धरती के सात महाद्वीपों में अंटार्कटिका अकेला ऐसा महाद्वीप है जहां इंसान नहीं रहते. लेकिन इंसान की वजह से पैदा जलवायु संकट का असर वहां इस कदर हो रहा है कि अंटार्कटिका हर साल अपनी 135 अरब टन बर्फ गंवा रहा है. ये हमारी धरती के लिए शुभ संकेत नहीं है, जानिए क्यों.