अमेरिका के कानून मंत्री जेफ सेशंस ने संसद में झूठ बोलने से इनकार किया है. उन्होंने कहा था कि वे ट्रंप की चुनाव टीम में किसी को नहीं जानते जिसके रूस के साथ संपर्क रहे हों. उन्होंने कहा कि वे भूल गये थे.
जब आप सफर पर निकलते हैं तो कुछ बातें मानकर निकलते हैं. पर क्या वे सारी बातें सच होती हैं?
सच है या झूठ, जानिए
जब आप सफर पर निकलते हैं तो कुछ बातें मानकर निकलते हैं. पर क्या वे सारी बातें सच होती हैं? जानिए...
तस्वीर: picture alliance/dpa/B. Roessle
लास्ट मिनट डील सस्ती होती है?
नहीं. ऐसा तभी हो सकता है जब टूर ऑपरेटर्स गलती से ज्यादा रूम्स या टिकट बुक कर लें. और इसकी संभावना बहुत कम होती है.
तस्वीर: picture-alliance/DUMONT Bildarchiv
सोलेरियम टैन सनबर्न से बचाता है?
नहीं. सूरज की अल्ट्रवायलेट किरणों के सामने किसी टैन की नहीं चलती. इसलिए सनस्क्रीन खरीद लेना ही बेहतर होगा.
तस्वीर: picture alliance/dpa
प्लेन की पिछली सीट सबसे सेफ होती है?
नहीं. यह पता लगाना लगभग असंभव है कि सबसे सुरक्षित सीट कौन सी है. विमान हादसे इतने कम होते हैं कि किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. de Malglaive
सेल फोन से विमान की सुरक्षा को खतरा होता है?
हां और नहीं. असल में सेल फोन के सिगनल हमेशा नेटवर्क सर्च करते रहते हैं. इस वजह से पायलेट के कान में आवाज आती रहती है. और कोई खतरा नहीं होता.
तस्वीर: picture alliance / Arco Images GmbH
ऑक्सीजन मास्क में नशा होता है?
नहीं. ऐसा नहीं है कि ऑक्सीजन मास्क में कोई नशा होता है जो आपदा की स्थिति में आपको शांत रखेगा. इसमें ऑक्सजीन होती है जो सांस लेने में मदद करेगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Roessler
कम नींद से होता है जेट लैग?
नहीं. ऐसा टाइम जोन में ट्रैवल करने के कारण होता है क्योंकि शरीर टाइम बदलने के साथ एकदम ढाल नहीं पाता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/beyond
होटल रूम की कीमत नहीं बदलती?
नहीं. ये बदल सकती हैं. ये सप्लाई और डिमांड का खेल है. जितनी ज्यादा डिमांड होगी, कीमतें उतनी ज्यादा होती जाएंगी.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J.Kalaene
होटल में कमरा नंबर 13 नहीं होता?
हां. अक्सर होटल वाकई 13 नंबर नहीं देते कमरों को क्योंकि वे अंधविश्वासी मेहमानों को नाराज नहीं करना चाहते. कई बार विमानों में 13 नंबर सीट नहीं होती.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J.Kalaene
वेनिस में सबसे ज्यादा पुल हैं?
नहीं. वेनिस में 400 पुल हैं लेकिन जर्मनी के हैम्बर्ग के मुकाबले कुछ भी नहीं. हैम्बर्ग में 2500 पुल हैं.
तस्वीर: Imago/OceanPhoto
मृत सागर का पानी सबसे खारा है?
नहीं. जिबूती की झील में लवण की मात्रा 34 प्रतिशत होती है. म़त सागर के 28 प्रतिशत से ज्यादा. अंटार्कटिका में डॉन जुआन पोंड में 40 फीसदी है.
एलिजाबेथ यॉर्क फोन वार्टेनबुर्ग/वीके