ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरीजा मे ने विपक्ष के विरोध का मुकाबला करने के लिए 8 जून को आम चुनाव कराने का फैसला लिया है. ये हैं प्रमुख खिलाड़ी, पार्टियां और नीतियां.
विज्ञापन
ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटिश चुनाव के मायने
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरीजा मे ने 8 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है. एक जनमत संग्रह में ब्रेक्जिट का फैसला लिये जाने के बाद इन चुनावों की ईयू के साथ ब्रिटेन के संबंधों में अहम भूमिका होगी.
ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटिश चुनाव के मायने
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरीजा मे ने 8 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है. एक जनमत संग्रह में ब्रेक्जिट का फैसला लिये जाने के बाद इन चुनावों की ईयू के साथ ब्रिटेन के संबंधों में अहम भूमिका होगी.
तस्वीर: Parliament TV/Handout via Reuters
स्थिरता के लिए जरूरी
ब्रेक्जिट के मुद्दे पर हर पार्टी में विभाजन था. मतदाताओं के फैसले के बावजूद यह विभाजन बना हुआ है. नये चुनाव संसद और सरकार में स्थिरता लायेंगे और ईयू के साथ सौदेबाजी में मददगार साबित होंगे.
तस्वीर: Reuters/T. Melville
मजबूरी का फैसला
मध्यावधि चुनाव कराने का थेरीजा मे का फैसला यू टर्न है क्योंकि पहले उन्होंने इससे इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि देश को चुनाव के बदले स्थिरता की जरूरत है. लेकिन साफ है कि वेस्टमिंस्टर विभाजित है.
तस्वीर: Reuters/H. McKay
जीत का फायदा
थेरीजा मे के लिए चुनाव करवाना जुआ खेलने जैसा है. यदि वह चुनाव जीत जाती है तो घरेलू मोर्चे पर और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उनकी स्थिति मजबूत होगी. ईयू के साथ वार्ता में वह आत्मविश्वास दिखा पाएंगी.
तस्वीर: Getty Images/C. Court
बहुमत का फायदा
यदि थेरीजा मे को चुनावों में बड़ा बहुमत मिलता है तो वह कंजरवेटिव पार्टी के अंदर मौजूद ईयू विरोधियों के शिकंजे से बाहर निकल पाएंगी. इसके अलावा ये जीत प्रधानमंत्री के रूप में भी उनकी स्थिति को मजबूत करेगी.
तस्वीर: picture-alliance/empics/Y. Mok
वार्ता में मजबूती
यूरोपीय संघ के नेता ब्रेक्जिट के फैसले के बाद ब्रिटेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनावी जीत उन्हें मार्च 2019 में होने वाली वार्ता के लिए घर पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायेगी.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/A. Milligan
राजनीतिक दबाव
यदि संसदीय चुनाव योजना के अनुसार 2020 में होते तो ईयू के साथ सदस्यता छोड़ने की वार्ता में थेरीजा मे पर बहुत दबाव होता. वार्ता का असर चुनावी बहस और उसके नतीजों पर भी होता. अब उन्हें इस दबाव से राहत मिल जायेगी.
तस्वीर: picture-alliance/empics
अगले चुनाव
अब अगले चुनाव 2022 में होंगे. यदि ईयू के साथ ब्रेक्जिट वार्ता के कुछ नकारात्मक आर्थिक असर होते हैं तो उनसे निबटने के लिए उन्हें काफी समय मिल जायेगा. थेरीजा मे आने वाले समय के लिए तैयार हो रही हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Leal-Olivas
चुनाव के मायने
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के चुनाव कराने के फैसले का मतलब यह भी है कि यूरोपीय संघ की तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी 2017 में ही चुनावों का सामना कर रही हैं. ये चुनाव ईयू का भविष्य तय करेंगे.