1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

तो क्या इस साल नहीं होगा अक्टूबर फेस्ट?

१६ अप्रैल २०२०

जर्मनी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है. इसके बाद धीरे धीरे जीवन सामान्य होगा. लेकिन अगस्त के अंत तक किसी भी बड़े आयोजन पर रोक है. अक्टूबर फेस्ट आधिकारिक रूप से 19 सितंबर से शुरू होना है.

Bedienung auf dem Oktoberfest München
तस्वीर: picture-alliance/chromorange/R. Peters

यूरोप में जुलाई से अक्टूबर के बीच गर्मियों का मौसम होता है. यही वह वक्त होता है जब दुनिया भर से लोग यूरोप घूमने आते हैं. और इसी दौरान यहां तरह तरह के फेस्टिवल होते हैं. जर्मनी में भी तीन-चार महीने की यह अवधि बड़े आयोजनों के लिए अहम होती है. 15 अप्रैल को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांसलर अंगेला मैर्केल ने घोषणा की कि 31 अगस्त तक किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जर्मनी का मशहूर अक्टूबर फेस्ट सितंबर के मध्य से शुरू होता है. इस साल के लिए तारीख 19 सितंबर तय की गई है. दो हफ्ते तक चलने वाले इस फेस्टिवल को 4 अक्टूबर तक चलना है. जिस विशाल स्तर पर यह फेस्टिवल आयोजित होता है उसे देखते हुए जानकर मान रहे हैं कि 31 अगस्त के बाद भले ही अन्य आयोजनों को फिर से अनुमति मिलने लगे लेकिन अक्टूबर फेस्ट का रद्द होना लगभग तय है. इसकी एक वजह यह भी है कि अक्टूबर फेस्ट म्यूनिख में होता है जो जर्मन राज्य बवेरिया की राजधानी है. इटली से सटा बवेरिया वही राज्य है जहां कोरोना के सब से ज्यादा मामले मिले हैं.

राज्य के मुख्य मंत्री मार्कुस जोएडर इससे निपटने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं. एक स्थानीय रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उस वक्त इतना बड़ा आयोजन किया जा सकेगा." उन्होंने कहा कि इसका अंतिम फैसला म्यूनिख के मेयर को लेना होगा और वे अगले दो हफ्तों में अपना अंतिम फैसला बताएंगे. जोएडर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा लेकिन आयोजन करना खतरे को बढ़ा सकता है.

मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ आयोजकों ने एक मिनी अक्टूबर फेस्ट के आयोजन का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि इस साल फेस्टिवल को सिर्फ म्यूनिख के लोगों के लिए ही आयोजित किया जाए और बाहर से किसी को आने ना दिया जाए. लेकिन नगर पालिका ने इस सुझाव को खारिज कर दिया. अक्टूबर फेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा बियर फेस्टिवल है और दुनिया भर से करीब 60 लाख लोग इसमें हिस्सा लेते हैं. बवेरिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो सन 1810 से चला आ रहा है. आखिरी बार दूसरे विश्व युद्ध के कारण अक्टूबर फेस्ट के आयोजन को रद्द किया गया था. उसके बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ.

रिपोर्ट: रेबेका श्टाउडेनमायर/ईशा भाटिया 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें