1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
शिक्षाभारत

क्या वाकई बुरा है भारतीय छात्रों का पढ़ने विदेश जाना?

विवेक कुमार
७ मार्च २०२२

भारत के लाखों छात्र हर साल पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. यूक्रेन से लौटते छात्रों को देखने के बाद यह मुद्दा गर्म हो गया है लेकिन इसके कई पहलू हैं जिन्हें समझने की जरूरत है.

मेलबर्न यूनिवर्सिटी. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की संख्या हर साल बढ़ रही है
मेलबर्न यूनिवर्सिटी. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की संख्या हर साल बढ़ रही हैतस्वीर: Fabio Mazzarella/Sintesi/Photoshot/picture alliance

यूक्रेन युद्ध में भारतीय छात्र फंसे तो नेताओं को पता चला कि इतने सारे भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जाते हैं. उसके बाद मुख्यमंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री तक ने हैरानी जताई. लेकिन हैरानी से ज्यादा जरूरी दो सवाल हैं. पहला ये कि क्यों भारतीय छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं और दूसरा ये कि क्या वाकई भारत से विदेश जाकर पढ़ना इतना बुरा है.

पिछले साल जुलाई में भारत सरकार ने संसद को सूचित किया था कि विदेशों में भारत के 11 लाख 33 हजार 749 छात्र पढ़ रहे हैं. यह संख्या उस समय की है जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी और कई लाख भारतीय छात्र विदेश जा ही नहीं पाए थे. वरना तो हालत यह है कि सिर्फ पिछले तीन महीने में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए करीब एक लाख छात्र पहुंचे हैं. जिनमे से अधिकतर भारतीय हैं.

चिंता का सबब बना स्कूलों में घटता नामांकन

22 जुलाई को भारत के केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने एक सवाल के जवाब में जो जानकारी संसद को दी थी, उसके मुताबिक कनाडा में सबसे ज्यादा दो लाख 15 हजार 720 छात्र पढ़ रहे थे. अमेरिका में दो लाख 11 हजार 930 छात्र थे. ऑस्ट्रेलिया में 92 हजार से ज्यादा और सऊदी अरब में लगभग 81 हजार भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे. सूडान में दस और ब्राजील में सबसे कम 4 भारतीय छात्र मौजूद थे.

बढ़ रहे हैं विदेश जाने वाले 

जिस देश में करीब चार करोड़ छात्र उच्च शिक्षा के लिए नामांकित हों, उसके लिए 11 लाख की संख्या नाममात्र से ज्यादा नहीं है. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ने विदेश जाना चाहते हैं. रेडसीयर नाम की कंसल्टिंग फर्म की एक रिपोर्ट ‘हायर एजुकेशन अब्रॉड' के मुताबिक 2024 तक विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगभग 20 लाख हो जाएगी.

रिपोर्ट कहती है, "हमारी रिसर्च के मुताबिक इस वक्त 7,70,000 भारतीय छात्र विदेशों में पढ़ रहे हैं जो 2016 की संख्या 4,40,000 से 20 प्रतिशत ज्यादा है. दूसरी तरफ घरेलू क्षेत्र में वृद्धि सिर्फ 3 प्रतिशत हुई है.”

यूं तो भारत के छात्रों का विदेश जाकर पढ़ने का चलन कोई नया नहीं है. अगर कुछ बदला है तो वह है बाहर जाने वालों का वर्ग और ठिकाना. पहले अमीर परिवारों के बच्चे ही विदेश जा पाते थे और वे अमेरिका या ब्रिटेन की ओर रुख करते थे. उनका मकसद होता था ऑक्सफर्ड, हार्वर्ड या केंब्रिज जैसे नामी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करना. लेकिन अब कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में पढ़ने जाने वाले छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तो कमोबेश नए ठिकाने हैं, जो मध्यमवर्गीय छात्रों ने बनाए हैं. और इससे पता चलता कि छात्र सिर्फ पढ़ाई की वजह से विदेश नहीं जा रहे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश जाने के पीछे दो तरह की वजह हैं. एक तो यह कि अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सस्ती हुई है, जिस कारण मध्यमवर्गीय छात्र भी विदेश में पढ़ना वहन कर पा रहे हैं और दूसरी वजह है भारत से बाहर एक बेहतर जिंदगी की तलाश.

मेलबर्न स्थित मोनाश यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले अर्थशास्त्री डॉ. विनोद मिश्रा कहते हैं, "देखिए, यह एक सच्चाई है कि जो भी भारतीय पढ़ने के लिए भारत से बाहर आते हैं उनका मकसद वहां स्थायी रूप से बस जाना होता है. वे स्टूडेंट वीजा लेकर आते हैं और उसके बाद उस वीजा को स्थायी निवास में बदलने की कोशिश करते हैं. बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो वापस जाने के मकसद से भारत से बाहर पढ़ने जाते हैं.”

पढ़ाई का खर्च

मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन का चुनाव छात्र कई सालों से करते आ रहे हैं. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने से पहले 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन में रह रहे थे जिनमें सबसे बड़ी संख्या छात्रों की ही थी. युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन से लौटीं हरियाणा की छात्रा मानसी राठौर वहां एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं. वह कहती हैं कि भारत की NEET की परीक्षा में वह कुछ ही अंकों से सीट पाने से चूक गई थीं जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन का रुख किया. वह कहती हैं, "एक-एक दो-दो नंबर से हम नीट के जरिए भारत में सीट पाने से चूक जाते हैं. किसी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन नहीं हो पाता. प्राइवेट कॉलेज इतने महंगे हैं कि वहां से सस्ता तो यूक्रेन जाना है.”

सरकारी स्कूलों में क्यों कम हो रहे हैं टीचर

मानसी राठौर की बात गलत नहीं है. भारत छोड़कर यूक्रेन, रूस या चीन जैसे देशों में पढ़ने जाने के पीछे वजह भारत में सीटों की कमी और गुणवत्ता भी है. मसलन, मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत में सरकारी और निजी विद्यालयों को मिलाकर 80 हजार सीटें हैं जबकि हर साल नीट की परीक्षा पास करने वालों की संख्या सात लाख है.

गांव से शिक्षा तंत्र को बदलने वाले गुरु डिस्ले

05:48

This browser does not support the video element.

दूसरी बड़ी वजह है महंगाई, जो छात्रों को यूक्रेन जैसे छोटे देशों की ओर जाने को मजबूर करती है. अमेरिका में मेडिकल पढ़ने के लिए 18 से 30 लाख रुपये के बीच खर्च करने होते हैं. ब्रिटेन में किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी पढ़ने के लिए 20 से 25 लाख रुपये लगते हैं. लीसेस्टर यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों से लगभग 12 लाख रुपये सालाना फीस लेती है. इसके उलट भारत में अगर छात्र को सरकारी कॉलेज में दाखिला ना मिले तो एक से डेढ़ करोड़ में भी निजी कॉलेज में सीट मिल जाना गनीमत होगी. वहीं यूक्रेन, चीन, रूस, जॉर्जिया आदि में 17 लाख से लेकर अधिकतम 45 लाख रुपये में काम चल जाता है.

पढ़ाई की गुणवत्ता

एक अन्य वजह जो भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ने को प्रोत्साहित कर रही है, वह है पढ़ाई की गुणवत्ता. पिछले साल आई यूनेस्को साइंस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित की पढ़ाई की गुणवत्ता बड़ी चिंता का विषय है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में 47 प्रतिशत छात्र ही रोजगार पाने लायक थे. यानी आधे से ज्यादा छात्र ऐसे थे जो पढ़ाई करने के बावजूद नौकरी करने लायक ज्ञान नहीं रखते. यह एक कड़वी सच्चाई है कि दुनिया के सौ सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में एक भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं है. इसके उलट, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि के दर्जनों विश्वविद्यालय इस सूची में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हैं.

इसी से जुड़ा एक मुद्दा अच्छे विषयों की पढ़ाई का भी है. भारतीय शिक्षा व्यवस्था अब भी पारंपरिक विषयों के इर्द-गिर्द ही केंद्रित है. केंद्र सरकार के अनुसार भारत में 1,000 से ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं लेकिन उनमें पढ़ाए जाने वाले विषय जनरल ही हैं. जिस तरह नौकरियों के लिए कौशल की जरूरत में बदलाव आया है, भारत में उस तरह पढ़ाई में बदलाव नहीं हो पाया है. भारत के विश्वविद्यालयों में से 522 जनरल हैं, 177 टेक्निकल, 63 कृषि विश्वविद्यालय हैं, 66 मेडिकल यूनिवर्सिटी हैं, 23 में कानून की पढ़ाई होती है जबकि 12 संस्कृत विश्वविद्यालय हैं. इसके बावजूद वाणी सिंगला को स्पोर्ट्स मैनेजमेंट पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा. वह कहती हैं, "मैं हमेशा स्पोर्ट्स मैनेजमेंट पढ़ना चाहती थी लेकिन भारत में किसी यूनिवर्सिटी में इससे जुड़ी डिग्री की पढ़ाई नहीं होती. इसिलए मैंने ऑस्ट्रेलिया आना चुना."

लाइफ-स्टाइल की खातिर

जो छात्र विदेश जाते हैं, वे आमतौर पर बाहर ही बस जाने के मकसद से देश छोड़ते हैं. और यह एक आम चलन है. सिर्फ छात्र ही नहीं, पिछले कुछ सालों में भारत छोड़कर विदेश जाने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि बीते छह सालों में ही आठ लाख से ज्यादा लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़कर विदेशी नागरिकता ग्रहण की है.

बढ़ रही है विज्ञान विषयों में छात्राओं की दिलचस्पी

डॉ. विनोद मिश्रा कहते हैं कि इसकी अपनी-अपनी वजह हो सकती हैं लेकिन आमतौर पर बेहतर लाइफस्टाइल एक साझी वजह मानी जाती है. वह कहते हैं, "अक्सर जो भारतीय विदेश में बसते हैं, वे बेहतर लाइफस्टाइल की खातिर ऐसा करते हैं. ऐसा ज्यादा कमाई के कारण भी हो सकता है और करियर के लिए उपलब्ध बेहतर अवसरों के कारण भी.”

डॉ. मिश्रा एक और बात की ओर ध्यान दिलाते हैं कि भारतीय छात्रों का बाहर पढ़ने जाना कोई बुरी बात नहीं है बल्कि भारत को इससे फायदा ही होता है. वह कहते हैं, "एक तो ये छात्र भारत से बाहर निकलते हैं तो भारतीय संस्थानों पर बोझ कम होता है. वहां पहले ही सीटों की कमी है, तो मामूली ही सही, राहत तो मिलती है. दूसरी बात ये है कि जितने लोग भारत में बसते हैं वे स्किल और धन के रूप में भारत को जितने संसाधन लौटाते हैं, उसकी कोई तुलना नहीं है. भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा धन स्वदेश भेजने वाला डायस्पोरा है. यह फायदा किसी को नहीं भूलना चाहिए.”

पीछे छूटे बच्चों को पढ़ाई का एक और मौका

05:20

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें