अमेरिका के आसमान में कहां से आ रही हैं अज्ञात चीजें?
१३ फ़रवरी २०२३अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने रविवार को कनाडा की सीमा के पास ह्यूरोन झील के ऊपर एक अनजान चीज को मार गिराया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर इस अभियान को अंजाम दिया गया. उनके रक्षा मंत्रालय ने कहा यह अन्य उड़ानों के लिए खतरा हो सकता था.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हमने इसे जमीन पर किसी तरह के सैन्य खतरे के रूप में नहीं देखा लेकिन अन्य विमानों के लिए यह खतरनाक हो सकता था और किसी तरह की जासूसी की भी संभावना थी."
चीनी गुब्बारे से छोटा
यह एक अष्टकोणीय चीज थी. इस पर किसी तरह का पेलोड या सामग्री नहीं थी. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि सावधानी के तहत इसे गिराया गया है. अलास्का और कनाडा के आसमानों में इस तरह अनजान चीजों को गिराये जाने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले पिछले हफ्ते अमेरिका ने कैलिफॉर्निया के पास एक चीनी गुब्बारे को गिराया था, जिसे चीन अपना भटका हुआ वेदर-बलून बता रहा था.
चीन के गुब्बारे को गिराये जाने की घटना के बाद इन अज्ञात चीजों के आने की बारंबारता में तेजी से वृद्धि हुई है. गुब्बारे की घटना ने चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा दिया है. यह गुब्बारा अमेरिका के आसमान में जनवरी के आखरी हफ्ते में दिखाई देना शुरू हुआ था. कई दिनों तक के इंतजार के बाद पिछले हफ्ते इसे गिराया गया.
अमेरिका का आरोप है कि चीन इस गुब्बारे के जरिए उसकी जासूसी कर रहा है. उसने तो यहां तक कहा कि चीन ने 40 से ज्यादा देशों की जासूसी की है. चीन इसे मिथ्या आरोप बताता है. उसका कहना है कि यह एक वेदर-बलून था जो भटक कर अमेरिका के वायु क्षेत्र में पहुंच गया.
क्या हैं ये चीजें?
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये अज्ञात चीजें क्या हैं और कहां से आ रही हैं. इस बारे में सवाल भी पूछे जा रहे हैं. मिशिगन की सांसद डेबी डिंगल ने कहा, "हमें इस बारे में तथ्य चाहिए कि ये चीजें कहां से आ रही हैं और इनकी बारंबारता इतनी क्यों बढ़ रही है."
शनिवार को अमेरिकी विमानों ने कनाडा सीमा पर युकोन झील के नजदीक एक अज्ञात चीज को गिराया था. उसके एक ही दिन पहले अलास्का में डेडहॉर्स नामक जगह पर भी ऐसी ही घटना हुई थी.
"जासूसी गुब्बारे" को अमेरिका ने किया पंचर, नाराज चीन ने दी चेतावनी
एक अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा, "चे चीजें एक चीनी गुब्बारे जैसी नहीं थीं और बहुत छोटी थीं. हम तब तक इनके बारे में कुछ नहीं कह सकते जब तक इनके मलबे को बरामद नहीं कर लिया जाता, जिस पर हम काम कर रहे हैं."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इन अज्ञात चीजों में से एक ने कनाडा के वायु क्षेत्र का उल्लंघन कया. एक ट्वीट में शनिवार को उन्होंने कहा कि उनकी सेना इनके मलबे की तलाश कर रही है और तब विश्लेषण किया जाएगा.
रविवार को सेनेट के मेजोरिटी लीडर चक शूमर ने समाचार चैनल एबीसी को बताया कि गिराई गईं चीजें छोटे गु्ब्बारे थे लेकिन इनका आकार चीनी गुब्बारों से छोटा था. शूमर ने कहा कि दो चीजें तो 40 हजार फुट से भी कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे. चीनी गुब्बारे 60 हजार फुट की ऊंचाई पर था.
वीके/एए (एपी, डीपीए, रॉयटर्स)