1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

बच्चों के अस्पताल पर रूसी हमले की हर ओर निंदा

१० मार्च २०२२

यूक्रेन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मारीउपोल शहर में बच्चों के एक अस्पताल की इमारत में मलबा दिख रहा है. अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस ने इस अस्पताल पर हवाई हमले किए.

मारिउपोल के अस्पताल से घायल महिला को ले जाते सुरक्षाकर्मी
मारिउपोल के अस्पताल से घायल महिला को ले जाते सुरक्षाकर्मीतस्वीर: Evgeniy Maloletka/AP/picture alliance

अमेरिका ने यूक्रेन में बच्चों के एक अस्पताल रूस द्वारा हमला किए जाने की कड़ी निंदा की है. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि मारिउपोल शहर के बच्चों के अस्पताल पर हवाई हमला किया गया, जिसमें एक ऐसी महिला घायल हो गई जो बच्चे को जन्म दे रही थी.

यूक्रेनी नेताओं के मुताबिक यह हमला युद्धविराम के बावजूद हुआ. उधर रूस का कहना है कि यूक्रेन की सेना ने मरीजों समेत सभी आम नागरिकों को अस्पताल से निकालकर दूसरी जगह पहुंचा दिया था और इस इमारत में मोर्चेबंदी कर रखी थी.

रूस ने पश्चिमी देशों को दी प्रतिबंधों की चेतावनी, कहा तकलीफ होगी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक सवाल के जवाब में रूसी सरकार के प्रवक्ता दमित्री पेश्कोव ने कहा, "रूसी फौजें नागरिक ठिकानों पर हमला नहीं करतीं.”

उधर यूक्रेन के विदेश मंत्रलाय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें एक अस्पताल की इमारत देखी जा सकती है. इस वीडियो में तीन मंजिला इमारत के प्रांगण में मलबा पड़ा है, खिड़कियां टूटी हुई हैं और एक बड़ा सा गड्ढा दिखाई दे रहा है.

डोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने दावा किया कि अस्पताल पर हमले में 17 लोग घायल हो गए. शहर की काउंसिल का कहना है कि इमारत पर कई बार हवाई हमले किए गए.

हमले की निंदा

अमेरिका ने इस हमले को वहशियाना बताया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, "एक संप्रभु देश के आम नागरिकों पर इस तरह फौज का वहशियाना इस्तेमाल देखना भयावह है.”

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसकी मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था स्थिति की निगरानी कर रही है और मारीउपोल में हताहत लोगों की संख्या की पुष्टि की जा रही है. संस्था की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने कहा, "यह घटना हमारी उन चिंताओं को और बढ़ाती है कि आबादी वाले इलाकों में हथियारों को बिना सोचे समझे प्रयोग हो रहा है और कई ऐसे क्षेत्रों में नागरिक फंसे हुए हैं, जहां लड़ाई जारी है.”

मारीउपोल शहर में करीब दो लाख आम नागरिक हैं, जो शहर से पलायन करना चाहते हैं. आम नागरिकों को सुरक्षित निकलने का रास्ता देने के लिए युद्ध विराम लागू किया गया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को बतया था कि 7,000 नागरिक ही निकल पाए थे.

जर्मनी में रूसी लोगों के साथ बदसलूकी हो रही है

यूक्रेन ने रूस पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर लिखा, "बमबारी लगातार जारी है.”

मैक्सर कंपनी द्वारा जारी की गईं उपग्रह से खींची तस्वीरों में मारीउपोल के घरों, रिहायशी इमारतों, दुकानों और बाजारों में मलबा फैला देखा जा सकता है. रूस ने युद्ध विराम की विफलता के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है.

बढ़ते शरणार्थी

बच्चों के लिए काम करने वाली यूएन की संस्था यूनिसेफ ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन से जो बीस लाख लोग भागे हैं उनमें से दस लाख से ज्यादा बच्चे हैं. यूनिसेफ ने बताया कि अब तक 37 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 50 घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक वरिष्ठ सहयोगी के हवाले से इंटरफैक्स यूक्रेन एजेंसी ने कहा है कि मानवीय गलियारों के जरिए लगभग 48,000 यूक्रेनी निकाले गए हैं. अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस ने कहा है कि पूरे यूक्रेन में घरों को मलबे में बदल दिया गया है. संस्था ने कहा, "लाखों लोग बिना खाना, पानी, हीटिंग, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं के बिना हैं.”

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें