1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या जर्मनी से अमेरिकी सैनिक घटाने का फैसला बदलेंगे ट्रंप

२४ जून २०२०

कई रिपब्लिकन सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे जर्मनी में तैनात अपने सैनिकों की तादाद कम करने के निर्णय पर एक बार फिर विचार करें. वे रूस की आक्रामकता का सामना करने के लिए इसे अहम मानते हैं.

जनवरी 2020 में अमेरिकी सैन्य टुकड़ियों के साथ जर्मनी में हुए एक संयुक्त सैन्य अभ्यास की तस्वीरें.
जनवरी 2020 में अमेरिकी सैन्य टुकड़ियों के साथ जर्मनी में हुए एक संयुक्त सैन्य अभ्यास की तस्वीरें. तस्वीर: picture-alliance/Nat. Guard/Cover Images

अमेरिका के कुछ रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि जर्मनी में अमेरिकी सेना की मजबूत उपस्थिति इस इलाके में नाटो की रीढ़ की तरह है. उनका मानना है कि रूस के किसी भी आक्रामक कदम का सामना करने में यह सेनाएं नाटो की ओर से काम आएंगी. कुछ ही हफ्ते पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने जर्मनी से अपने 9,500 सैनिकों को वापस बुलाए जाने की घोषणा की थी.

ट्रंप क्यों घटाना चाहते हैं संख्या

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने जर्मनी पर आरोप लगाया था कि उसकी तरफ से ‘नाटो' यानि नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन को ठीक से और पर्याप्त आर्थिक भुगतान नहीं किया जा रहा है. ट्रंप ने ऐलान किया कि अगर जल्दी से जल्दी जर्मनी इसे नहीं सुधारता तो वह अपनी योजना को अमल में ला देंगे.

जून की शुरुआत में ही ट्रंप ने घोषणा कर दी थी कि वह अब जर्मनी में केवल 25,000 अमेरिकी सैनिक ही रखेगें. इसका मतलब पहले के मुकाबले यहां से 9,500 अमेरिकी सैनिक कम किए जाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि जर्मनी व्यापारिक मोर्चे पर अमेरिका का करीबी होने का फायदा उठाता आया है.

क्या ट्रंप के फैसले के साथ है अमेरिकी संसद

अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के छह सांसदों ने सदन में विदेशी मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य के नेतृत्व में एक पत्र सौंपा है. वरिष्ठ रिपब्लिकन सांसद माइकल कैक्कॉल ने पत्र में लिखा है कि अमेरिकी सेना का जर्मनी में होना केवल यूरोप में ही नहीं बल्कि मध्य-पूर्व और अफ्रीकी देशों तक में अमेरिका के रणनीतिक हितों की रक्षा करता है.

अमेरिका के टल्सा में आयोजित अपनी चुनावी रैली में हिस्सा लेते ट्रंप.तस्वीर: Reuters/L. Millis

पत्र में चिंता जताई गई है कि इन क्षेत्रों में रूस और चीन की ओर से अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों के चलते अमेरिका के लिए वहां मजबूती से रहना और जरूरी हो जाता है. इसके अलावा सांसदों ने कहा कि अमेरिकी के सबसे करीबी व्यापारिक साझेदारों में से एक जर्मनी के साथ ऐसा करना कड़ी फटकार जैसा लगेगा.

जबसे ट्रंप ने सेना घटाने की घोषणा की है तबसे ही ना केवल विपक्षी डेमोक्रैट बल्कि उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के तमाम नेता इस पर नाराजगी जताते आए हैं. सांसदों की इस चिट्ठी में कहा गया है कि "इस समय ऐसा कोई भी कदम उठाना सही नहीं होगा जिससे पुतिन प्रशासन को नाटो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने का मौका मिल जाए. या फिर ऐसा हो कि हमारे नाटो सहयोगी और साझेदार ही सबकी सुरक्षा करने को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता पर ही शक करने लगें." समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि उसने सांसदों के इस पत्र की प्रति खुद देखी है और उसी आधार पर यह सारी जानकारी छापी है.

आरपी/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें