1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादचीन

पेलोसी के बाद अब पांच अमेरिकी सांसद ताइवान पहुंचे

१५ अगस्त २०२२

नैंसी पेलोसी के दौरे और चीन के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास के बाद पांच अमेरिकी सांसद, ताइवान पहुंचे हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के इस दौरे से बिफरे चीन ने फिर सैन्य अभ्यास शुरू किया.

ताइपे पहुंचे पांच अमेरिकी सांसद
तस्वीर: Taiwan Ministry of Foreign Affairs/AP Photo/picture alliance

यूएस हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को अभी दो हफ्ते भी नहीं गुजरे कि पांच सांसदों वाला अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ताइपे पहुंच गया. 15 अगस्त को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने ताइवान सरकार को पूरा समर्थन देने का वादा दिया. चीन "वन चाइना पॉलिसी" के तहत ताइवान को संप्रभु देश मानने के बजाए अपना हिस्सा कहता है.

प्रतिनिधि मंडल में अमेरिका की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों, डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन के नेता शामिल हैं. इसकी अगुवाई मैसाच्युसेट्स के डेमोक्रैट सांसद ईड मार्की कर रहे हैं. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ताइवान के सरकारी और निजी क्षेत्र के अहम लोगों से मुलाकात करेगा. माना जा रहा है कि इस दौरान ताइवान की खाड़ी में बढ़ते तनाव को कम करने, निवेश बढ़ाने और सेमीकंडक्टर्स की ग्लोबल सप्लाई को सुनिश्चित करने पर बातचीत होगी.

अमेरिकी सांसदों के इस दौरे से नाराज चीन ने ताइवान के चारों तरफ फिर से सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. इससे पहले नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के कारण चीन ने अब तक सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था. पहले सैन्य अभ्यास के दौरान ताइवान को चारों तरफ से घेरकर मिलिट्री ड्रिल की गई थी.

चीन ने दिया अमेरिका को जासूसी को सुनहरा मौका

ताइवान के विदेश उप मंत्री आलेक्जेंडर ताह-रे के साथ अमेरिकी सांसद ईड मार्की (बाएं)तस्वीर: Taiwan Ministry of Foreign Affairs/AP Photo/picture alliance

अमेरिकी सांसदों के दौरे की अहमियत

नैंसी पेलोसी के दौरे से भड़के चीन ने सैन्य अभ्यास के दौरान लाइव मिसाइलें दागीं. उसके कई लड़ाकू विमान ताइवान के एयरस्पेस में भी दाखिल हुए. बीजिंग ने युद्धपोतों का भी इस्तेमाल किया. इसके बावजूद पांच अमेरिकी सांसदों को यह दो दिवसीय दौरा बड़ा अहम माना जा रहा है. ताइवान और अमेरिका दोनों ने इस दौरे का पहले एलान नहीं किया था. खास बात यह भी है कि अमेरिकी प्रतिनिधि विशेष सरकारी विमान से ताइवान पहुंचे हैं.

ताइवानी राष्ट्रपति त्साई के कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, "खासतौर पर एक ऐसे समय में जब चीन सैन्य अभ्यास के जरिए लगातार ताइवान की खाड़ी और इस इलाके में तनाव बढ़ा रहा है, मार्की की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल का ताइवान दौरा ताइवान के प्रति अमेरिकी संसद के दृढ़ समर्थन को दर्शाता है."

चीन, अमेरिकी नेताओं के ताइवान दौरे को अलग ताइवान राष्ट्र के समर्थन की तरह देखता है. उसे अमेरिकी नेताओं के ताइवान दौरे में एक साजिश नजर आती है.

ताइवान के चारों तरफ सैन्य अभ्यास जारी रखेगा चीन

एयरपोर्ट पर अमेरिकी सांसदों का स्वागत करते ताइवानी अधिकारीतस्वीर: Taiwan Ministry of Foreign Affairs/AP Photo/picture alliance

पश्चिमी नेताओं के बढ़ते ताइवान दौरे

ताइपे पहुंचे प्रतिनिधियों में रिपब्लिकन पार्टी की अमाता कोलमैन, अमेरिकी समोआ के एक प्रतिनिधि और कैलिफोर्निया व वर्जीनिया के सांसद शामिल हैं. अमेरिकी नेता बीच बीच में ताइवान जाते रहे हैं. लेकिन डॉनल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के कार्यकाल में इन दौरों की संख्या काफी बढ़ चुकी है.

हाल के कुछ बरसों में यूरोप और पश्चिमी देशों के अन्य साझेदार देशों के नेता भी ताइवान के काफी चक्कर लगाने लगे हैं. शी जिनपिंग के कार्यकाल में चीन एक आक्रामक रुख अपना रहा है. इन दौरों को शी की इस नीति का जवाब माना जा रहा है. 2013 में शी के राष्ट्रपति बनने के बाद से चीन और उसके कई पड़ोसी देशों के संबंध खराब हुए हैं. पश्चिमी देश चीन पर सेना और कर्ज के सहारे विस्तारवादी नीतियां अपनाने के आरोप लगा रहे हैं.

पेलोसी: ताइवान को अलग-थलग करने की इजाजत नहीं देगा अमेरिका

चीन की कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिकी सांसदों के इस दौरे पर चीन की सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने ताइवान को घेरकर फिर से नया सैन्य अभ्यास शुरू कर कर दिया है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुताबिक ताइवान और अमेरिका, राजनीतिक चालबाजी करते हुए ताइवान की खाड़ी और उसके आस पास के इलाके की स्थिरता कमजोर कर रहे हैं.

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने अमेरिकी सांसदों को "मौकापरस्त" कहते हुए एक संपादकीय छापा है. एडिटोरियल में कहा गया है, "ताइवान के सवाल पर आग से खेल रहे अमेरिकी नेताओं को अपना तमन्ना त्याग देनी चाहिए." संपादकीय में आगे कहा गया, "जब बात चीन की बुनियादी हितों पर आती है तो समझौते या रियायत के लिए कोई जगह नहीं बचती है."

वॉशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने भी अमेरिका से अपील की है कि वह "एक चीन नीति" का सम्मान करे.

ओएसजे/एनआर (एएफपी, डीपीए, एपी)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें