1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका: 'चीनी पुलिस स्टेशन' चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

१८ अप्रैल २०२३

अमेरिकी अभियोजकों ने चीन की सरकार से असहमति जताने वालों की निगरानी और उन्हें परेशान करने की कथित गतिविधियों के लिए 34 चीनी सुरक्षा अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं.

USA New York 2021 | Straße in Chinatown
तस्वीर: Spencer Platt/Getty Images

अमेरिकी अभियोजकों ने सोमवार को कहा कि कथित रूप से एक चीनी "गुप्त पुलिस स्टेशन" चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह केंद्र मैनहैटन के चाइनाटाउन इलाके में था.

इन दो लोगों पर अमेरिकी अधिकारियों को सूचित किए बिना चीन की सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करने की साजिश रचने और साथ ही न्याय में बाधा डालने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

ब्रुकलिन के शीर्ष संघीय अभियोजक ब्रियोन पीस ने कहा, "न्यूयॉर्क शहर के मध्य में एक गुप्त पुलिस स्टेशन स्थापित करने का यह मामला चीनी सरकार द्वारा हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता का घोर उल्लंघन है."

उन्होंने कहा, "हमें अपने महान शहर में एक गुप्त पुलिस थाने की न तो जरूरत है और न ही हम चाहते हैं."

चीनी प्रवासियों के खिलाफ दमन योजनाएं

अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक ने चीन के एक संदिग्ध भगोड़े को स्वदेश लौटने के लिए मनाने की कोशिश की. उस व्यक्ति ने प्रताड़ित किए जाने और धमकी दिए जाने की बात भी कही है.

अभियोजकों ने यह भी कहा कि चीनी सरकार ने कथित एजेंट को 2022 में कैलिफोर्निया निवासी का पता लगाने में मदद करने के लिए कहा, जिसे लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता माना जाता है.

अभियोजकों के मुताबिक दोनों गिरफ्तार लोगों ने एफबीआई के सामने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला कि वे जांच के दायरे में हैं, तो उन्होंने चीनी सरकार के साथ सभी संवाद डिलीट कर दिए.

सोमवार को ही अभियोजकों ने 34 चीनी सुरक्षा अधिकारियों को अमेरिका में रहने वाले असंतुष्टों की निगरानी और उत्पीड़न का अभियान चलाने के तरीके से संबंधित विभिन्न मामलों का आरोप लगाया.

ब्रुकलिन के शीर्ष संघीय अभियोजक ने कहा कि "उनपर न्यूयॉर्क शहर और अमेरिका में कहीं और रहने वाले चीनी प्रवासियों को निशाना बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय योजनाओं से संबंधित होने के आरोप लगे हैं."

विदेशों में चीन के ‘पुलिस थानों’ को लेकर चिंतित हैं मानवाधिकार संगठन

गुप्त निगरानी केंद्रों को लेकर एफबीआई चिंतित

इससे पहले संघीय अभियोजकों ने चीन और अन्य देशों के एक दर्जन से अधिक नागरिकों पर अमेरिका में रहने वाले असहमत लोगों के खिलाफ निगरानी और उत्पीड़न का अभियान चलाने का आरोप लगाया था.

नवंबर 2022 में एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने एक अमेरिकी सीनेट समिति को बताया कि वह अमेरिकी शहरों में गुप्त निगरानी केंद्रों की उपस्थिति के बारे में "बहुत चिंतित" थे. उन्होंने कहा कि बीजिंग ने गुप्त पुलिस की मौजूदगी स्थापित कर अमेरिका की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

अमेरिका एकमात्र ऐसा देश नहीं है जिसने अपने यहां पर अवैध चीनी पुलिस स्टेशनों की मौजूदगी की रिपोर्ट की है. पिछले साल के अंत में नीदरलैंड्स ने कहा कि उसने एम्स्टर्डम और रॉटरडैम में दो कथित चीनी कानून प्रवर्तन केंद्रों की जांच शुरू की थी.

पिछले साल ‘सेफगार्ड डिफेंडर्स' नाम के एक मानवाधिकार संगठन ने कुछ चीनी ‘सेवा केंद्रों' के बारे में खुलासा किया था. स्पेन स्थित इस संगठन ने सितंबर से अब तक दो रिपोर्ट प्रकाशित की हैं जिनमें कहा गया है कि चीन ने 53 देशों में 102 पुलिस थाने स्थापित कर लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 11 इटली में हैं.

एए/सीके (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें