पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर इस्लामी देशों द्वारा नाराजगी व्यक्त करने के हफ्तों बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएई पहुंचे और वहां के राष्ट्रपति से मुलाकात की. यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
विज्ञापन
जर्मनी में जी-7 देशों की बैठक में अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के बाद मोदी भारत लौटने से पहले यूएई पहुंचे. उनकी यात्रा को हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के परिदृश्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कुछ ही हफ्तों पहले बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में यूएई समेत कई इस्लामी देशों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.
सात जून को यूएई के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में "पैगंबर के अपमान की निंदा" की थी और "धार्मिक प्रतीकों का आदर करने, उनका निरादर ना करने और नफरती भाषण और हिंसा का मुकाबला करने की जरूरत को रेखांकित किया था." भारत में उस विवाद का असर अभी तक जारी है.
मोदी के यूएई पहुंचने पर यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के राजा शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान शाही परिवार के कुछ और सदस्यों के साथ उन्हें लेने हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसे एक विशेष भाव बताते हुए, मोदी ने इस बारे में ट्वीट भी किया. दोनों नेता इससे पहले अगस्त 2019 में मिले थे जब मोदी अबू धाबी गए थे.
मोहम्मद बिन जायेद पिछले महीने ही उनके सहोदर भाई शेख खलीफा की मौत के बाद यूएई के राष्ट्रपति बने थे. मोदी ने मोहम्मद बिन जायेद से मिल कर शेख खलीफा की मौत पर अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
दोनों की मुलाकात के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों ने "भारत-यूएई व्यापक सामरिक साझेदारी के विभिन्न आयामों की समीक्षा की."
दोनों नेताओं ने 18 फरवरी को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जो एक मई से लागू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को और बढ़ावा मिलेगा.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और भारतीय निर्यात का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. वित्त वर्ष 2021-22 में दोनों देशों के बीच करीब 72 अरब डॉलर मूल्य का व्यापार हुआ.
संयुक्त अरब अमीरात में कौन कौन से अमीरात हैं?
यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात. कई बार सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को लेकर कंफ्यूजन हो जाता है. लेकिन ये दोनों अलग अलग देश हैं. जानते हैं संयुक्त अरब अमीरात के बारे में.
तस्वीर: picture-alliance/J. Schwenkenbecher
सात अमीरात से बना देश
अमीरात अरबी भाषा का शब्द है. इसका मतलब रियासत या राज्य होता है. अमीरात के राजा को अमीर कहा जाता है. इन अमीरातों में अरबी भाषा बोली जाती है. संयुक्त अरब अमीरात में सात अमीरात हैं. इन अमीरातों में अलग अलग अमीर होते हैं. सब अमीरात को मिलाकर एक राष्ट्रपति होता है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Economou
1971 में मिली आजादी
1971 तक इन अमीरातों पर अंग्रेजों का राज था. दिसंबर 1971 में अमीरातों को अंग्रेजों से आजादी मिली. तब छह अमीरातों ने एक होकर नया देश बनाया. एक अमीरात रास अल खइमाह 1972 में संयुक्त अरब अमीरात में शामिल हुआ. यूएई अरब देशों में सबसे उदारवादी देश माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Economou
सातों अमीर बनाते हैं सरकार
सातों अमीर मिलकर एक काउंसिल बनाते हैं जो प्रधानमंत्री की नियुक्ति करती है. प्रधानमंत्री ही उपराष्ट्रपति भी होता है. फिलहाल यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम हैं. अबू धाबी के अमीर खलीफा बिन जायद अल नह्यान यूएई के राष्ट्रपति हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Al-Hammadi
सबसे ज्यादा भारतीय
अगर समुदायों की बात करें तो यूएई में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं. वहां 27.8 प्रतिशत भारतीय, 12 प्रतिशत अमीराती, 10.2 प्रतिशत पाकिस्तानी, 9.5 प्रतिशत बांग्लादेशी, 6.1 प्रतिशत फिलिपीनी, 4.76 प्रतिशत ईरानी, 4.23 प्रतिशत मिस्र के लोग, 2.2 प्रतिशत चीनी और करीब 14.1 प्रतिशत दूसरे देशों के रहने वाले हैं.
तस्वीर: DW/H.C. von Bock
दुबई
इन अमीरातों में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला अमीरात दुबई है. दुबई की जनसंख्या करीब 42 लाख है. दुबई के अमीर का नाम शेख मोहम्मद है. दुबई का क्षेत्रफल 3,885 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Getty Images/R. Azmi
अबू धाबी
अबू धाबी क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा अमीरात है. इसका क्षेत्रफल 67,340 वर्ग किलोमीटर है. अबू धाबी की जनसंख्या करीब 28 लाख है. यहां के अमीर शेख खलीफा है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak
शारजाह
तीसरा सबसे बड़ा अमीरात शारजाह है. शारजाह का क्षेत्रफल 2,590 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 24 लाख है. यहां के अमीर शेख सुल्तान हैं
तस्वीर: picture-alliance/dpa/U. Bernhart
अजमान
जनसंख्या के आधार पर चौथा सबसे बड़ा अमीरात अजमान है. अजमान की जनसंख्या करीब पांच लाख और क्षेत्रफल 259 वर्ग किलोमीटर है. यहां के अमीर शेख हुमैद हैं.
तस्वीर: Getty Images/G. Bergmann
रास अल खइमाह
जनसंख्या में पांचवा सबसे बड़ा अमीरात रास अल खइमाह है. यहां करीब चार लाख लोग रहते हैं. इसका क्षेत्रफल 1,684 वर्ग किलोमीटर है. इसके अमीर शेख सऊद हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
फुजैराह
छठा बड़ा अमीरात है फुजैराह. इसमें करीब डेढ़ लाख लोग रहते हैं. इसका क्षेत्रफल 1,165 वर्ग किलोमीटर है. यहां के अमीर शेख हमद हैं.
तस्वीर: picture-alliance/chromorange
उम अल कुवैन
सबसे छोटा अमीरात उम अल कुवैन है. यहां करीब 72 हजार लोग रहते हैं. यहां का क्षेत्रफल 777 वर्ग किलोमीटर है. यहां के अमीर का नाम शेख सऊद है.