1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने कहा ताइवान को जल्द हथियार भेजना जरूरी

१४ जुलाई २०२३

चीन ताइवान के नजदीक संयुक्त सैन्य अभ्यास करके अपनी ताकत की धौंस दिखा रहा है तो अमेरिका ने ताइवान को जल्दी हथियारों से लैस करने पर बल दिया है.

चीन ताइवान पर अपना दावा करता है और अमेरिका के दखल पर लगातार आपत्ति जताता रहा है
चीन ताइवान पर अपना दावा करता है और अमेरिका के दखल पर लगातार आपत्ति जताता रहा हैतस्वीर: Dado Ruvic/REUTERS

अमेरिका में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिली ने अपनी टोक्यो यात्रा के दौरान यह बात कही. ताइवान की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए मिली ने कहा, "जिस गति से अमेरिका और उसके साथी देश ताइवान की ताकत को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, मेरे ख्याल से आने वाले सालों में उसमें तेजी लाने की जरूरत होगी. ताइवान की सैन्य ताकत बढ़ाना अहम है." अमेरिका, ताइवान को हथियार देने वाला सबसे प्रमुख देश है. चीन ताइवान पर अपना दावा करता है और अमेरिका की इस भूमिका पर लगातार आपत्ति जताता रहा है.

जनरल माइक मिली ने ताइवान की ताकत बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया हैतस्वीर: Jose Luis Magana/AP/picture alliance

पांच साल तक ताइवान के साथ खड़ा रहेगा पैराग्वे

ताकत दिखाता चीन

इस हफ्ते चीन की सेना ने ताइवान के नजदीक समंदर में संयुक्त अभ्यास किया. पिछले तीन सालों से चीन लगातार इस तरह की गतिविधियां कर रहा हैं ताकि ताइवान और उसके साथ खड़े देशों चेतावनी दे सके.

मंगलवार से चीन ने दर्जनों लड़ाकू विमान और ड्रोन सहित दूसरे बम बरसाने वाले विमान भी ताइवान की सीमाओं के भीतर भेजे हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इनमें से कुछ जहाजों ने बाशी चैनल को पार किया जो ताइवान को फिलीपींस से अलग करता है. ताइवान ने चीन की हरकतों को उत्पीड़न बताया है.

एसबी/ओएसजे (रॉयटर्स)

टकराने से बचे अमेरिकी और चीनी युद्धपोत

02:37

This browser does not support the video element.

 

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें