अमेरिका ने पिछले दिनों पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी थी. इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने सवाल उठाया था. इसके जवाब में अब अमेरिका ने अपनी सफाई दी है.
विज्ञापन
सितंबर के शुरूआत में बाइडेन प्रशासन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी थी. अमेरिका ने पाकिस्तान को पैकेज देते हुए तर्क दिया था कि यह आतंकवाद से लड़ने में देश की मदद करेगा. हालांकि, भारतीय विदेश मंत्री ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को लेकर दोनों में से किसी को कोई लाभ नहीं हुआ है.
रविवार को वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी सुमदाय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा था, "हर कोई जानता है कि एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल कहां और किसके लिए किया जाता है." जयशंकर ने कहा, "आप इस तरह की बातें कहकर किसी को बेवकूफ नहीं बना सकते."
अमेरिका को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के लिए पैकेज पर भारतीय विदेश मंत्री के सवाल उठाने के बाद अमेरिका को भी सामने आकर सफाई देनी पड़ी है. बाइडेन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के संबंध भारत और पाकिस्तान के साथ अलग-अलग तरह के हैं और दोनों अमेरिका के साझीदार हैं.
विज्ञापन
भारत-पाक परमाणु ताकत की तुलना
भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश और पड़ोसी हैं जिनके बीच तनाव हमेशा विवाद के स्तर पर बना रहा है. दोनों की परमाणु ताकत की एक तुलना...
तस्वीर: Zuma/picture alliance
किसके पास कितने हथियार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक भारत के पास 90-110 परमाणु हथियार होने की संभावना है जबकि माना जाता है कि पाकिस्तान के पास 100-120 हथियार हैं.
तस्वीर: Inter Services Public Relations/AA/picture alliance
मिसाइलें - पाकिस्तान
अमेरिकी संस्था आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के मुताबिक पाकिस्तान के पास कम से कम चार कम दूरी की और दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इसके अलावा कई और मिसाइलें निर्माणाधीन हैं जिनमें अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें (आईसीबीएम) भी हैं जो 7,000 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं.
तस्वीर: ISPR HO/epa/dpa/picture-alliance
मिसाइलें – भारत
भारत भी दो अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें बना रहा है. एसीए के मुताबिक उसके पास एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जो 3,000 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. साथ ही भारत के पास कम और मध्यम दूरी की और कई मिसाइलें हैं जो परमाणु हथियार दाग सकती हैं.
तस्वीर: Manish Swarup/AP/picture alliance
क्रूज मिसाइल
भारत के पास जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भी है, जो रूस के सहयोग से बनाई गई है. यह 300-500 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
तस्वीर: Indian Press Information Bureau/handout/epa/dpa/picture alliance
पनडुब्बी
पाकिस्तान के पास कोई परमाणु पनडुब्बी नहीं है जबकि भारत के पास एक परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी है जो जमीन, हवा और समुद्र कहीं भी परमाणु हथियार दाग सकती है.
तस्वीर: Zuma/picture alliance
5 तस्वीरें1 | 5
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से, "हम भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों को एक नजरिए से नहीं देखते हैं. ये दोनों हमारे साझीदार हैं. अलग-अलग बिंदुओं पर दोनों ही हमारे पार्टनर हैं."
प्राइस ने आगे कहा, "हम दोनों देशों को सहयोगियों के तौर पर देखते हैं और कई मामलों में साझा सिद्धांत हैं. भारत के साथ हमारे संबंध अपने आप में अलग है और पाकिस्तान के साथ हमारा रिश्ता अलग है."
एक और सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा, "हम यह देखने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहते हैं कि इन पड़ोसियों (भारत-पाकिस्तान) के एक-दूसरे के साथ संबंध यथासंभव रचनात्मक हों. इसलिए यह एक और जोर देने वाला मुद्दा है."
जयशंकर से पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पाकिस्तान को एफ-16 के लिए मदद के लिए चिंता जता चुके हैं. दो हफ्ते पहले उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से इस मामले पर बातचीत की थी. राजनाथ ने ऑस्टिन से फोन पर बात करते हुए भारत की ओर से चिंता जाहिर की थी.
राजनाथ ने बातचीत के बाद ट्विटर पर लिखा था, "पाकिस्तान को एफ-16 विमानों के बेड़े के लिए पैकेज देने के लिए अमेरिका के हालिया फैसले पर भारत की ओर से चिंता प्रकट की."
राजनाथ ने साथ ही ऑस्टिन के साथ बातचीत को लेकर कहा था, "हमने रणनीतिक हितों और विस्तृत रक्षा व सुरक्षा सहयोग के बढ़ते तालमेल पर चर्चा की."
भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश और पड़ोसी हैं जिनके बीच तनाव हमेशा बना रहता है. कश्मीर को लेकर दशकों पुराना विवाद दोनों के बीच जारी है और मोदी सरकार के आने के बाद से ही द्विपक्षीय संबंधों में कोई प्रगति नहीं हुई है. भारत पाकिस्तान पर कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने और घाटी में घुसपैठ कराने का आरोप लगाता रहा है.
सबसे शक्तिशाली देश
सक्रिय सैन्य शक्ति के विभिन्न मानकों जैसे सैनिकों की संख्या, कुदरती संसाधन, एयरपोर्ट और बजट आदि पर परखने के बाद थिंक टैंक 'ग्लोबल फायर पावर' ने सबसे शक्तिशाली देशों की सूची बनाई है. टॉप 10 देश हैं...
तस्वीर: Eraldo Peres/AP/picture alliance
सबसे शक्तिशाली है अमेरिका
अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. उसका रक्षा बजट 801 अरब डॉलर का है. उसके पास करीब 14 लाख से ज्यादा सैनिक हैं, जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है.
तस्वीर: U.S. Army/ZUMA Press Wire Service/picture alliance
रूस
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सैन्य ताकत रूस के पास 10 लाख से ज्यादा सैनिकों की जमात है. उसके पास हथियारों का विशाल जखीरा है.
तस्वीर: Sefa Karacan/AA/picture alliance
चीन
चीन को सैन्य शक्ति के रूप में तीसरे नंबर पर रखा गया है. उसकी सेना दुनिया में सबसे बड़ी है. चीन के पास लगभग 22 लाख सक्रिय सैनिक हैं.
तस्वीर: Yang Pan/Xinhua/picture alliance
भारत
कुल सैन्य शक्ति में भारत चीन से थोड़ा ही पीछे माना गया है. चौथे नंबर की शक्ति भारत के पास परमाणु हथियारों का भी फायदा है.
जापान के पास सैनिकों की संख्या भले ही ज्यादा ना हो लेकिन वह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, अपनी तकनीक और हथियारों के बल पर. उसके पास एक हजार के करीब तो लड़ाकू विमान हैं. 2021 में उसका रक्षा बजट दुनिया में छठा सबसे बड़ा था.
तस्वीर: The Yomiuri Shimbun/AP/picture alliance
दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया से युद्ध का खतरा झेलना वाला दक्षिण कोरिया भी बड़ी सैन्य शक्ति के रूप में तैयार है. उसके पास करीब छह लाख सक्रिय जवान हैं, जो दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी सेना बनाते हैं.
तस्वीर: Kim Jae-Hwan/AFP
फ्रांस
फ्रांस हथियारों के निर्माण में सबसे बड़े देशों में से एक फ्रांस के आधुनिक हथियार उसे सातवीं सबसे बड़ी शक्ति बनाते हैं.
तस्वीर: abaca/picture alliance
ब्रिटेन
रक्षा बजट के मामले में टॉप 5 देशों में शामिल ब्रिटेन की सेना दुनिया की सबसे पुरानी सेनाओं में से एक है. हालांकि उसके पास सक्रिय जवानों की बहुत बड़ी संख्या नहीं है लेकिन परमाणु और अन्य आधुनिक हथियार उसे ताकत देते हैं.
तस्वीर: Andrew Matthews/PA Images/imago images
पाकिस्तान
भारत का पड़ोसी और प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान नौवें नंबर पर है. उसके पास भी परमाणु हथियार हैं जो उसे शक्तिशाली देशों में शामिल करते हैं.
तस्वीर: Anjum Naveed/AP/picture alliance
ब्राजील
ब्राजील दुनिया का दसवां सबसे ताकतवर देश माना गया है. उसके पास चार लाख से कम सक्रिय सैनिक हैं और विदेशों से खरीदे व घरेलू स्तर पर बनाए गए उसके ताकतवर हथियार उसकी ताकत हैं.