अमेरिकी कंपनियों को चीन में नहीं दिखा 'स्वागत भाव'
२० जनवरी २०१७
कई अमेरिकी कंपनियों को चीन में कामकाज के लिए बहुत अच्छा माहौल नहीं मिल रहा है. कई कंपनियों ने तो अपना कामकाज दूसरे देशों में स्थानांतरित कर दिया है. यह पता चला है चीन में 'अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स' की ताजा रिपोर्ट से.