गृहयुद्ध का असर यमन के बच्चों पर देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय संगठन स्थिति बदलने की कोशिश कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को खाना बांटा जा रहा है ताकि इनकी जान बचाई जा सके.
विज्ञापन
यमन में सऊदी सैन्य गठबंधन और ईरान समर्थित हूथी बागियों के बीच लड़ाई चल रही है. अस्पताल भी बमबारी से महफूज नहीं हैं. ऐसे में कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को हर गुजरता दिन मौत के करीब ले जा रहा है.
यमन में लड़ाई, कहां जाएं कैंसर के मरीज
यमन में तीन साल से सऊदी सैन्य गठबंधन और ईरान समर्थित हूथी बागियों के बीच लड़ाई चल रही है. अस्पताल भी बमबारी से महफूज नहीं हैं. ऐसे में, कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को हर गुजरता दिन मौत के करीब ले जा रहा है.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
बेबस बाप
खालिद इस्माइल अपनी बेटी रजिया का दायां हाथ चूम रहे हैं. 17 साल की कैंसर पीड़ित रजिया का बायां हाथ काट दिया गया है. वह कहते हैं, "जंग से हमारी जिंदगी तबाह हो गई. हम विदेश जा नहीं सकते और इसीलिए मेरी बेटी का ठीक से इलाज नहीं हो पाया."
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
कोई मदद नहीं
पिछले दो साल से यमन के नेशनल ओंकोलॉजी सेंटर को कोई सरकारी आर्थिक मदद नहीं मिली है. कैंसर के मरीजों का इलाज करने के लिए बना यह सेंटर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और दानदाताओं की मदद से चल रहा है.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
सिर्फ बच्चों के लिए
कैंसर सेंटर में बिस्तरों की संख्या बहुत ही कम है और जो हैं उन्हें सिर्फ बच्चों को दिया जाता है. इस सेंटर में हर महीने सिर्फ छह सौ नए मरीज दाखिल किए जाते हैं. इतने मरीजों के इलाज के लिए इस सेंटर के पास पिछले साल सिर्फ दस लाख डॉलर थे.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
वेटिंग रूम में ही थेरेपी
वयस्क मरीजों की थेरेपी इस सेंटर के वेटिंग रूम में बेंचों पर ही कर दी जाती है. लड़ाई से पहले इस सेंटर को 1.5 करोड़ डॉलर सालाना दिए जाते थे और देश के दूसरे अस्पतालों में भी दवाएं यहीं से जाती थीं, लेकिन अब हालात बहुत बदल गए हैं.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
दवाओं की कमी
सेंटर में एक कैंसर पीड़ित अपने इलाज के इंतजार में है, लेकिन यमन में दवाओं की कमी है. सऊदी गठबंधन ने हवाई और जलमार्गों की निगरानी सख्त कर दी है, ताकि विद्रोहियों को हथियार न पहुंचाए जा सकें. लेकिन इससे दवाओं की सप्लाई भी प्रभावित हुई है.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
डॉक्टरों की किल्लत
साल के अली हजाम मुंह के कैंसर से पीड़ित हैं. एक राहत संस्था इनके जैसे मरीजों को रहने की जगह देती है. यमन के अस्पतालों में सिर्फ बिस्तरों की कमी ही नहीं है, बल्कि डॉक्टर भी बहुत कम हैं. ऊपर से गरीब लोगों के इलाज का खर्च उठाना भी बहुत मुश्किल होता है.
तस्वीर: Reuters/K. Abdullah
मानवीय त्रासदी
14 साल की आमना मोहसिन कैंसर पीड़ितों को रहने के लिए दिए गए एक मकान में खड़ी है. यमन में लाखों लोग भूख और बीमारियों से जूझ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े बताते हैं कि यह लड़ाई अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को निगल गई है.