1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
पैनोरमाफ्रांस

मंच से चिल्लाता रह गया कलाकार, करोड़ों के NFT फेंक गए लोग

८ अप्रैल २०२२

आज एनएफटी का चौतरफा बोलबाला है लेकिन कभी ऐसा भी था कि एक कलाकार ने लोगों को मुफ्त में एनएफटी बांटे थे और लोग उसे कागज का बेकार टुकड़ा समझ फेंककर चले गए थे.

Symbolbild NFT non-fungible token und Handy
तस्वीर: La Nacion/Zumapress/picture alliance

चार साल पहले की बात है. डिजिटल कलाकार रॉबी बर्राट ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. ये आयोजन मशहूर नीलामी घर क्रिस्टी'स में किया गया था. रॉबी बर्राट ने आयोजन में आए लोगों को एनएफटी कूपन दिए. लेकिन लोगों ने इन कागज के टुकड़ों को किसी काम का न समझ फेंक दिया. बर्राट ने उन्हें आगाह भी किया लेकिन लोग नहीं माने.

आज इन कागज के टुकड़ों की कीमत करोड़ों रुपये है और यकीनन इसे फेंकने वालों लोगों को आज थोड़ा दुख जरूर होता होगा. दरअसल चार साल पहले एक प्रदर्शनी के दौरान कलाकार रॉबी बर्राट ने दर्शकों को 300 कार्ड बांटे. हर कार्ड पर एक कोड था, जो उसे पाने वाले लोगों को कलाकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से बनाई डिजिटल कलाकृति पर कुछ अधिकार देता था.

कचरा पेटी और जमीन पर बिखरे मिले

चूंकि ये बात पिछले साल एनएफटी मार्केट में हुए विस्फोट से पहले की हैं तो किसी ने इन कार्ड्स की कीमत नहीं समझी और जिन 300 लोगों को कार्ड मिले थे, उनमें से 276 ने अपने कार्ड फेंक दिए. सिर्फ 24 लोग ऐसे थे, जो इन्हें रखे रहे.

बर्राट को बाद में ये कार्ड कचरा पेटियों और जमीन पर बिखरे मिले. इस साल 2 मार्च को उस प्रदर्शनी के एक आर्टवर्क न्यूड पोट्रेट #7फ्रेम#64 को करीब 6.25 करोड़ रुपये में बेचा गया है.

मोना लिसा से चैटिंग करने का मौका

01:10

This browser does not support the video element.

10 हजार न्यूड तस्वीरों से बनी थी कलाकृति

22 साल के अमेरिकी कलाकार बैरेट हाईस्कूल के दिनों से ही एआई पर काम करते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी कलाकृति क्लासिकल आर्ट से 10 हजार न्यूड तस्वीरों को अपने कंप्यूटर पर अपलोड करके बनाया है और बाद में उन्हें बिगाड़ने के लिए दो प्रतिस्पर्धी एआई कार्यक्रमों का इस्तेमाल किया है.

इसका नतीजा हुआ कि एक बिना किसी आकार की लाल और भूरे रंग की एक तस्वीर बनी जो सल्वाडोर डाली या फ्रांसिस बेकन जैसी लगती है.  

क्रिस्टी'स में कार्यक्रम के लिए बैरेट को कला संग्रहकर्ता जेसन बेली ने बुलाया था. जिन्हें क्रिप्टो आर्ट की दुनिया में 'आर्टनोमे' कहा जाता है. वे एनएफटी बाजार के अगुआ लोगों में से एक माने जाते हैं. बेली कहते हैं, तब कोई एनएफटी के बारे में नहीं जानता था.

मंच से चिल्लाते रहे लोग फेंक गए NFT

बेली ने ही बैरेट से प्रदर्शनी के लिए क्रेडिट कार्ड के आकार के कूपन बनाने की बात कही थी. उन्होंने हर कूपन में एक विशिष्ट कोड का इस्तेमाल किया था, जिसे ऑनलाइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में स्टोर एनएफटी तक पहुंच के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. जिसके पास यह कोड होता है, सिर्फ उसी के पास एनएफटी तक पहुंच की गारंटी होती है.

बेली हंसते हुए उस वाकये को याद करते हैं, "मैं मंच से सबको बता रहा था, यही भविष्य है, कार्ड मत फेंको. लेकिन वे लोग पारंपरिक कला संग्राहक थे. वे कह रहे थे, मंच पर ये दीवानी आदमी कौन है... डिजिटल कला का संग्रह कौन करता है."

आज रॉबी बैरेट की डिजिटल कलाकृतियां विरले ही मिलती हैं, इसलिए उन्हें लॉस्ट 'रॉबी'स' कहा जाता है. वहीं एनएफटी मार्केट में पिछले साल विस्फोटक निवेश हुआ है. चेनालिसिस नाम की एक कंपनी के मुताबिक सिर्फ 2021 में 44 अरब डॉलर से ज्यादा के एनएफटी बिके हैं.

एडी/ओजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें