1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहादुर ट्रेन ड्राइवर ने बचाई लोगों की जान

ईशा भाटिया१९ मई २०१६

इस वीडियो में देखिए कैसे एक जांबाज ड्राइवर ने एकदम फिल्मी अंदाज में यात्रियों की जान बचाई.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Naupold

यह वीडियो पोलैंड का है और घटना 19 अप्रैल 2016 की. ट्रेन ड्राइवर ने सामने ट्रैक पर एक ट्रक को खड़े देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए. लेकिन ट्रेन करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी और ड्राइवर को अहसास हुआ कि उसे रुकने में अभी वक्त लगेगा. ऐसे में ट्रेन को ट्रक से टकराने से नहीं रोका जा सकता.

ड्राइवर के पास कुल 30 सेकंड का वक्त था. वह अपने केबिन से निकल कर पूरी ट्रेन में भागता हुआ गया और चिल्लाते हुए लोगों को खतरे से आगाह करने लगा. लोगों ने भी ड्राइवर के निर्देश माने और बगैर एक सेकंड भी बर्बाद किए, अपने सीटों से उतर कर नीचे सर झुका कर बैठ गए.

इस ट्रेन में करीब एक सौ लोग मौजूद थे और ड्राइवर की इस बहादुरी के कारण, किसी को भी चोट नहीं आई. रेल कंपनी ने इसके लिए ड्राइवर की सराहना की है और कहा है कि अगर वक्त रहते वह साहस नहीं दिखाता, तो लोग बुरी तरह घायल हो सकते थे. ट्रेन की मरम्मत पर अब करीब 160,000 यूरो का खर्च आएगा.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें