एक बाइकर ने महिला का दिल जीत लिया. इस बाइकर ने चोर से महिला को पर्स वापस लाकर दिया और उसका हीरो बन गया. देखिए, यह बहुत ही प्यारा सा वीडियो.
यह मामला यूक्रेन की राजधानी कीव का है. एक बाइकर अपनी बाइक से गुजर रहा था. उसने अपने बदन पर कैमरा भी लगा रखा था इसलिए सब रिकॉर्ड हो गया. जब वह एक रेड लाइट पर रुका तो उसके बगल से एक चोर भागता हुआ निकला. बाइकर ने फौरन अपनी बाइक खड़ी की और चोर का पीछा किया. कुछ दूर पीछा करने के बाद चोर बैग छोड़कर भाग गया. बाइकर ने बैग उठाया और महिला को लौटा दिया. महिला इतनी खुश हुई कि उसने बाइकर के हेल्मेट पर ही चुम्मी ले ली.
तस्वीरों में देखिए: इतिहास की 15 सबसे मशहूर किस
किस प्यार जताने का एक तरीका है. ये हैं अब तक की 15 सबसे चर्चित किस.
तस्वीर: Getty Images/F. Micelotta1939 की इस फिल्म ने और फिल्म में इस किस ने हंगामा मचा दिया था. विवियन ले और क्लार्क गैबल के इस सीन के बाद फिल्म में कुछ ऐसा होता है कि दुनिया ही बदल जाती है. इसलिए सबको यह किस याद रह गई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa1896 में एक शॉर्ट फिल्म आई थी जिसका नाम ही था द किस. इसमें स्टेज पर खड़े ऐक्टर्स मे इरविन और जॉन सी राइस ने 20 सेकंड लंबा किस किया. इस पर विवाद भी हुआ लेकिन सिनेमा में शुरुआत भी हुई.
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Libraryइसके बारे में कहने की क्या जरूरत है! लाखों कपल इस सीन को, इस किस को अपनी जिंदगी में दोहरा चुके हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Libraryसिनेमा के इतिहास की सबसे चर्चित किस में एक यह भी है. 2002 की स्पाइडर मैन फिल्म की यह किस आसान नहीं थी. उलटा लटक कर पानी में भीगते हुए टॉबी मक्गवायर बहुत असहज हो गए थे.
तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Libraryप्रिंसेस डायना की जिंदगी का सबसे खराब दिन था 29 जुलाई 1981, जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स से शादी की. ऐसा उन्होंने कहा था, 11 साल बाद. लेकिन यह किस दुनिया ने देखी थी.
तस्वीर: picture alliance/dpaप्रिंसेस डायना के बड़े बेटे प्रिंस विलियम और उनकी दुल्हन केट की इस किस को शायद सबसे ज्यादा चर्चा मिली. क्योंकि टीवी पर घर घर में यह किस बार-बार देखी गई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.Oktenएमटीवी के शो में मडॉना ने लाइव स्टेज पर ब्रिटनी स्पीयर्स को किस कर लिया था. 2003 के वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड के इस किस पर ब्रिटनी के बॉयफ्रेंड जस्टिन टिंबरलेक ने कहा था, कुछ ज्यादा ही लंबा था.
तस्वीर: Getty Images/F. Micelotta14 अगस्त 1945 की यह किस और उसके जरिये यह फोटो अमर है. दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण की खबर आते ही सब झूम पड़े थे. खुशी में फौजी ने एक लड़की को किस कर लिया.
तस्वीर: picture alliance/Photoshotफोटोग्राफर रॉबर्ट डोएजनोए ने 1950 के दशक में पैरिस की गलियों पर पूरी एक सीरीज तैयार की थी. उसी सीरीज की यह फोटो 'किस इन फ्रंट ऑफ सिटी हॉल' पोस्टर और पोस्टकार्ड के रूप में करोड़ों बार बिकी है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Robert Doisneauगुस्ताव क्लिम्ट की सबसे मशहूर पेंटिंग किस 1908 से 1909 के बीच पूरी हुई. इसी पेंटिंग के जरिए क्लिम्ट आज भी जिंदा हैं.
पूर्वी जर्मनी में नेता लोग एक दूसरे से ऐसे ही मिलते थे. इसे ब्रदरली किस कहा जाता था. 1979 में पूर्वी जर्मनी के राष्ट्र प्रमुख एरिक और सोवियत रूस के नेता लियोनिड ब्रेजनेव का भाईचारा देखिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Spiegl/S.Simon2015 में भारत में किस ऑफ लव कैंपेन चला था. नैतिक पहरेदारी का विरोध करते युवा चौराहों पर जमा होते और एक दूसरे को किस करते. इस पर खूब बवाल हुआ था.
तस्वीर: Chandan Khanna/AFP/Getty Imagesपोप जॉन पॉल द्वीतीय तब दुनियाभर की यात्रा कर रहे थे. वह जहां भी जाते ऐसे ही जमीन को चूमते थे. 1986 का फिजी का यह फोटो उसी दौरान का है.
तस्वीर: picture alliance/dpaहिन्दी फिल्मों की पहली स्टार ऐक्ट्रेस देविका रानी ने 1933 में पहली बार पर्दे पर किस करके हलचल मचा दी. उनके पति हिमांशु रॉय भी फिल्में बनाते थे.
इसी साल ब्रिटेन यूरोपीय संघ से एग्जिट मार गया. ऐसा ना चाहने वालों ने बहुत किस किए लेकिन कुछ काम नहीं आए. हालांकि वे अब भी कोशिश कर रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke