यूक्रेन ने रूस पर वैक्यूम बम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बेहद विध्वंसक होने के कारण आबादी वाले इलाकों में वैक्यूम बम का इस्तेमाल बैन है. ऐसा क्या है जो वैक्यूम बमों को इतना खतरनाक बनाता है?
विज्ञापन
अमेरिका में तैनात यूक्रेन की राजदूत ने रूस पर थर्मोबैरिक हथियार इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. यह दावा कितना सही है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. वॉशिंगटन में अमेरिकी नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा ने कहा, "उन्होंने आज वैक्यूम बम इस्तेमाल किया, जो जेनेवा संधि के तहत प्रतिबंधित है."
क्या होते हैं वैक्यूम बम
वैक्यूम बमों को एयरोसोल बम या फ्यूल एयर बम भी कहा जाता है. वैक्यूम बम असल में एक थर्मोबैरिक हथियार है. यह नाम ग्रीक भाषा से जुड़ा है और इसका अर्थ है, ताप और दबाव. ज्यादातर पारंपरिक हथियार पेट्रोलियम फ्यूल और ऑक्सीडाइजिंग एजेंट को मिलाकर बनाए जाते हैं. लेकिन वैक्यूम बम में 100 फीसदी पेट्रोलियम फ्यूल होता है. फटने के लिए इसे बाहरी ऑक्सीजनन की जरूरत पड़ती है.
वैक्यूम बम में पहली बार हल्का सा धमाका होता है, जो ईंधन को एक गुबार की तरह फैला देता है. इसके तुरंत बाद, दूसरे चरण में इस गुबार में एक तेज धमाका होता है. इस तरह थर्मोबैरिक हथियार आसपास हवा में मौजूद ऑक्सीजन को सोखकर भीषण धमाका करते हैं.
वैक्यूम बम बहुत तबाही मचाते हैं. फरवरी 2000 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक शोध का हवाला देते हुए ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा, "धमाके के करीब रहने वालों का नामोनिशान मिट जाता है. उसके दायरे में आने वाले कई किस्म की अंदरूनी और गुम चोटों का शिकार बनते हैं, जैसे कान के पर्दे फटना, कान के भीतर अंगों पर बेहद बुरी चोट, गंभीर दौरे पड़ना, फेफड़ों और अंदरूनी अंगों में छेद होना और संभावित अंधापन."
क्या ये हथियार तैनात किए गए?
26 फरवरी 2022 को अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के रिपोर्टर फ्रेडेरिक प्लाइटजन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस विडियो पोस्ट में कहा गया, "सीएनएन की टीम ने यूक्रेन में रूसी थर्मोबैरिक 'वैक्यूम बम' लॉन्चर देखा है." प्लाइटजन ने लिखा, "रूसी सेना ने थर्मोबैरिक रॉकेट शूट करने वाला टीओएस-1 हेवी फ्लेमथ्रोअर तैनात किया है....बेल्गोरोद के दक्षिण में."
म्यूनिख की जर्मन मिलिट्री यूनिवर्सिटी के फ्रांक जावर इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं, "हमें पता है कि उस इलाके में रूसियों ने इस तरह के हथियार सिस्टम तैनात किए हैं."
कितने परमाणु हथियार हैं दुनिया में और किसके पास
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के तीन दिन बाद ही परमाणु हथियारों को भी हाई अलर्ट पर रखने का हुक्म दिया. रूस के पास कुल कितने परमाणु हथियार हैं. रूस के अलावा दुनिया में और कितने परमाणु हथियार है?
तस्वीर: AP Photo/picture-alliance
कितने परमाणु हथियार
स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति शोध संस्थान यानी सीपरी हर साल दुनिया भर में हथियारों के बारे में रिपोर्ट तैयार करती है. सीपरी के मुताबिक 2021 की शुरुआत में दुनिया भर में कुल 13,080 परमाणु हथियार मौजूद थे. इनमें से 3,825 परमाणु हथियार सेनाओं के पास हैं और 2,000 हथियार हाई अलर्ट की स्थिति में रखे गए हैं, यानी कभी भी इनका उपयोग किया जा सकता है. तस्वीर में दिख रहा बम वह है जो हिरोशिमा पर गिराया गया था.
तस्वीर: AFP
किन देशों के पास है परमाणु हथियार
सीपरी के मुताबिक दुनिया के कुल 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राएल और उत्तर कोरिया के नाम शामिल हैं. दुनिया में परमाणु हथियारों की कुल संख्या में कमी आ रही है हालांकि ऐसा मुख्य रूप से अमेरिका और रूस के परमाणु हथियारों में कटौती की वजह से हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
उत्तर कोरिया
डेमोक्रैटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया यानी उत्तर कोरिया ने 2006 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था. वर्तमान में उसके पास 40-50 परमाणु हथियार होने का अनुमान है.
तस्वीर: KCNA/KNS/AP/picture alliance
इस्राएल
इस्राएल ने पहली बार नाभिकीय परीक्षण कब किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल इस्राएल के पार 90 परमाणु हथियार होने की बात कही जाती है. इस्राएल ने भी परमाणु हथियारों की कहीं तैनाती नहीं की है. तस्वीर में शिमोन पेरेज नेगेव न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर नजर आ रहा है. इस्राएल ने बहुत समय तक इसे छिपाए रखा था.
तस्वीर: Planet Labs Inc./AP/picture alliance
भारत
भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे में कुल 156 हथियार हैं जिन्हें रिजर्व रखा गया है. अब तक जो जानकारी है उसके मुताबिक भारत ने परमाणु हथियारों की तैनाती नहीं की है. भारत ने पहली बार नाभिकीय परीक्षण 1974 में किया था.
तस्वीर: Indian Defence Research and Development Organisation/epa/dpa/picture alliance
पाकिस्तान
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के पास कुल 165 परमाणु हथियार मौजूद हैं. पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु हथियारों की तैनाती नहीं की है और उन्हें रिजर्व रखा है. पाकिस्तान ने 1998 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था.
तस्वीर: AP
ब्रिटेन
ब्रिटेन के पास मौजूद परमाणु हथियारों के जखीरे में कुल 225 हथियार है. इनमें से 120 परमाणु हथियारों को ब्रिटेन ने तैनात कर रखा है जबकि 105 हथियार उसने रिजर्व में रखे हैं. ब्रिटेन ने पहला बार नाभिकीय परीक्षण 1952 में किया था. तस्वीर में नजर आ रही ब्रिटेन की पनडुब्बी परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है.
तस्वीर: James Glossop/AFP/Getty Images
फ्रांस
फ्रांस ने 1960 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था और फिलहाल उसके पास 290 परमाणु हथियार मौजूद हैं. फ्रांस ने 280 परमाणु हथियारों की तैनाती कर रखी है और 10 हथियार रिजर्व में रखे हैं. यह तस्वीर 1971 की है तब फ्रांस ने मुरुरोआ एटॉल में परमाणउ परीक्षण किया था.
तस्वीर: AP
चीन
चीन ने 1964 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था. उसके पास कुल 350 परमाणु हथियार मौजूद हैं. उसने कितने परमाणु हथियार तैनात किए हैं और कितने रिजर्व में रखे हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है.
तस्वीर: Zhang Haofu/Xinhua/picture alliance
अमेरिका
परमाणु हथियारों की संख्या के लिहाज से अमेरिका फिलहाल दूसरे नंबर पर है. अमेरिका ने 1,800 हथियार तैनात कर रखे हैं जबकि 2,000 हथियार रिजर्व में रखे गए हैं. इनके अलावा अमेरिका के पास 1,760 और परमाणु हथियार भी हैं. अमेरिका ने 1945 में पहली बार नाभिकीय परीक्षण किया था.
तस्वीर: Jim Lo Scalzo/EPA/dpa/picture alliance
रूस
वर्तमान में रूस के पास सबसे ज्यादा 6,255 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 1,625 हथियारों को रूस ने तैनात कर रखा है. 2,870 परमाणु हथियार रूस ने रिजर्व में रखे हैं जबकि दूसरे परमाणु हथियारों की संख्या 1,760 है. रूस के हथियारों की संख्या 2020 के मुकाबले थोड़ी बढ़ी है. रूस ने 1949 में परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल की थी.
तस्वीर: AP Photo/picture-alliance
11 तस्वीरें1 | 11
रूस पर आरोप लग रहे है कि उसने यूक्रेन के ओख्तिरका शहर में वैक्यूम बम इस्तेमाल किए. सोशल मीडिया चैनलों पर इन बमों के कथित धमाकों के वीडियो और फोटो शेयर हो रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, "लेकिन अगर यह आरोप सही निकले तो यह संभावित एक युद्ध अपराध है."
रिपोर्ट: मार्कुस ल्यूटिके
रूसी आक्रमण से यूक्रेन का हुआ ये हाल
कई हफ्तों से जारी कूटनीतिक कोशिशों को बेकार साबित करते हुए रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल ही दिया. यूक्रेन में इसका क्या असर हुआ है, देखिए इन तस्वीरों में.
तस्वीर: Kunihiko Miura/AP Photo/picture alliance
धुएं के बादल से चिंता में पड़े लोग
यूक्रेन के चुगुयेव सैन्य हवाईअड्डे से उठता धुआं देख कर इलाके के आसपास बसे लोग चिंता में डूबे. 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में हमले शुरु किए. कई हिस्सों से धमाके सुनाई दिए और धुआं उठता दिखा.
तस्वीर: Aris Messinis/AFP/Getty Images
सैन्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना
यूक्रेन का यह सैन्य हवाईअड्डा खारकीव में है, जहां से उठा काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था. रूस के विदेश मंत्री ने बड़े स्तर पर हमलों की चेतावनी दी थी.
तस्वीर: Aris Messinis/AFP/Getty Images
चुहुजीव पर एयर स्ट्राइक
यूक्रेनी दमकलकर्मी यहां चुहुजीव इलाके में आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. रूस के हवाई हमले के कारण ऐसी कई रिहायशी इमारतों में आग लग गई.
तस्वीर: Wolfgang Schwan/AA/picture alliance
रिहायशी इमारतों में फंसे लोग
एयर स्ट्राइक का शिकार बनी कई इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते यूक्रेनी बचावकर्मी. चुहजीव के कई घर और अपार्टमेंट बने निशाना.
तस्वीर: Wolfgang Schwan/AA/picture alliance
कीव में गूंजे सायरन
हवाई छापे के पहले कीव की फिजा में सायरनों की गूंज सुन कर आम शहरियों का जीवन जैसे थम गया. मेट्रो स्टेशन में शरण लेने वाली लड़कियां अपने फोन से प्रियजनों को संपर्क करती हुईं.
तस्वीर: AFP via Getty Images
पैसे निकलने की होड़
यूक्रेन के कई शहरों में बैंकों के सामने कैश निकालने की होड़ मची दिखी. तस्वीर पश्चिमी यूक्रेन के लवीव शहर की है जहां लोग एटीएम के बाहर लंबी लंबी कतारों में घंटों खड़े दिखे.
तस्वीर: Kunihiko Miura/AP/picture alliance
शहर छोड़ कर भागते
बड़ी संख्या में लोग कीव शहर से बाहर निकलते दिखाई दिए. हवाई हमले के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं जो कि शहर से बाहर जाने के रास्ते पर बढ़ रही थीं.
तस्वीर: Chris McGrath/Getty Images
सड़कों का हाल देख खेतों से भागे
खारकीव शहर में तो ऐसा हाल हुआ कि लोग अपनी गाड़ी लेकर ऐसे रास्तों से निकलने लगे, जहां सड़कें हैं ही नहीं. खेतों से होकर गुजरते यूक्रेनी हमले की जगह से दूर जाने की कोशिश में.
तस्वीर: ANTONIO BRONIC/REUTERS
दवा की दुकान पर घायल करने वाला सामान
खारकोव और लुहांस्क के सीमावर्ती इलाके पर स्थित बेलगोरोद की एक दवा की दुकान के सामने ही यह बम का गोला पाया गया. बेलगोरोद में बच्चों के स्कूल बंद करने पड़े.
तस्वीर: Anton Vergun/TASS/dpa/picture alliance
क्रीमिया का हाल
क्रीमिया में सड़कों पर गश्त करती सैन्य गाड़ियां. आर्मिआंस्क शहर में सेना की भारी गहमागहमी रही. 2014 में रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और तबसे वहां भारी सैन्य मौजूदगी रहती है.
तस्वीर: REUTERS
कीव में शेलिंग के बाद
पुलिस अधिकारी कीव में रूसी हमले के असर का मुआयना करते हुए. 24 फरवरी की अलसुबह ही रूस की ओर से कीव, खारकीव और ओडेसा इलाकों में हवाई हमले हुए. तस्वीर में मिसाइल का बचा हुआ हिस्सा दिख रहा है.
तस्वीर: Valentyn Ogirenko/REUTERS
यूरोपीय महाद्वीप के सबसे बड़े देश का हाल
यूक्रेन पहले विश्व युद्ध के बाद कुछ समय तक एक स्वतंत्र देश रहा. फिर सोवियत संघ में शामिल कर लिया गया. 1991 में यूक्रेन ने आधिकारिक रूप से खुद को स्वतंत्र घोषित किया जिसे रूस ने भी कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों में मान्यता दी.
तस्वीर: Efrem Lukatsky/AP Photo/picture alliance
पश्चिम की ओर झुकाव से नाराज रूस
पूर्वी यूक्रेन में, रूस-समर्थक अलगाववादी डोनेस्क और लुहांस्क इलाकों के उन हिस्सों में लड़ते आए हैं, जिन्हें वे "गणराज्य" कहते हैं. यूक्रेन पर हमला बोलने से पहले रूस ने इनको "स्वतंत्र गणराज्य" के रूप में मान्यता देने की घोषणा की.