हम चांद को रात से जोड़ते हैं, लेकिन विज्ञान बताता है कि वह दिन में भी क्यों दिखता है. वायुमंडल सूरज की रोशनी को बिखेरकर फीके तारों को छिपा देता है, मगर पास और ज्यादा परावर्तक होने की वजह से चांद अपने मासिक चक्र के कई दिनों में दिखता है, खासकर पहले और अंतिम चरण के समय.