1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना वायरस टास्क फोर्स को बंद करेगा अमेरिका

६ मई २०२०

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में मची तबाही के बीच राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अब देश को खोलने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रंप के मुताबिक अमेरिका कोरोना से जंग में अगले चरण में पहुंच चुका है.

USA Donald Trump in Charlotte, North Carolina
तस्वीर: Reuters/C. Barria

कोरोना वायरस महामारी के बाद बनी टास्क फोर्स को व्हाइट हाउस बंद करने जा रहा है. व्हाइट हाउस का अगला ध्यान देश की ठप पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को दोबारा पटरी पर लौटाना है. अमेरिका में कोराना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था करीब-करीब ठप हो गई है. ट्रंप ने कोरोना वायरस टास्क फोर्स के बंद करने की योजना की पुष्टि करते हुए कहा, "माइक पेंस और टास्क फोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है." कोरोना वायरस टास्क फोर्स का नेतृत्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस कर रहे थे. ट्रंप के बयान के पहले माइक पेंस ने भी योजना के बारे में पत्रकारों से इस बारे में बात की थी.

ट्रंप ने मंगलवार को एरिजोना में मास्क फैक्ट्री का दौरा किया लेकिन उन्होंने खुद इस दौरान मास्क नहीं पहना. वॉशिंगटन के बाहर उन्होंने उस राज्य का असामान्य दौरा किया जिसे वह नवंबर महीने में होने वाले चुनाव में जीतना चाहते हैं.  एरिजोना में एन95 मास्क बनाने वाली हनीवेल फैक्ट्री के दौरे के दौरान ट्रंप ने सुरक्षा के लिए चश्मा तो लगाया था लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहना. यह फैक्ट्री स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क बनाने का काम कर रही है. मास्क की कमी के बाद इस फैक्ट्री में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू हुआ था.

फैक्ट्री दौरे के दौरान ट्रंप ने साथ ही देश को दोबारा खोलने की बात कही, उन्होंने कहा, "हम अगले पांच साल के लिए देश को बंद नहीं कर सकते. क्या कुछ लोग प्रभावित होंगे? हां. क्या कुछ लोग बहुत बुरी तरह से प्रभावित होंगे? हां. लेकिन हमें देश को खोलना ही होगा." उन्होंने कहा कि वह अब अलग तरीके से देख रहे हैं जिसमें सुरक्षा के साथ देश को खोला जाएगा. उन्होंने इसके लिए दूसरे समूह का जिक्र किया, उन्होंने कहा कोरोना वायरस टास्क फोर्स की जगह अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने वाले समूह का गठन होगा. हाल के दिनों में व्हाइट हाउस की टास्क फोर्स कम ही नजर आ रही थी. टास्क फोर्स की बैठक पिछले सोमवार और शनिवार को नहीं हुई थी.

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे घोषणा कर रहे हैं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में "मिशन पूरा हुआ", ट्रंप ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं. मिशन तभी पूरा होगा जब ये सब कुछ समाप्त होगा." कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में  70,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा दुनिया में सबसे अधिक अमेरिका में ही है.

एए/सीके (डीपीए, रॉयटर्स,एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें