1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

“हमने शवों को गिनना बंद कर दिया है”

९ अप्रैल २०२०

खिड़की से बाहर झांकते ही शवों की कतार दिखती है. लगातार ऐसा मंजर देखने वाला न्यूयॉर्क का एक जोड़ा मानसिक रूप से टूट चुका है.

Coronavirus USA New York Zahl der Toten steigt
तस्वीर: AFP/A. Weiss

"हमने अब बाहर निकलने वाले शवों को गिनना करना बंद कर दिया है.” ये शब्द न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके में एक ऊंची इमारत में रहने वाली 28 साल की एलिक्स मोंटेलवन के हैं. एलिक्स और उनके 33 साल के पार्टनर मार्क कोजलोव पिछले कुछ दिनों से गमगीन और बदहवास से हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से स्काइप पर बात करते हुए एलिक्स ने कहा, "हम अपने घर के बाहर बहुत ही ज्यादा अफरा तफरी देख रहे हैं और अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि भीतर ही भीतर हम कितने बिखर रहे हैं.”

पिछले हफ्ते मार्क अपने कुत्ते को घुमाने बाहर गए. उस दौरान उन्होंने दो डॉक्टरों की बातचीत सुनी. डॉक्टर कह रहे थे कि ट्रक आने ही वाले हैं. इस बातचीत की जानकारी मार्क ने तुरंत फोन कर एलिक्स को दी.

कोरोना से जंग में कहां चूका अमेरिका

04:47

This browser does not support the video element.

अगली सुबह दोनों बाहर हो रहे शोरगुल से जगे और खिड़की से बाहर झांकने लगे. बाहर कर्मचारी शवों को दो रेफ्रिजेरेटेड ट्रकों में लादने के लिए रैंप बना रहे थे. और थोड़ी ही देर बाद शवों को लादने का काम शुरू हो गया. एलिक्स और मार्क के मुताबिक, शवों की कतार खत्म ही नहीं हो रही थी.

एलिक्स कहती हैं, ”निजी और पेशेवर रूप से मुझसे जुड़ा हर व्यक्ति हमसे यह घर छोड़ने को कह रहा है. उन्हें लगता है कि यह रहने के लिए अच्छी जगह नहीं है.”

कोविड-19 से अब तक अमेरिका में 14,000 से ज्यादा और अकेले न्यूयॉर्क प्रांत में 6,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क और अन्य इलाकों में इमरजेंसी फील्ड हॉस्पिटल बनाए गए हैं. अब इन इलाकों में शव वाहन और एंबुलेंसों की आवाज ही सन्नाटे को चीरती है. शहर में शवों को जमा करने वाले रेफ्रिजेटेरेड ट्रक बार बार चक्कर लगाते दिख रहे हैं.

ओएसजे/आईबी (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें