1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

डॉनल्ड और मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव

२ अक्टूबर २०२०

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर कहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे और प्रथम महिला तत्काल क्वारंटीन प्रक्रिया में चले गए हैं.

USA Washington Donald Trump und Melania
तस्वीर: Andrew Caballerro-Reynolds/AFP/Getty Images

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं जिसके बाद ट्रंप दंपति ने भी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ट्रंप ने कहा कि वे और उनकी पत्नी क्वारंटीन में जा रहे हैं और इससे साथ में पार पा लेंगे.

शुक्रवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वे "स्वास्थ्य लाभ" की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर रहे हैं. ट्रंप से पहले उनकी वरिष्ठ सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. हिक्स, ट्रंप की वरिष्ठ और भरोसेमंद सलाहकार हैं. गुरुवार को हिक्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हिक्स नियमित रूप से ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन में यात्रा करती हैं और पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए क्लीवलैंड, ओहियो साथ गईं थी. इसके अलावा हिक्स ने बुधवार को मिनसोटा में हुई रैली के लिए भी साथ सफर किया था. गुरुवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि होप हिक्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ट्रंप ने साथ ही कहा था कि वे और मेलानिया भी क्वारंटीन हो गए हैं. 

ट्रंप की नियमित तौर पर कोरोना जांच होती रही है, उन्होंने हाल के हफ्तों में देश भर में कई दौरे किए हैं. 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्होंने कई रैलियां की हैं, इन रैलियों में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते रहे हैं. हालांकि सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकारों ने बड़ी रैलियों को लेकर चेतावनी भी जारी की थी. 

ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार होप हिक्स.तस्वीर: Reuters/C. Barria

व्हाइट हाउस में रोजाना कोरोना जांच
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राष्ट्रपति को दूर रखने के लिए कदम उठाए जाते रहे हैं. ट्रंप के कई करीबियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस ट्रंप के बेहद करीब रहने वाले अधिकारियों और वरिष्ठ सलाहकारों की रोजाना कोरोना जांच कराने लगा. उप राष्ट्रपति माइक पेंस के करीब रहने वाले लोगों की भी रोज जांच होती है और इसमें पत्रकार भी शामिल हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने कहा, "राष्ट्रपति अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं."
वायरस के कारण सिर्फ अमेरिका में ही दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और देश में 72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
महामारी के प्रति ट्रंप की प्रतिक्रिया को लेकर आलोचना हो चुकी है, इसमें खतरे को कम कर आंकना और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करने से इनकार करना शामिल है-जिसमें मास्क नहीं पहनना भी है.

एए/सीके (एपी,एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें