1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंस्टाग्राम में ढेर सारे बदलाव, लेकिन क्यों

३ सितम्बर २०२१

पिछले कुछ समय में इंस्टाग्राम ऐप में कई बदलाव हुए हैं. कुछ बदलावों की वजह यूजर एक्सपीरियंस अच्छा करना तो कुछ की वजह ऐप को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना बताई गई है. लेकिन कई जानकार इन बदलावों से डरे हुए भी हैं.

तस्वीर: MD Mehedi Hasan/Zuma/picture alliance

पिछले दिनों दो महीनों में इंस्टाग्राम ने अपनी ऐप में कई बदलाव किए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है दुनियाभर में इसकी बढ़ती लोकप्रियता. दरअसल इंस्टाग्राम अब यूजर्स की संख्या के मामले में फेसबुक और यूट्यूब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे रहा है.

इस पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब के आंकड़े को पार कर गई है. भारत, अमेरिका, ब्राजील और इंडोनेशिया जैसे देशों में इसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ भारत में ही इसके करीब 18 करोड़ यूजर्स हैं.

तस्वीरेंः इंस्टाग्राम के सबसे बड़े सितारे

भारत में चीनी इंटरटेनमेंट ऐप टिकटॉक के बैन होने से इंस्टाग्राम के यूजरबेस में काफी इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम इन वर्चुअल गतिविधियों का भलीभांति फायदा उठा रहा है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय में इसने अपनी ऐप में कई बदलाव किए हैं. कुछ बदलावों की वजह यूजर एक्सपीरियंस अच्छा करना तो कुछ की वजह ऐप को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाना बताई गई है.

बदला सर्च

इंस्टाग्राम ने अपने सर्च में एक बड़ा बदलाव किया है. कुछ समय पहले तक इंस्टाग्राम पर कुछ सर्च करने पर रिजल्ट में सिर्फ लोगों के इंस्टा हैंडल और उस कीवर्ड से जुड़े हैशटैग आते थे लेकिन अब कुछ सर्च करने पर उससे जुड़े फोटो और वीडियोज भी देखे जा सकते हैं.

हालांकि यह अब भी सीधे नहीं दिख रहे. सर्च करने पर सर्च साइन के साथ लिखे कुछ कीवर्ड्स के सजेशन दिखते हैं, जिन पर आपने क्लिक किया तो आपको फोटो और वीडियोज दिखने लगेंगे. जानकारों का मानना है कि इंस्टाग्राम का यह कदम टिकटॉक जैसी राइवल ऐप को टक्कर देने की रणनीति है. बता दें कि टिकटॉक के सर्च में आप कीवर्ड डाल उससे जुड़े वीडियोज ढूंढ सकते हैं.

हालांकि इंस्टाग्राम कहता है कि उसने यह बदलाव यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए किया है ताकि लोग अपनी रुचि के फोटो और वीडियोज बिना हैशटैग सर्च किए ढूंढ सके. इसके लिए अब इंस्टाग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों की पोस्ट की तस्वीरों और उनके कैप्शन की छानबीन कर रिजल्ट दिखाएगा.इतना ही नहीं वह अपनी ओर से भी कीवर्ड्स सजेस्ट करेगा.

देखिएः इंस्टाग्राम से कैसे पर्यावरण की बर्बादी

मसलन आपने स्ट्रीट फोटोग्राफी सर्च किया तो वह आपको इसके साथ मुंबई, कोलकाता या हैदराबाद जैसे कुछ और सर्च सजेस्ट करेगा ताकि आप बिल्कुल खास तरह से अपनी रुचि को फॉलो कर सकें. हालांकि इस बदलाव से जानकार डरे हुए भी हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह बदलाव लोगों को और लंबे समय तक इंस्टाग्राम पर फंसाए रखेगा जबकि पहले ही ऐसी ऐप अनंत कंटेंट परोसकर लोगों को घंटों स्क्रीन से चिपकाए रखती हैं.

एक महीने पहले 5 बड़े बदलाव

यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने का दावा करते हुए इंस्टाग्राम ने करीब एक महीने पर ऐप पर एक साथ पांच बदलाव किए थे. इसमें पहला था, 60 सेकेंड की रील. इंस्टाग्राम पर पहले 60 सेकेंड की रील हर यूजर के लिए उपलब्ध नहीं थी. कुछ सिर्फ 15 सेकेंड की रील बना सकते थे तो कुछ 30 सेकेंड की. लेकिन अब हर यूजर इस पर 60 सेकेंड की रील बना सकता है. कई जानकार इस बदलाव को भी टिकटॉक या उसके जैसी शॉर्ट वीडियो ऐप से जोड़ रहे हैं.

किसी भी भाषा में लिखा पढ़ सकेंगे

इंस्टाग्राम किसी खास कला या संस्कृति को फॉलो करना का बेहतरीन जरिया है. और ग्लोबलाइज होती दुनिया में इस प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में बैठे यूजर्स का कोरिया, मिडिल ईस्ट, साउथ अमेरिका या यूरोप जैसी जगहों के कलाकारों को फॉलो करना आम हो चला है.
अक्सर ये स्टार अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ लिखकर भी शेयर करते हैं लेकिन ज्यादातर यह लिखी हुई बात उनकी ही भाषा में होती है, जिसे समझ पाना नामुमकिन होता है. इंस्टाग्राम ने इसे समझने की राह आसान कर दी है. अब स्टोरी में लिखे टेक्स्ट का यूजर्स हैंडल के नीचे लिखी सबहेडिंग पर क्लिक कर अनुवाद कर सकते हैं. यही ऐप में हुआ दूसरा बदलाव है.

'ओरिजिनल ऑडियो' को बदल सकेंगे

अगर आप इंस्टा वीडियो देखते हों तो पाएंगे कि जिन वीडियो में कंटेंट क्रिएटर किसी गाने का इस्तेमाल नहीं करते और अपनी आवाज में बोल रहे होते हैं, उसमें उनके नाम के नीचे 'ओरिजिनल ऑडियो' लिखकर आ रहा होता है. लेकिन अब आपको इस ओरिजिनल ऑडियो की जगह क्रिएटर से जुड़ी दूसरी इंफॉर्मेशन दिखने लगी होंगी.

आप भी चाहें तो ऐसा कर सकते हैं. सिर्फ आपको इस ऑप्शन को कस्टमाइज कर अपनी जानकारी डालनी होगी. यही ऐप का तीसरा बदलाव है.

प्लान कर सकेंगे स्टोरीज

मान लीजिए आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करना चाहते हैं लेकिन आप अगले दो दिन ऑफिस के कामों में बहुत बिजी रहने वाले हैं. तो दो दिन इंस्टा बंद? नहीं आपको ऐसा नहीं करना होगा.

अब आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी ड्राफ्ट करके रख सकते हैं और इसे बिजी रहने के दौरान पोस्ट कर सकते हैं. पहले भी आप अपने वीडियो और रील्स बनाकर मोबाइल में सेव कर सकते थे और बाद में इन्हें पोस्ट कर सकते थे. लेकिन यह ऑप्शन लिखे हुए टेक्स्ट के लिए मौजूद नहीं था.

रील्स बनाते हुए डाल सकेंगे इफेक्ट्स

पहले आपको रील्स बनाने के लिए इफेक्ट्स ढूंढ़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन अब इंस्टाग्राम ने रील्स वाले इंटरफेस पर ही ट्रेंडिंग का एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है. जिसके जरिए आप वहीं से रील्स बना सकेंगे. यानी अब इफेक्ट्स खोजने के लिए पहले जितनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

बताना होगा जन्मदिन

इंस्टाग्राम यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रहा है. ऐसा बच्चों की साइबर सुरक्षा के लिहाज से किया जा रहा है. कई बार यह ऐप खोलते ही यूजर्स से जन्मतिथि पूछता है. अगर यूजर कई बार पूछने पर भी बर्थडे नहीं बताते तो यह उन्हें टेम्परेरी ब्लॉक भी कर सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कुछ लोग जन्मदिन की गलत जानकारी भी देते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए एआई का इस्तेमाल कर उनकी उम्र जानने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर उनकी जन्मदिन की फोटो के आधार पर." कुछ जानकार टेक्नोलॉजी के इस तरह के प्रयोग से डरे हुए भी हैं और इसे निजता में दखल मान रहे हैं.

कुछ दिन पहले यह खबर भी आई थी कि इंस्टाग्राम 13 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए एक नया इंस्टाग्राम प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है. जानकार मानते हैं यह कदम इसकी तैयारी भी हो सकता है. इससे पहले इंस्टाग्राम ने बच्चों की प्रोफाइल को प्राइवेट कर दिया था. साथ ही उन्हें मैसेज कर सकने वाले लोगों के लिए भी रोक लगा दी थी. साथ ही ऐसे यूजर्स की पहचान भी शुरू की थी, जिनका व्यवहार बच्चों के प्रति संदिग्ध होता है.

द स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया

03:37

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें