1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ढीले ब्रेस्ट को लेकर मजाक उड़ाने वालों की स्टेसी ने ली क्लास

विवेक कुमार२६ अगस्त २०१६

लोगों ने स्टेसी सोलोमन के ढीले ब्रेस्ट्स वाली बॉडी का मजाक उड़ाया तो उन्होंने लोगों की क्लास लगा दी. स्टेसी ने कहा कि मुझे अपने शरीर से प्यार है.

Stacey Solomon
तस्वीर: picture alliance/empics/I. West

टीवी स्टार और सिंगर स्टेसी सोलोमन ने उनके शरीर को लेकर उनकी आलोचना करने वालों की जमकर क्लास ली है. कुछ दिन पहले सोलोमन की एक फोटो छपी थी जिसमें वह ढीली-ढाली सी ब्रा को अडजस्ट करती नजर आ रही थीं. लोगों ने उनकी यह कहकर आलोचना की थी कि उनकी बॉडी बिकिनी लायक नहीं है.

सोलोमन की यह फोटो क्रोएशिया के इबित्सा बीच की है जहां वह अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही थीं. देखिए वीडियो...

ये फोटो जब छपे तो उनके ढीले ब्रेस्ट्स को लेकर लोग मजाक उड़ाने लगे या तानाकशी करने लगे. सोलोमन ने अपने ट्विटर पर ऐसे लोगों की जमकर क्लास ली. फिर एक टीवी शो में भी उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी शरीर पर फख्र है. ट्विटर पर अपने 14.2 लाख फॉलोअर्स से उन्होंने कहा, "मैं अपने शरीर से प्यार करती हूं. मेरे ऐसे स्तन प्रेग्नेंसी और स्तनपान की वजह से हैं और मुझे उससे प्यार है. मैं बहुत सेक्सी हूं."

सोलोमन के इस तरह खुलकर सामने आने के बाद उनके समर्थकों में भी जोश आ गया और उन्होंने भी सोलोमन के समर्थन में ट्वीट किए. एक ने लिखा, "दुनिया को ऐसे और ज्यादा ट्वीट्स चाहिए. स्टेसी, तुम शानदार हो. ऐसी शानदार और ताकतवर बनी रहो."

देखिए, बिकिनी को बिकिनी क्यों कहते हैं

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें