1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉलर के आगे क्यों गिर रहा है रुपया

१३ जुलाई २०२२

अमेरिकी डॉलर के आगे भारतीय रुपया इतना गिर चुका है जितना इतिहास में पहले कभी नहीं गिरा. क्या कहती है यह गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के ताजा हालात के बारे में?

Indische Währung |
तस्वीर: Soumyabrata Roy/NurPhoto/IMAGO

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया इतिहास में पहली बार 80 के काफी करीब पहुंच चुका है. सवाल उठ रहे हैं कि लगातार हो रही इस गिरावट में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्या संदेश हैं. लेकिन रुपये की कीमत के गिरने के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण हैं.

डॉलर के मुकाबले यह साल रुपये के लिए अच्छा नहीं रहा है. 2022 की शुरुआत से ही रुपये की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है और फरवरी में यूक्रेन युद्ध के शुरू हो जाने के बाद से संकट और बढ़ गया. इस साल जनवरी से अभी तक रुपये की कीमत करीब छह प्रतिशत गिर चुकी है.

रुपये के गिरने के सबसे बड़े कारणों में से विदेशी निवेशकों के भारत से अपने निवेश को निकाल लेना बताया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले छह महीनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारत से करीब 2,320 अरब रुपये निकाल लिए हैं. विदेशी निवेशकों का पैसे निकाल लेना इस बात का संकेत है कि वो भारत को इस समय निवेश करने के लिए सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं.

मजबूत होता डॉलर

गिरावट का एक और कारण डॉलर सूचकांक का लगातार बढ़ना भी बताया जा रहा है. इस सूचकांक के तहत पौंड, यूरो, रुपया, येन जैसी दुनिया की बड़ी मुद्राओं के आगे अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को देखा जाता है. सूचकांक के ऊपर होने का मतलब होता है सभी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती. ऐसे में बाकी मुद्राएं डॉलर के मुकाबले गिर जाती हैं.

रुपए के अलावा यूरो भी डॉलर के आगे गिर रहा हैतस्वीर: Klaus-Dieter Esser/agrarmotive/picture alliance

इस साल डॉलर सूचकांक में अभी तक नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसकी बदौलत सूचकांक इस समय 20 सालों में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है. यही वजह है कि डॉलर के आगे सिर्फ रुपया ही नहीं बल्कि यूरो की कीमत भी गिर गई है.

रुपये की गिरावट का तीसरा कारण यूक्रेन युद्ध माना जा रहा है. युद्ध की वजह से तेल, गेहूं, खाद जैसे उत्पादों, जिनके रूस और यूक्रेन बड़े निर्यातक हैं, की आपूर्ति कम हो गई है और दाम बढ़ गए हैं. चूंकि भारत विशेष रूप से कच्चे तेल का बड़ा आयातक है, देश का आयात पर खर्च बहुत बढ़ गया है. आयात के लिए भुगतान डॉलर में होता है जिससे देश के अंदर डॉलरों की कमी हो जाती है और डॉलर की कीमत ऊपर चली जाती है.

यूरो के मुकाबले बढ़ रहा रूपया

रुपये के अलावा यूरो भी डॉलर के आगे गिर रहा है. मंगलवार को यूरो गिर कर डॉलर के बराबर पहुंच गया. ऐसे इससे पहले सिर्फ 2002 में हुआ था और अब हुआ है. माना जा रहा है कि इसका कारण भी निवेशकों का यूरोजोन से पैसे बाहर निकाल कर अमेरिका में डालना है.

इसका मतलब है वैश्विक निवेशकों को इस समय अपने निवेश के लिए अमेरिका ही सबसे सुरक्षित जगह लग रही है. यूरो की तरह ही रुपये के लिए भी यह अच्छी खबर नहीं है. यूरो के मुकाबले रुपये की हालत काफी बेहतर है और उसमें लगातार बढ़ोतरी ही देखी जा रही है. 2022 की शुरुआत में एक यूरो 90 रुपये के आस पास था और इस समय 80 के आस पास है.

लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि अगर यूरो भी इसी तरह गिरता रहा तो यह रुपये के लिए भी ठीक नहीं होगा. यूरो के भारत और दूसरी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ गहरे व्यापारिक संबंध हैं जिसकी वजह से आशंका है कि यूरो की बिगड़ती हालत का असर रुपये और दूसरी मुद्राओं पर भी पड़ेगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें