1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तो ऐसे होती है एटीएम से चोरी

विवेक कुमार१ जुलाई २०१६

वियना में छुट्टियां मनाने गए बेन टेडेस्को ने वहां की एटीएम मशीन में चोर खोज निकाला. ऐसा चोर जो आपके कार्ड चुरा लेता है.

Chase Bank Kenia
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Irungu

इसका वीडियो बनाकर बेन ने यूट्यूब पर डाल दिया और यह वायरल हो गया है. वीडियो बहुत जरूरी है और इसे देखकर आप जान सकते हैं कि कैसे आपके कार्ड की सूचनाएं चुराई जाती हैं.

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बेन एकदम शहर के बीचोबीच उस इलाके में थे जहां सारे पर्यटक आते हैं. सेंट स्टीवेंस कैथीड्रल के सामने लगी एक सैमसंग कैश मशीन में उन्होंने एक ऐसी डिवाइस पकड़ी जो सूचनाएं चुराती है. बेन लिखते हैं कि मैं साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान रहता हूं इसलिए मेरी आदत है हर जगह इस तरह की जांच-पड़ताल करने की. मैं सैकड़ों बार ऐसा कर चुका हूं लेकिन आज मेरी इस आदत ने मुझे बचा लिया. मैंने एटीएम मशीन में लगा स्किमर खोज निकाला है. बेन खुद भी साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के लिए काम करते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें