जर्मनी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है. इसके बाद धीरे धीरे जीवन सामान्य होगा. लेकिन अगस्त के अंत तक किसी भी बड़े आयोजन पर रोक है. अक्टूबर फेस्ट आधिकारिक रूप से 19 सितंबर से शुरू होना है.
विज्ञापन
यूरोप में जुलाई से अक्टूबर के बीच गर्मियों का मौसम होता है. यही वह वक्त होता है जब दुनिया भर से लोग यूरोप घूमने आते हैं. और इसी दौरान यहां तरह तरह के फेस्टिवल होते हैं. जर्मनी में भी तीन-चार महीने की यह अवधि बड़े आयोजनों के लिए अहम होती है. 15 अप्रैल को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांसलर अंगेला मैर्केल ने घोषणा की कि 31 अगस्त तक किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
जर्मनी का मशहूर अक्टूबर फेस्ट सितंबर के मध्य से शुरू होता है. इस साल के लिए तारीख 19 सितंबर तय की गई है. दो हफ्ते तक चलने वाले इस फेस्टिवल को 4 अक्टूबर तक चलना है. जिस विशाल स्तर पर यह फेस्टिवल आयोजित होता है उसे देखते हुए जानकर मान रहे हैं कि 31 अगस्त के बाद भले ही अन्य आयोजनों को फिर से अनुमति मिलने लगे लेकिन अक्टूबर फेस्ट का रद्द होना लगभग तय है. इसकी एक वजह यह भी है कि अक्टूबर फेस्ट म्यूनिख में होता है जो जर्मन राज्य बवेरिया की राजधानी है. इटली से सटा बवेरिया वही राज्य है जहां कोरोना के सब से ज्यादा मामले मिले हैं.
राज्य के मुख्य मंत्री मार्कुस जोएडर इससे निपटने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं. एक स्थानीय रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उस वक्त इतना बड़ा आयोजन किया जा सकेगा." उन्होंने कहा कि इसका अंतिम फैसला म्यूनिख के मेयर को लेना होगा और वे अगले दो हफ्तों में अपना अंतिम फैसला बताएंगे. जोएडर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा लेकिन आयोजन करना खतरे को बढ़ा सकता है.
मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ आयोजकों ने एक मिनी अक्टूबर फेस्ट के आयोजन का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि इस साल फेस्टिवल को सिर्फ म्यूनिख के लोगों के लिए ही आयोजित किया जाए और बाहर से किसी को आने ना दिया जाए. लेकिन नगर पालिका ने इस सुझाव को खारिज कर दिया. अक्टूबर फेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा बियर फेस्टिवल है और दुनिया भर से करीब 60 लाख लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. बवेरिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो सन 1810 से चला आ रहा है. आखिरी बार दूसरे विश्व युद्ध के कारण अक्टूबर फेस्ट के आयोजन को रद्द किया गया था. उसके बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ.
चांसलर और प्रांतीय मुख्यमंत्रियों की बैठक में जर्मनी में संपर्क प्रतिबंध को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उसके बाद धीरे धीरे उद्यम और स्कूल खुलने लगेंगे,
तस्वीर: picture-alliance/Photononstop
स्कूल भी खुलेंगे
चांसलर मैर्केल ने कहा है कि 4 मई से धीरे धीरे देश के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. जैसे यहां डेनमार्क में 15 अप्रैल को स्कूल फिर शुरू हो गए. बच्चे वायरस से बचने के लिए दूरी बनाकर रख रहे हैं.
तस्वीर: Imago Images/Ritzau Scanpix/O.S. Gestsson
सबसे पहले हायर सेकंडरी के बच्चे
हेस्से प्रांत के मुख्यमंत्री फोल्कर बूफिये का कहना है कि सबसे पहले हायर सेकंडरी स्कूल खुलेंगे. उनकी जल्द परीक्षाएं होने वाली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की स्थिति में हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Felix Kästle
परीक्षाएं समय से होंगी
इस साल होने वाली हायर सेकंडरी की परीक्षाएं और परीक्षा की तैयारियां समय से होंगी. चांसलर और मुख्यमंत्रियों ने तय किया कि जरूरी तैयारियों के बाद परीक्षा से संबंधित पढ़ाई पहले से शुरू हो सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Wüstneck
बंद रहेंगे किंडरगार्टन
जर्मनी में फिलहाल किंडरगार्टन बंद रहेंगे. बवेरिया के मुख्यमंत्री मार्कुस जोएडर ने कहा, "हम छोटे बच्चों से उम्मीद नहीं कर सकते कि वे मास्क पहन कर घूमें और सुरक्षा उपायों को ठीक से समझें और पालन करें."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Wendt
बच्चों की देखभाल की व्यवस्था
अनिवार्य सेवा में कर्मियों के बच्चों की देखभाल की व्यवस्था फिलहाल जारी रहेगी. इतना ही नहीं, उसमें विस्तार भी किया जा रहा है ताकि जो सेवाएं खोली जा रही हैं, उनमें काम करने वाले बच्चों की देखभाल भी हो सके.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.Büttner
दुकानें लेकिन 800 वर्गमीटर
खाने पीने की दुकानें तो अभी भी खुली हैं लेकिन अगले महीने उन दुकानों को भी खोलने की छूट होगी जो 800 वर्गमीटर से बड़े हैं. इन दुकानों में ग्राहक एक दूसरे से अपेक्षित दूरी बनाए रख सकेंगे.
तस्वीर: DW/N. Werkhäuser
लाइब्रेरी भी खुलेंगे
साफ सफाई के सख्त नियमों और एक दूसरे से कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने की शर्त के साथ लाइब्रेरियों और संग्रहालयों को भी खोलने की इजाजत होगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Pleul
फिर शुरू होगा उत्पादन
जर्मन कार कंपनी फोक्सवागन की कारें लॉकडाउन में दुकानों को भेजे जाने का इंतजार कर रही है. फोक्सवागन के कारखानों में 27 अप्रैल के बाद धीरे धीरे काम शुरू हो जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/SvenSimon
धार्मिक समारोह नहीं
केंद्र और राज्य सरकार चाहते हैं कि आने वाले महीनों में धार्मिक समारोह या प्रार्थना सभाएं न हों. इसके लिए सरकार के प्रतिनिधि आने वाले दिनों में धार्मिक नेताओं से बात करेंगे.