वियतनाम की अरबपति प्रॉपर्टी व्यापारी को मौत की सजा
१२ अप्रैल २०२४
वियतनाम की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले की दोषी पाई अरबपति उद्योगपति ट्रुंग मी लन को मौत की सजा सुनाई है. उसे दी गई सजा को देश में व्यापक स्तर पर जारी भ्रष्टाचार रोधी अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.
विज्ञापन
ट्रुंग मी लन एक बड़ी और चर्चित उद्योगपति है. वह लग्जरी अपार्टमेंट, होटल, दफ्तर और शॉपिंग मॉल बनाने वाली कंपनी की अध्यक्ष थी. 2022 में लन को वित्तीय घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 67 साल की ट्रुंग पर 12.5 अरब डॉलर का मुकदमा दर्ज किया गया. यह राशि इस एशियाई देश की जीडीपी के करीब तीन फीसदी के बराबर है.
सबसे भ्रष्ट देशः भारत की रैंकिंग गिरी
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने 2023 का करप्शन परसेप्शन इंडेक्स जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार के बारे में राय पर 180 देशों की सूची बनाई गई है. देखिए, कौन सा देश है सबसे भ्रष्टः
तस्वीर: Adam Schultz/White House/Planet Pix/ZUMA Press/picture alliance
2023 करप्शन इंडेक्शन
भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की 2023 की सूची में जीरो से 100 के बीच नंबर दिए गए हैं. दो तिहाई देशों के अंक 50 से कम रहे और औसत स्कोर मात्र 43 रहा.
तस्वीर: Rafael Henrique/ZUMA Wire/IMAGO
सबसे ईमानदार देश
यूरोपीय देशों को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. डेनमार्क (90) के अंक सबसे ज्यादा हैं. उसके बाद फिनलैंड (87) और फिर न्यूजीलैंड (85) का नंबर है.
तस्वीर: Jonathan NACKSTRAND/AFP/Getty Images
यूरोपीय देश सबसे ऊपर
पहले दस में आठ यूरोपीय देश हैं. डेनमार्क और फिनलैंड के अलावा नॉर्वे, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, जर्मनी और लग्जमबर्ग का नंबर है.
तस्वीर: Yves Herman/REUTERS
सबसे भ्रष्ट देश
इस सूची में सबसे नीचे सोमालिया को रखा गया है जिसे सिर्फ 11 अंक मिले हैं. उसके बाद 13 अंकों के साथ वेनेजुएला, सीरिया और सूडान का स्थान है.
तस्वीर: Hassan Ali ELMI/AFP
एशियाई देश
सूची में पहले दस देशों में सिंगापुर एकमात्र एशियाई देश है, जो पांचवें नंबर पर है. हांग कांग को 14वां और जापान को 16वां नंबर मिला है.
तस्वीर: Dasril Roszandi/NurPhoto/picture alliance
भारत की रैंकिंग गिरी
2022 के मुकाबले भारत की रैंकिंग एक स्थान गिर गई है और वह 93वें नंबर पर आ गया है. उसे 100 में से मात्र 39 अंक मिले हैं. चीन की रैंकिंग भी तीन स्थान गिरी है और अब वह 76वें नंबर पर है. पाकिस्तान की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है और वह 133वें नंबर पर है.
तस्वीर: India's Press Information Bureau/REUTERS
अमेरिका
अमेरिका की स्थिति पिछले साल जैसी ही है और वह 24वें नंबर पर है. सूची में 28 देश ऐसे हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है जबकि 34 देशों की रैंकिंग नीचे गिरी है. दुनिया की 80 फीसदी आबादी ऐसे देशों में रह रही है जिनके अंक 43 के औसत से नीचे हैं.
तस्वीर: Adam Schultz/White House/Planet Pix/ZUMA Press/picture alliance
7 तस्वीरें1 | 7
वियतनाम में मौत की सजा दिया जाना असामान्य नहीं है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि वित्तीय मामले में और किसी इतनी चर्चित हस्ती को मौत की सजा सुनाई गई हो.
कौन है ट्रुंग मी लन
ट्रुंग मी लन का जन्म 1956 में हुआ था. स्थानीय मीडिया संस्थान तिएन फोंग के मुताबिक चीनी मां की बेटी ट्रुंग ने राजधानी हो ची मिन के सबसे पुराने बाजार में अपनी मां के साथ कॉस्मेटिक्स बेचने से व्यापारिक जीवन की शुरुआत की.
1992 में ट्रुंग ने अपने परिवार के साथ मिलकर वान थिन फट (वीटीपी) नाम की कंपनी शुरू की. यह वही समय था जब वियतनाम ने उदारीकरण की नीति अपनाई और निजी उद्योगों को बढ़ावा देना शुरू किया. कुछ ही साल में वीटीपी देश की सबसे धनी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हो गई.
भारत के सबसे अमीर और गरीब विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नैशनल इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. इस रिपोर्ट में देश के सबसे गरीब विधायक का भी जिक्र है.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/S. Forster
सबसे अमीर विधायक
कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की संपत्ति 1413 करोड़ रुपये की है. इतनी संपत्ति के साथ वे देश के सबसे अमीर विधायकों की सूची में शीर्ष पर हैं.
तस्वीर: bhishek Chinnappa/Getty Images
कर्नाटक के अमीर विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक देश के अमीर विधायकों की सूची में 12 विधायक कर्नाटक से हैं.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/S. Forster
अरबपति विधायक
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक के 14 प्रतिशत विधायक अरबपति (100 करोड़ रुपये) हैं, जो देश में सबसे अधिक है. कर्नाटक में विधायकों की औसत संपत्ति 64.3 करोड़ रुपये है.
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images
युवा विधायक भी अरबपति
रिपोर्ट के मुताबिक देश के तीसरे सबसे अमीर विधायक प्रियकृष्ण हैं. 39 साल के प्रियकृष्ण ने 1156 करोड़ की संपत्ति घोषित की है.
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images
सबसे गरीब विधायक
भारत में सबसे गरीब विधायक पश्चिम बंगाल के निर्मल कुमार धारा हैं. उनकी कुल घोषित संपत्ति 1700 रुपये हैं.
तस्वीर: Payel Samanta/DW
5 तस्वीरें1 | 5
आज इस कंपनी के पास हो ची मिन की सबसे कीमती इमारतों में से कई का मालिकाना हक है. इनमें सायगोन की 39 मंजिला बहुचर्चित इमारत टाइम्स स्क्वेयर भी शामिल है. इसके अलावा पांच सितारा होटल विंडसर प्लाजा, 37 मंजिला कैपिटल प्लेस और एक अन्य पांच सितारा होटल शेरवुड रेजीडेंस भी वीटीपी ने ही बनाए हैं.
गिरफ्तारी के पहले तक ट्रुंग शेरवुड रेजीडेंस में ही रहती थी. 1992 में ही ट्रुंग ने हांग कांग के निवेशक एरिक चू नप-की से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं.
विज्ञापन
क्या था घोटाला?
2011 में वियतनाम के केंद्रीय बैंक ने मुश्किल में फंसे सायगोन जॉइंट कमर्शल बैंक (एससीबी) का दो अन्य बैंकों के साथ मर्जर कराया था. उस समझौते में ट्रुंग भी शामिल थी.
ट्रुंग पर आरोप है कि एससीबी को उसने अपना काला धन सफेद करने के लिए इस्तेमाल किया और 2012 से 2022 तक अवैध रूप से उस पर नियंत्रण रखा. ट्रुंग ने देश और विदेश में हजारों फर्जी कंपनियां बनाकर खुद को और अपने सहयोगियों को कर्ज दिये.
सरकारी अखबार वीएन एक्सप्रेस के मुताबिक इन कर्जों के कारण 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. ट्रुंग पर आरोप लगा कि उसने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी. इनमें से एक अधिकारी को 5.2 अरब डॉलर की रिश्वत लेने के लिए उम्रकैद हुई है.
ट्रुंग की मौत की सजा के ऐलान के वक्त अदालत ने कहा कि उसके कृत्यों ने "ना सिर्फ आम लोगों के अधिकारों का उल्लंघन किया बल्कि एससीबी को एक विशेष नियंत्रण में धकेल दिया जिससे लोगों का देश के नेतृत्व और राज्य में भरोसा घटा.”
अब क्या हो रहा है?
2022 में वियतनाम सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार रोधी अभियान शुरू किया था. उसी के तहत अक्तूबर में ट्रुंग मी लन को गिरप्तार किया गया. लन की गिरफ्तारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के मन में अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों को लेकर भी संदेह पैदा हुआ. साथ ही विदेशी निवेशकों में भी देश की छवि खराब हुई.
गुरुवार को जब ट्रुंग को सजा का ऐलान हुआ तब दर्जनों लोग अदालत के बाहर खड़े थे और ‘हमारा पैसा वापस करो' जैसे नारे लगा रहे थे. अदालत ने अपने आदेश में ट्रुंग को 27 अरब डॉलर लौटाने को भी कहा है लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह रकम शायद ही वापस आ पाए.