यूक्रेन में चल रही जंग बस आमने-सामने की लड़ाई नहीं है. दोनों देशों की सेनाएं तो लड़ ही रही हैं, साथ ही डिजिटल वॉर भी चल रहा है. यूक्रेन एक ऐसे टॉप सीक्रेट ऐप का इस्तेमाल कर रहा है, जो टारगेट सेट करने में बस एक मिनट लेता है. ये इतनी तेजी से हमला करता है कि विरोधी को जवाबी हमले का वक्त भी नहीं देता. इस ऐप को कामयाब बनाने में इलॉन मस्क भी अपने स्टारलिंक से मदद कर रहे हैं.