पूर्व एफबीआई एजेंट की 'संभावित मौत' के लिए ईरान दोषी
१५ दिसम्बर २०२०अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने औपचारिक रूप से 14 दिसंबर को पूर्व एफबीआई एजेंट बॉब लेविंसन की मौत के लिए ईरान को दोषी ठहराया. बॉब लेविंसन 13 साल पहले अचानक लापता हो गए थे, तब से उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली और माना जाता है कि वे जीवित नहीं हैं.
अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक लेविंसन का कथित रूप से दो ईरानी खुफिया अधिकारियों ने अपहरण कर लिया था. अमेरिकी प्रशासन ने दोनों अधिकारियों के नामों की सार्वजनिक रूप से घोषणा की है और उन पर प्रतिबंध लगाए हैं. वित्त मंत्री स्टीवन म्यूचिन ने एक बयान में कहा, "ईरान में बॉब लेविंसन का अपहरण ईरानी शासन के अन्यायपूर्ण कृत्यों के समर्थन का एक अपमानजनक उदाहरण है." उन्होंने कहा, "अमेरिका हमेशा अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लेविंसन के अपहरण और संभावित मौत में भूमिका निभाने वालों का आक्रामक रूप से पीछा करना जारी रखेगा."
जिन दो ईरानी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की गई है, वे हैं मोहम्मद बसिरी और अहमद खजई. प्रतिबंध के मुताबिक अमेरिका में उनकी सभी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. यह प्रतिबंध ईरान के बाहर इन दोनों अधिकारियों के वित्तीय लेनदेन और आवाजाही को भी सीमित करेगा.
क्या हुआ लेविंसन को?
बॉब लेविंसन 9 मार्च 2007 को लापता हो गए थे. अपने लापता होने से कुछ समय पहले वे ईरानी द्वीप किश पर एक स्रोत से मिलने वाले थे. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि बॉब लेविंसन की कुछ समय पहले मृत्यु हो सकती है. लेकिन उस समय कोई विवरण जारी नहीं किया गया था.
अब जब अमेरिकी सरकार ने ईरान को उनके अपहरण और संभावित मौत के लिए दोषी ठहराया है, तो लेविंसन के परिवार ने सरकार को धन्यवाद देते हुए एक बयान जारी किया है. परिवार ने कहा कि यह "उनके लिए न्याय की दिशा में एक पहला कदम है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण कदम है."
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के साथ परमाणु समझौते से हटने के बाद से ईरान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा चुके हैं और यह कदम उस श्रृंखला का ही हिस्सा है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पांच अन्य विश्व शक्तियों के साथ, ईरान के साथ शांति और बेहतर संबंध बनाने के लिए एक परमाणु समझौता किया था लेकिन ट्रंप ने उस समझौते को तोड़ दिया था.
एए/ओएसजे (एएफपी, एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore