अगर चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस उनके हक में वोट करती है, तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल पर कोई तय सीमा नहीं बचेगी. वे जब तक चाहें पद पर रहेंगे. क्या यह चीन में तानाशाही की शुरुआत है?
विज्ञापन
भारत और चीन पिछले समय लगातार विभिन्न मुद्दों पर टकराते रहे हैं. चीन की क्षमताओं को लेकर भारत में जानकारी का अभाव है. ये अंतर बड़ा है और लगातार बढ़ता जा रहा है.
भारत और चीन में जमीन-आसमान का फासला
भारत और चीन पिछले समय लगातार विभिन्न मुद्दों पर टकराते रहे हैं. चीन की क्षमताओं को लेकर भारत में जानकारी का अभाव है. ये अंतर बड़ा है और लगातार बढ़ता जा रहा है.
तस्वीर: Getty Images
क्षेत्रफल
भारत: 32,87,469 वर्ग किलोमीटर, चीन: 95,96,960 वर्ग किलोमीटर