बिना पानी वाला टॉयलेट, फिर भी बदबू नहीं
८ नवम्बर २०१९__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
इन चीजों को कभी ना करें फ्लश
इन चीजों को कभी ना करें फ्लश
बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को आप फ्लश नहीं कर सकते. ये पाइप में जा कर फंस जाती हैं और ड्रेनेक्स जैसे रसायनों का भी इन पर कोई असर नहीं होता. जानिए किन किन चीजों को फ्लश नहीं करना चाहिए.
डायपर
बच्चों के डायपर इस तरह के प्लास्टिक से बने होते हैं, जो पानी के संपर्क में आने पर फैलता है. केवल एक डायपर ही आपकी पाइप को पूरी तरह ब्लॉक करने के लिए काफी है.
सैनिटरी पैड
ठीक डायपर की ही तरह सैनिटरी पैड को भी फ्लश नहीं किया जा सकता. यह बात समझना मुश्किल नहीं है कि जहां लड़कियों के लिए बाजार से सैनिटरी पैड खरीद कर लाना ही इतना मुश्किल है, तो इस्तेमाल किए हुए को कूड़ेदान तक पहुंचाना उनके लिए कितना असहज होगा. लेकिन फिर भी इनकी जगह टॉयलेट में नहीं है.
सिगरेट बट
छोटा सा दिखने वाला सिगरेट बट भी आपको बड़ी परेशानी दे सकता है. टॉयलेट में फेंक कर खूब सारा पानी बर्बाद करने की जगह इसे कूड़ेदान में फेंके.
बैंड एड
पतली सी बैंड एड अधिकतर प्लास्टिक से बनी होती है जो कई सालों तक नहीं गलती. हालांकि कुछ कपड़े के भी होते हैं लेकिन ये भी नाली में जा कर अटक जाते हैं.
घी, मक्खन, तेल
बचा हुआ खाना कहां फेंके? पुरानी हो चुकी दाल को तो शायद अब गाय भी ना खाए. तो क्या टॉयलेट में? ध्यान दें कि खाने में पड़ा घी, तेल टॉयलेट की पाइप में जा कर जम सकता है और उसे ब्लॉक कर सकता है.
बाल
बाथरूम की पाइप को ब्लॉक करने में सबसे बड़ा हाथ बालों का ही होता है. अक्सर लोग नहाने के बाद इन्हें हटाना भूल जाते हैं, तो कुछ कंघी करने के बाद इन्हें टॉयलेट में फ्लश कर देते हैं.
फ्लॉस
ठीक बालों की तरह डेंटल फ्लॉस यानि दांतों को साफ करने वाला धागा भी पाइप में अटक जाता है. यह प्लास्टिक का होता है और कूड़े के इर्दगिर्द उलझ जाता है.
रुई और बड
आप सोच रहे होंगे कि भला इतनी हल्की सी रुई क्या नुकसान पहुंचा सकती है और फिर यह तो बनी भी कपास की होती है! दरअसल बाजार से चोट पर लगाने के लिए जो रुई हम खरीदते हैं, उसमें प्लास्टिक के छोटे छोटे कण मौजूद होते हैं, जिससे वह आसानी से नहीं घुल पाती.
दवाई
एक्सपायर हो चुकी दवाओं को इधर उधर फेंकने की जगह लोग टॉयलेट में बहा देना पसंद करते हैं. उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि इससे जमीन के नीचे मौजूद पानी में पल रहे जीव अपनी जान गंवा सकते हैं. इसका असर पूरे जलवायु पर पड़ता है.
कंडोम
लेटैक्स का बना कंडोम भी प्लास्टिक की अन्य चीजों की तरह आपकी पाइपों को नुकसान पहुंचा सकता है. बाद में नाली खुलवाने की परेशानी से बेहतर है कि पहले ही इसे कूड़ेदान में फेंकें.