेख के लिए बनाई गई संस्था लाइसेंस हस्तांतरण को स्वीकार कर लेंगी और अगली गर्मियों तक बांध को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

क्लैमथ का इलाका 37,500 किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. यह नदी कभी अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित नदियों में सामन के उत्पादन में तीसरे स्थान पर थी. लेकिन 1918 से 1962 के बीच बने इन बांधों से एक तरह से नदी को ही दो हिस्सों में बांट दिया और सामन को अंडे देने के लिए ऊपर की तरफ जाने से रोक दिया.

इस वजह से पिछले कई सालों से सामन की संख्या गिरती जा रही है. नियामक के वोट के बाद यूरोक कबीले के अध्यक्ष जोसफ जेम्स ने कहा, "क्लैमथ सामन घर आ रही हैं. लोगों ने यह जीत हासिल की है और इसी के साथ हम उन मछलियों के प्रति अपने पवित्र कर्तव्य का निर्वाह करेंगे जिन्होंने समय की शुरुआत से हमारे लोगों को जिंदा रखा है."

क्लैमथ नदी कभी अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित नदियों में सामन के उत्पादन में तीसरे स्थान पर थीतस्वीर: David Cheskin/PA/picture alliance

ऊर्जा कंपनी पैसिफीकॉर्प के प्रवक्ता बॉब ग्रेवली ने बताया कि ये बांध कंपनी के कुल ऊर्जा उत्पादन में दो प्रतिशत से भी कम का योगदान देते हैं, जो करीब 70,000 घरों को बिजली की आपूर्ति के लिए पर्याप्त होता है.

कहां से आएगा खर्च

लेकिन ग्रेवली ने यह भी बताया कि नदी में पानी की कमी और अन्य कारणों की वजह से ये बांध अक्सर अपनी पूरी क्षमता के स्तर पर नहीं चलते हैं. इस वजह से यह जो सहमति हुई है यह अंत में एक व्यापारिक फैसला था.

यह बांध जब बने थे तब आज के पर्यावरण संबंधी नियम मौजूद नहीं थे. आज इन नियमों के तहत पैसिफीकॉर्प को फिश लैडर, फिश स्क्रीन और संरक्षण के दूसरे उपायों को लगाने के लिए करोड़ों डॉलर का निवेश करना पड़ता.

लेकिन गुरूवार को मंजूर की गई इस संधि के तहत कंपनी को 20 करोड़ डॉलर ही देने होंगे. ओर 25 करोड़ डॉलर कैलिफोर्निया के मतदाताओं द्वारा अनुमोदित किए गए एक वॉटर बांड से आएंगे.

प्रकृति को वापस बुलाने की कोशिश

05:32

This browser does not support the video element.

बांधों को हटाने और नदियों के जीर्णोद्धार की परियोजनाओं को देखने वाली संस्था अमेरिकन रिवर्स की प्रवक्ता एमी सोएर्स कोबर कहती हैं कि गुरूवार का फैसला इतिहास के सबसे महत्वाकांक्षी सामन बचाओ परियोजना की आधारशिला है और यह इस तरह की दुनिया में सबसे बड़ी परियोजना है.

2021 में 57 बांध ध्वस्त

उन्होंने बताया कि क्लैमाथ नदी और उसकी सहायक नदियों में 483 किलोमीटर से भी ज्यादा के इलाके में सामन के प्राकृतिक आवास की दृष्टि से फायदा पहुंचेगा. अमेरिका में पुराने बांधों को हटाने का एक चलन शुरू हो गया है और यह फैसला उस चलन के अनुकूल है.

अमेरिकन रिवर्स संस्था ने बताया कि फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में 1,951 बांधों को ध्वस्त किया गया है. 2021 में ही 57 बांधों को ध्वस्त किया गया. इन बांधों को भी ध्वस्त किए जाने के फैसले पर फेडरल कमीशन की कार्रवाई को कबीलों ने खुद देखा.

यूरोक, करुक और हूपा घाटी कबीलों और दूसरे समर्थकों ने नदी के ही एक सुदूर तट पर बॉनफायर के इर्द गिर्द बैठ कर सैटेलाइट अपलिंक के जरिए देखा.

कमिश्नर विली फिलिप्स ने कहा, "मुझे ज्ञात है कि उनमें से कुछ कबीले नदी के पास बैठ कर इस बैठक को देख रहे हैं और मैं आपको बधाई देता हूं." उन्होंने यह भी कहा, "बढ़ती हुई बाढ़ और सूखे के प्रबंधन का सबसे अच्छा तरीका है कि नदी के सिस्टम को स्वस्थ रहने दिया जाए और उसे अपना काम करने दिया जाए."

सीके/एए (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें