1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने इटली को लौटाई चोरी हुई प्राचीन कलाकृतियां

१४ अगस्त २०२३

इटली से 90 के दशक में चोरी हुई कलाकृतियों को अमेरिका में बेचा गया. पुलिस जांच के बाद अमेरिका ने ऐतिहासिक वस्तुओं का लौटाने का फैसला लिया. इनमें से कई वस्तु 3 हजार साल पुरानी भी हैं.

इतालवी कलाकृतियां
न्यूयॉर्क ने एक बिलियन से ज्यादा कीमत की चुराई हुई कला इटली को लौटाई थी.तस्वीर: CARABINIERI/REUTERS

अमेरिका ने 250 से ज्यादा चोरी की कलाकृतियां इटली को लौटा दी हैं. इन कलाकृतियों की वापसी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सुरक्षा में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कोशिश के लिए साझा कदम माना जा रहा है.  जून में लंदन में ऐसी कलाकृतियों का पता चला था जिन्हें इटली से चोरी किया गया था.

दरअसल, इटली की पुलिस ने जांच में पाया कि ये कलाकृतियां चोरी की हैं जिन्हें अमेरिका के म्यूजियम और निजी संग्राहकों को बेचा गया.  ये चोरियां 1990 के दशक में हुई थीं. जिसमें बर्तन, पेंटिंग और मूर्तियां शामिल हैं. इनमें से कई वस्तुएं 3000 साल पुरानी और कई मोजेक की कीमत करोड़ों यूरो है.

इनमें से कई वस्तुएं 3000 साल पुरानी और कई मोजेक की कीमत करोड़ों यूरो है.तस्वीर: CARABINIERI/REUTERS

हजारों साल पुरानी कलाकृतियां

सबसे पुरानी कलाकृति 1000 - 750 ईसा पूर्व विलानोवन युग की है, जबकि अन्य 800 - 200 ईसा पूर्व कलाकृतियाँ इट्रस्केन सभ्यता, 750 - 400 ईसा पूर्व मैग्ना ग्रेशिया और 27 ईसा पूर्व - 476 ईस्वी इंपीरियल रोम की थीं.

90 के दशक में चोरी होने के बाद डीलरों ने इन्हें धीरे-धीरे बेचा. इस दौरान, उन्होंने टेक्सास के एक संग्रहालय, मेनिल कलेक्शन को भी ऑफर किया.

इतालवी संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि कलाकृतियां मेनिल संग्रह में प्रदर्शित थीं. मगर संग्रहालय के एक प्रवक्ता ने इससे इनकार किया और कहा कि वे कभी भी संग्रह का हिस्सा नहीं थे.

प्रवक्ता ने कहा कि संग्रहालय को कलाकृतियों को गिफ्ट के रूप में पेश किया गया था. मगर ऑफर करने वालो को इटली के संस्कृति मंत्रालय को भेज दिया गया.

 

कीमती कलाकृतियों की चोरी

वहीं मंत्रालय के अनुसार, लौटाई गई कलाकृतियों में से 145 एक ब्रिटिश डीलर रॉबिन सिम्स के जरिये अवैध व्यापारियों के नेटवर्क से आई थीं. इटली लंबे समय से चोरी हुई प्राचीन वस्तुओं और कलाकृतियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. वो कलाकृतियां, जिन्हें निजी संग्रहकर्ताओं और संग्रहालयों को बेच दिया गया.

साल 2022 में, न्यूयॉर्क ने एक बिलियन से ज्यादा कीमत की चुराई हुई कला इटली को लौटाई थी. इसमें देवी एथेना का 200BC का संगमरमर का सिर भी शामिल था.

बड़ी स्वादिष्ट हैं ये डरावनी मूर्तियां

02:57

This browser does not support the video element.

पीवाई/एसबी

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें