क्या जरूरत है जैव विविधता की
२० अप्रैल २०१८Why do we need diversity of species?
क्रूज पर्यटन और प्रकृति की बदहाली
क्रूज पर्यटन और प्रकृति की बदहाली
मेक्सिको के कोजिमेल द्वीप के हार्बर में सात क्रूज शिप लंगर डाल सकते हैं. पर्यटक यहां सागर का नीला पानी और अद्भुत कोरल रीफ देखने आते हैं. लेकिन पर्यटकों की बड़ी संख्या से प्रकृति बदहाल है.
सैलानियों का आकर्षण
कोजुमेल क्रूज पर्यटकों के सबसे लोकप्रिय ठिकानों में शामिल है. यही वजह है कि यहां का हार्बर बहुत ही बड़ा है. यहां क्रूज जहाजों के लंगर डालने के लिए सात एंकर हैं. ये जहाज 100,000 से भी कम आबादी वाले इस द्वीप पर हर साल 50 लाख सैलानियों को लेकर आते हैं.
एक जहाज 4000 सवार
कोजुमेल आने वाले ज्यादार पर्यटक अमेरिका से आते हैं. यहां आने वाले बड़े बड़े जहाजों पर 4,000 लोगों के लिए जगह है. गोदी का नाम पुएर्ता माया है. इसे यहां आने वाले क्रूज शिप पर्यटकों के लिए शॉपिंग मॉल की तरह डिजाइन किया गया है.
बड़ा कारोबार
कोजुमेल द्वीप पर रहने वाले ज्यादातर लोग किसी न किसी रूप में क्रूज शिप पर्यटन पर निर्भर हैं. जब 50 लाख लोग बाहर से आएं तो उनकी जरूरतें भी होंगी और वे कुछ न कुछ खरीदेंगे भी. पर्यटकों के बिना इस द्वीप की कल्पना करना भी अब मुश्किल है.
दूसरा सबसे बड़ा रीफ
कोरल रीफ मेसोअमेरिकन बैरियर रीफ का हिस्सा है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रीफ है. क्रूज जहाजों के नियमित परिवहन के बावजूद वह अब भी अच्छी अवस्था में है. पानी के अंदर दूर दूर तक देखना संभव है. वहां मछलियों और कोरल की 300 विभिन्न प्रजातियां हैं.
प्रमुख आकर्षण डाइविंग
मेक्सिको का यह द्वीप डाइविंग के लिए भी लोकप्रिय है. डाइविंग टीचर रेमुंडो रेमिरेज का कहना है कि बहुत कम पर्यटक कोरल रीफ वाले इको सिस्टम में सही बर्ताव करना जानते हैं. वे पानी के नीचे सिर्फ छोटे दलों को लेकर जाते हैं. और उन्हें बताते हैं कि ऐसा व्यवहार करें कि मूंगों को नुकसान न पहुंचे.
कला और इतिहास
कोजुमेल के निवासी क्रूज पर्यटन के केंद्र के रूप में द्वीप की छवि को लेकर बंटे हुए हैं. क्रूज पर्यटक अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि ऐसे डेली पर्यटक आएं जो द्वीप के माया काल के इतिहास और उसकी संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं.