अमेरिका में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी
१६ मई २०२२अधिकारियों ने कहा है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लगुना वुड्स के एक चर्च में कई लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिनेवा प्रेज्बटीरीयन चर्च में हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के मुताबिक रविवार दोपहर दक्षिणी कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में लगुना वुड्स शहर में एल टोरो रोड के चर्च में शूटिंग हुई. विभाग ने बयान में कहा कि सभी पीड़ित वयस्क हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस विभाग ने कहा कि उसने अपराध स्थल पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था और दो हथियार बरामद किए थे, जिनका संभवतया घटना में इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस ने कहा कि चर्च में मौजूद लोगों ने बंदूकधारी को पकड़ लिया और उसके पैरों को एक एक्सटेंशन कॉर्ड से बांध दिया. ऑरेंज काउंटी के डिप्टी शेरिफ जेफ हैलॉक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "चर्च जाने वालों के उस समूह ने संदिग्ध को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने में असाधारण वीरता और बहादुरी का प्रदर्शन किया. उन्होंने निस्संदेह अतिरिक्त चोटों और मौतों को रोका."
अमेरिका: 2020 में इरादतन हत्याओं में करीब 30 फीसदी की वृद्धि
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध एक एशियाई व्यक्ति है जिसके बारे में माना जाता है कि उसकी उम्र 60 वर्ष है. हालांकि गोलीबारी के पीछे के मकसद का तुरंत पता नहीं चल पाया है. शेरिफ के प्रवक्ता कैरी ब्राउन ने मीडिया को बताया कि घटना के समय चर्च में अधिकांश लोग ताइवानी मूल के थे.
बढ़ते अपराधों से परेशान न्यूयॉर्क के सबवे स्टेशन में गोलीबारी, 17 घायल
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम के कार्यालय ने गोलीबारी के बाद ट्वीट किया कि वह घटना की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
इस घटना के पहले शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो के एक सुपरमार्केट में एक 18 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित रूप से फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे. हमलावर की उम्र 18 साल बताई जा रही है और पुलिस ने इस घटना का वर्णन "नस्लीय रूप से प्रेरित एक जघन्य अपराध" के रूप में किया है. बाद में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस हमले में मरने वाले अधिकांश अश्वेत थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी 17 मई को बफेलो का दौरा करेंगे और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करेंगे.
एए/वीके (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)