1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

डॉनल्ड ट्रंप की नई टीम में शामिल होंगे ये प्रमुख चेहरे

१२ नवम्बर २०२४

संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने से पहले अपनी टीम के लिए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं. कई ऐसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जो उनकी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप के साथ मार्को रुबियो
डॉनाल्ड ट्रंप ने अपने आगामी प्रशासन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी हैतस्वीर: Evan Vucci/AP Photo/picture alliance

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जीत के बाद कैबिनेट और कई अन्य पदों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति और चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सूजी वाइल्स चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभालने वाली पहली महिला होंगीतस्वीर: Alex Brandon/AP Photo/picture alliance

सूजी वाइल्स

ट्रंप कार्यालय की पहली आधिकारिक नियुक्ति स्टाफ प्रमुख के रूप में की गई है. सूजी वाइल्स को ट्रंप ने चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है. यह पद संभालने वाली वह पहली महिला होंगी.

ट्रंप के झटके को कैसे झेलेंगे एशियाई बाजार

ट्रंप के चुनावी अभियान की सह अध्यक्षता करने वाली 67 वर्षीय सूजी वाइल्स दशकों से रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ी हैं. स्टाफ प्रमुख राष्ट्रपति का सहयोगी होता है जो उसके कामकाज पर निगरानी रखता है.

होमन की प्राथमिकता उन अप्रवासियों को बाहर करने की है जो सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैंतस्वीर: Lev Radin/ZUMA Wire/IMAGO Images

टॉम होमन

देश के सीमा प्रभारी (द सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी) के रूप में ट्रंप ने इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट के पूर्व कार्यकारी निदेशक टॉम होमन को नियुक्त किया गया है.

सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "होमन हमारे देश की सीमाओं के प्रभारी होंगे, इसमें दक्षिणी सीमा, उत्तरी सीमा, समुद्री और विमानन सुरक्षा शामिल हैं. इसमें अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों का निर्वासन भी शामिल है.”

सीमा प्रभारी अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर को सील करने और अवैध दस्तावेज वाले अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने की जिम्मेदारी संभालेगा.

ट्रंप की जीत से भारत को कितना फायदा, कितना नुकसान?

होमन ने कहा कि वे अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे उन अप्रवासियों को बाहर करने को प्राथमिकता देंगे जो सुरक्षा और काम करने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

स्टीवन मिलर को उप नीति प्रमुख बनाया गया हैतस्वीर: Evan Vucci/AP/picture alliance

स्टीवन मिलर

ट्रंप के सलाहकार के रूप में काम कर चुके स्टीवन मिलर को इस बार उप नीति प्रमुख बनाया गया है. कट्टर दक्षिणपंथी मिलर ट्रंप के अप्रवासन विरोधी रुख के सबसे मजबूत समर्थक माने जाते हैं. पूर्व में वे निर्वासन समेत कई विवादास्पद नीतियों पर ट्रंप का साथ दे चुके हैं.

उप राष्ट्रपति के रूप में चुने गए जेडी वैंस ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की तारीफ की और लिखा, "राष्ट्रपति द्वारा किया यह एक और बेहतरीन चयन है.”

सूत्रों के अनुसार माइक वॉल्ट्ज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जा सकते हैंतस्वीर: Rod Lamkey/AP Photo/picture alliance

माइक वॉल्ट्ज

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस के सूत्रों के अनुसार डॉनल्ड ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में चुना है.

इस पद के लिए पहले माइक पॉम्पेओ के नाम की चर्चा थी, जिन्हें ट्रंप ने बाहर कर दिया है.

ट्रंप की जीत से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा?

वॉल्ट्ज सशस्त्र सेवा उपसमिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और इंटेलिजेंस पर स्थायी चयन समिति के सदस्य हैं.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी एलीस स्टेफानिकतस्वीर: Michael Brochstein/Sipa/picture alliance

एलीस स्टेफानिक

ट्रंप की कट्टर समर्थक और न्यूयॉर्क की कांग्रेस सदस्य एलीस स्टेफानिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का अगला राजदूत चुना गया है.

ट्रंप ने सोमवार को जारी बयान में कहा,  "मुझे संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी कैबिनेट में सेवा करने के लिए एलीस स्टेफानिक को नामित करने पर गर्व है. एलीस एक मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिकी फर्स्ट फाइटर हैं.”

सीनेटर मार्को रुबियो विदेश मंत्री बनाए जा सकते हैंतस्वीर: Michael Brochstein/ZUMAPRESS/picture alliance

मार्को रुबियो

रॉयटर्स के सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (विदेश मंत्री) चुना है. रुबियो पिछले कई सालों में चीन, ईरान और क्यूबा समेत दूसरे कई देशों के खिलाफ मजबूत विदेश नीति बनाने की वकालत करते रहे हैं.

अमेरिका में ट्रंप की वापसी: सच हो गया यूरोप का "बुरा सपना"?

अमेरिकी विदेश मंत्री राष्ट्रपति को विदेश से जुड़े मामलों में सलाह देता है और देश से बाहर अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते समय शीर्ष राजनयिक के तौर पर काम करता है.

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर वे यूक्रेन को बातचीत के जरिए समाधान निकाले जाने की बात कहते रहे हैं.

एवाई/आरपी (रॉयटर्स/एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें