शहर में डिस्को जाने वाले लोग भी बताते हैं कि लोगों के पास कितना पैसा है. दुनियाभर से पार्टी करने वाले जर्मन राजधानी बर्लिन में खिंचे आते थे. जर्मनी दो साल से ज्यादा से मंदी में है और अब इसकी राजधानी बर्लिन के आधे से ज्यादा क्लब बंद होने की कगार पर हैं. क्या बर्लिन यूरोप की नाइटलाइफ की राजधानी का तमगा खो देगा?