अमेरिका की उप विदेश मंत्री ने साफ शब्दों में चीन को रूस के समर्थन पर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है.
विज्ञापन
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने बुधवार को चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों से चीन को इसके परिणामों की "अच्छी समझ" मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर चीन मॉस्को को सामग्री भेजकर समर्थन करता रहा तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
शरमन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उनके करीबी लोगों और देश के निर्यात पर लगाए कई प्रतिबंध चीन के नेता शी जिनपिंग के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करना चाहिए. शरमन ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स फॉरेन अफेयर्स कमेटी की सुनवाई में कहा, "मुझे लगता है यह राष्ट्रपति शी को एक बहुत अच्छी समझ देता है कि उनके रास्ते में क्या आ सकता है, अगर वे वास्तव में किसी भी तरह से पुतिन का समर्थन करते हैं."
पुतिन का परिवार
अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंधों के नए दौर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परिवार को निशाना बनाया है. व्लादिमीर पुतिन अपने परिवार को लेकर ज्यादा बोलते नहीं हैं. उनके परिवार के बारे में क्या जानते हैं आप?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों पर अमेरिका ने आर्थिक और वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये हैं 36 वर्ष की मारिया वोरोंत्सोवा और 35 साल की कतरीना तिखोनोवा. ये दोनों ही पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूदिमिला से हैं.
ल्युदिमिला व्लादिर पुतिन की पूर्व पत्नी हैं. दोनों की शादी 1983 में हुई थी जब पुतिन केजीबी के अफसर थे और ल्युदिमिला एयर होस्टेस थीं. 30 साल तक दोनों शादीशुदा रहे. इसी दौरान उनकी दोनों बेटियां जन्मीं और पुतिन ने राजनीति के कई पायदान चढ़े. 2013 में जब दोनों का सहमति से तलाक हुआ तो ल्युदिमिला ने कहा कि वह हमेशा काम में डूबे रहते हैं.
तस्वीर: Itar-TASS/dpa/picture-alliance
मारिया वोरोंत्सोवा
पुतिन की बड़ी बेटी मारिया 1985 में जन्मी थीं. उन्होंने रूस की सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी से जीव विज्ञान की पढ़ाई की. उसके बाद मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से उन्होंने चिकित्साशास्त्र में डिग्री की. फिलहाल वह एक अकादमिक हैं और मॉस्को के एंडोक्रिनोलॉजी रीसर्च सेंटर में बतौर रिसर्चर काम करती हैं.
तस्वीर: Dmitry Feoktistov/TASS/picture alliance
उद्योगपति मारिया
मारिया वोरोंत्सोवा ने नीदरलैंड्स के उद्योगपति योरिट यूस्ट फासेन से शादी की है. हालांकि, बताया जाता है कि अब दोनों अलग हो चुके हैं. बीबीसी के मुताबिक मारिया वोरोंत्सोवा अपना बिजनस भी चलाती हैं और उनकी कंपनी एक विशाल मेडिकल सेंटर बना रही है.
कतरीना तिखोनावा 35 साल की हैं. वह एक रॉक एन रोल डांसर हैं और 2013 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांचवें नंबर पर रही थीं. उसी साल उन्होंने पुतिन के एक दोस्त के बेटे किरील शामालोव से शादी की थी. 2018 में अमेरिका ने कतरीना पर प्रतिबंध लगा दिए थे क्योंकि वह रूसी ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय थीं.
तस्वीर: Eastnews/imago
पुतिन के नाती
व्लादिमीर पुतिन के पोते-पोतियां भी हैं लेकिन उनके बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं है. 2017 में एक फोन इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “मेरे नातियों में से एक तो नर्सरी स्कूल में है. आप समझिए कि मैं नहीं चाहता वे किसी राजकुमार की तरह पाले-पोसे जाएं. मैं चाहता हूं कि वे आम लोगों की तरह ही बड़े हों.”
उन्होंने कहा कि बीजिंग को यूक्रेन पर समन्वित पश्चिमी प्रतिक्रिया से "सही सबक लेना चाहिए" कि लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को बलपूर्वक हासिल करने का कोई भी कदम स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का जिक्र करते हुए कहा, "हमें उम्मीद है कि चीन समझता है कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई को न केवल अमेरिका से बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से प्रतिक्रिया मिलेगी."
चीन ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की निंदा करने या इसे एक आक्रमण कहने से इनकार किया है. साथ ही उसने मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों की आलोचना की है. हालांकि पिछले सप्ताह एक वरिष्ठ चीनी राजनयिक ने कहा था कि बीजिंग जानबूझकर उन प्रतिबंधों को दरकिनार नहीं कर रहा है.
बीजिंग और मॉस्को ने हाल के सालों में तेजी से घनिष्ठ संबंध बनाए हैं. दोनों ने फरवरी में "कोई सीमा नहीं" साझेदारी की घोषणा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मार्च में एक वीडियो कॉल के दौरान शी को पश्चिमी प्रतिबंधों का मुकाबला करने या सैन्य सहायता प्रदान करने में रूस की मदद करने के लिए किसी भी सामग्री समर्थन के लिए "परिणाम" भुगतने की चेतावनी दी थी.
एए/वीके (रॉयटर्स, एएफपी)
2022 में इन देशों पर आफत टूटी
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर में ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक उथल-पुथल का सिलसिला शुरू हो गया है. कई देशों में अस्थिरता का माहौल बन गया है.
तस्वीर: Cristian Ștefănescu/DW
यूक्रेन पर हमला
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला कर दिया था और उसके बाद से ही वह यूक्रेनी शहरों को निशाना बना रहा है. पहले यह कहा जा रहा था कि कीव कुछ दिनों में रूस के कब्जे में आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. युद्ध में सैकड़ों बेगुनाह लोग मारे गए हैं.
तस्वीर: Vadim Ghirda/AP/picture alliance
पाकिस्तान में राजनीतिक संकट
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के भंग किए जाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. संसद को भंग किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इमरान खान का आरोप है कि विदेशी शक्ति देश को कमजोर करने में लगी हुई है.
तस्वीर: GHULAM RASOOL/AFP
श्रीलंका में हाहाकार
श्रीलंका की जनता पिछले कई हफ्तों से जरूरी चीजों के ऊंचे दाम को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. देश में दवा, खाद्य और ईंधन की भारी कमी हो गई है. सरकार के मंत्रिमंडल ने 3 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 5 अप्रैल को देशव्यापी आपातकाल को हटा लिया. यह आपातकाल एक अप्रैल से लागू किया गया था. श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
तस्वीर: Dinuka Liyanawatte/REUTERS
कुवैत में सियासी संकट
कुवैत की सरकार ने अपने गठन के कुछ ही महीनों बाद 5 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया, सरकार के इस्तीफे के बाद नई अनिश्चितता पैदा हो गई. सरकार को आने वाले दिनों में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना था. सरकार के इस्तीफे के बाद देश में आर्थिक और सामाजिक सुधार अधर में लटक गए हैं.
तस्वीर: Xinhua/picture alliance
म्यांमार में लोकतंत्र अभी दूर
भारत के पड़ोसी देश में पिछले साल चुनी हुई सरकार को बेदखल कर सेना ने सत्ता अपने हाथों में ले लिया था. देश की नेता आंग सान सू ची को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. सैन्य जुंटा ने लोकतंत्र की स्थापना के लिए अबतक कोई कदम नहीं उठाए हैं.