अमेरिका: प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
२४ अगस्त २०२०
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा से कोरोना पीड़ितों का इलाज होगा. थेरेपी के जरिए ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा कोविड-19 के मरीजों को दिया जाता है.
विज्ञापन
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने आपात स्थिति में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दे दी है. एफडीए ने इमरजेंसी में इसके इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका में 1,76,000 लोगों की मौत हो चुकी है. प्लाज्मा थेरेपी को ऐसे वक्त में मंजूरी दी गई है जब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ऊपर संक्रमण को रोकने का बहुत दबाव है. महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को भारी चोट लगी है और ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा चुने जाने की उम्मीदों पर बादल मंडराने लगे हैं.
ऐसा माना जाता है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा में शक्तिशाली प्रतिरोधी एंटीबॉडी होती है और इसका इस्तेमाल तीव्र गति से बीमार मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है और यह थेरेपी गंभीर रूप से बीमार लोगों को बचाने में मदद करती है. इस थेरेपी में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके एक व्यक्ति के शरीर से निकाले गए खून से कोरोना पीड़ित का इलाज किया जाता है. एफडीए ने एक बयान में कहा, "यह उत्पाद कोविड-19 के इलाज में प्रभावी हो सकता है...इस थेरेपी के ज्ञात और संभावित लाभ इसके संभावित जोखिम से आगे निकल जाते हैं."
प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल भारत में पिछले कुछ महीनों से हो रहा है. साथ ही दुनिया के कुछ और देश इस थेरेपी के जरिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं लेकिन इसके प्रभावशाली होने को लेकर अब भी बहस जारी है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसके साइड इफेक्टस हो सकते हैं. न्यूयॉर्क स्थित लेनॉक्स हिल अस्पताल में श्वसन विशेषज्ञ लेन होरोवित्ज कहते हैं, "मुमकिन है कि कंवलेसंट प्लाज्मा काम करता है. हालांकि इसको क्लीनिकल ट्रायल में साबित करने की जरूरत है...लेकिन पहले से गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए बचाव उपचार के रूप में नही."
उनका कहना है कि प्लाज्मा तब बेहतर रूप से काम करने की कोशिश करेगा जब शरीर वायरस के संक्रमण को बेअसर करने की कोशिश कर रहा होगा.
इस बीच रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं चीन के वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में ऐतिहासिक घोषणा कर रहा हूं, जिससे अनगिनत जिंदगियां बचाने में मदद मिलेगी." ट्रंप ने आगे कहा कि यह एक शक्तिशाली थेरेपी है जो एक मौजूदा संक्रमण से जूझ रहे रोगियों के इलाज में मदद करेगी और उन्होंने अमेरिकी लोगों, जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं उनसे प्लाज्मा दान करने की अपील की है.
102 दिनों तक कोरोना वायरस के प्रसार से मुक्त रहने के बाद न्यूजीलैंड में अचानक महामारी के फिर से शुरू हो जाने की वजह से आम चुनावों को आगे बढ़ा दिया गया है. जानिए और कौन से चुनाव और दूसरे कार्यक्रम कोविड-19 की वजह से टल गए.
तस्वीर: Reuters/J. Lee
चुनाव
न्यूजीलैंड के अलावा और भी कई देशों में चुनाव आगे बढ़ा दिए गए हैं. इनमें बोलिविया में आम चुनाव, इथियोपिया में संसदीय चुनाव, ईरान में संसदीय चुनाव और सोमालिया में संसदीय चुनाव शामिल हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Tantrum
ओलंपिक्स
2020 के ओलंपिक खेल 24 जुलाई से नौ अगस्त 2020 के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में होने थे. नई तारीख के अनुसार अब खेल टोक्यो में ही 2021 में होंगे, लेकिन उन्हें टोक्यो 2020 ही कहा जाएगा. यह पहली बार है जब ओलंपिक खेलों को आगे बढ़ाया गया है.
तस्वीर: Reuters/D. Ruvic
ग्रैंड स्लैम
टेनिस के चार बड़े कार्यक्रमों में से दो कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुए हैं. विंबलडन का आयोजन 29 जून से 12 जुलाई के बीच होना था, लेकिन अप्रैल में इसके रद्द होने की घोषणा कर दी गई. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है जब विंबलडन रद्द हुआ है. फ्रेंच ओपन का आयोजन 24 मई से सात जून तक होना था, लेकिन महामारी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था. अब इसका आयोजन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होना है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/R. Tang
फुटबॉल
टेनिस की तरह फुटबॉल जगत में भी लोकप्रिय मैचों पर कोविड-19 का असर पड़ा है. इंग्लिश प्रीमियर लीग को आठ अगस्त से आगे बढ़ा कर 12 सितंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया है. दूसरी प्रतियोगिताओं का भी यही हाल है. स्थानीय मैच अभी भी हो रहे हैं लेकिन अधिकांश जगहों पर स्टेडियम में दर्शकों का जाना मना है. क्रिकेट मैच भी बिना दर्शकों के ही हो रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Botterill
विज्ञान
मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारत के पहले मानवरहित अंतरिक्ष मिशन गगनयान की शुरुआत में कोरोना वायरस की असर से देर होने की संभावना है. मिशन के पहले चरण की शुरुआत दिसंबर 2020 के लिए ही निर्धारित थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद यह संभव ना हो पाए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Indian Space Research Organization
मनोरंजन
मनोरंजन जगत के कार्यक्रमों पर भी महामारी का असर पड़ा है. यूरोप की लोकप्रिय संगीत प्रतियोगिता यूरो विजन 2020 का आयोजन नीदरलैंड्स में मई में होना था. लेकिन इस साल इस प्रतियोगिता के 64 सालों के इतिहास में पहली बार इसे रद्द कर दिया गया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/ANP/K. van Weel
ब्यूटी पैजंट्स
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसी सौंदर्य प्रतियोगिताएं भी महामारी की भेट चढ़ गई हैं. जहां मिस वर्ल्ड और मिस इंटरनेशनल 2020 के लिए रद्द ही कर दी गई हैं, मिस एशिया पैसिफिक को अनिश्चितकाल काल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और मिस यूनिवर्स की अगली तारीख की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.