अमेरिका में कल राष्ट्रपति चुनाव, अब मतगणना पर संदेह!
२ नवम्बर २०२०
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी चुनाव की अखंडता पर संदेह जाहिर किया है. रविवार को उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती की प्रक्रिया का लंबे समय तक चलना "भयावह" है.
विज्ञापन
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले डॉनल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी जोर लगा दिया है. जनमत सर्वेक्षणों में जो बाइडेन पिछड़ते नजर आ रहे हैं तो आखिरी समय में महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप आगे बढ़ते दिख रहे हैं. वहीं बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया समेत दो अहम राज्यों के वोटरों को घर से निकलकर मतदान करने का आग्रह किया है.
अमेरिकी मतदाता इस बार रिकॉर्ड मतदान कर रहे हैं और डाक से मतदान के जरिए अब तक छह करोड़ लोगों ने अपना मत डाल दिया है. इनकी गिनती में कई दिन लग सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि मंगलवार रात विजयी उम्मीदवार घोषित नहीं हो पाएगा. ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में एक रैली के पहले पत्रकारों से कहा, "मुझे नहीं लगता है कि यह उचित है कि चुनाव के बाद लंबे समय के लिए इंतजार करना पड़े."
पेंसिल्वेनिया जैसे कई राज्यों में चुनाव वाले दिन तक मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू नहीं होती है.
ट्रंप बिना तथ्यों के लगातार आरोप लगाते आए हैं कि डाक से मतदान में फर्जीवाड़ा हो सकता है. हालांकि चुनाव से जुड़े विशेषज्ञ कहते हैं कि अमेरिकी चुनाव में ऐसा करना बहुत ही असाधारण बात है. 2016 के चुनाव में हर चार में से एक वोट डाक के जरिए डाले गए थे. कोरोना वायरस महामारी के समय डाक से मतदान को डेमोक्रेट्स वोट डालने के लिए सुरक्षित तरीका बताते रहे हैं जबकि ट्रंप और रिपब्लिकंस चुनाव वाले दिन वैयक्तिक रूप से भारी मतदान की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ट्रंप अपनाएंगे कानूनी रास्ता
ट्रंप ने आगे कोई विवरण नहीं देते हुए कहा, "जैसे ही चुनाव खत्म होगा उसी रात हम अपने वकीलों के साथ जाएंगे." साथ ही ट्रंप ने उस रिपोर्ट को नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि वह चुनाव के बाद मंगलवार को समय से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने यह साफ जरूर किया है कि चुनाव के बाद वह कानूनी लड़ाई की तैयारी जरुर कर रहे हैं. एक्सिओस रिपोर्ट पर जब बाइडेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति इस चुनाव को चुरा नहीं सकते."
चुनाव में जीत के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट काफी अहम हैं और दोनों नेताओं के बीच टक्कर कड़ी दिख रही है. चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यों में ट्रंप ने ताड़बतोड़ रैलियां की तो वहीं बाइडेन भी अपनी ओर हवा का रुख करने के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. फिलाडेल्फिया की एक रैली में बाइडेन ने कहा, "देश को मतदान करने से रोकने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. उन्हें पता है कि अगर आपको अपने अधिकार के इस्तेमाल का मौका मिला तो उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा. अमेरिकी जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है."
कैलिफोर्निया से अमेरिकी सांसद कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है. वह कैरिबियाई और भारतीय मूल की हैं इसलिए भारत में उनके नाम और उनकी उपलब्धियों को लेकर बहुत चर्चा है.
अप्रैल 1965 की तस्वीर. हैरिस अपने पिता डॉनल्ड हैरिस की गोद में हैं. डॉनल्ड एक जमैकन-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एमेरिटस प्रोफेसर हैं.
यह तस्वीर हैरिस के बचपन की है जिसमें वह कैलिफोर्निया के बर्कले विश्वविद्यालय में अपनी मां श्यामला गोपालन की प्रयोगशाला में दिखाई दे रही हैं. भारतीय तमिल मूल की अमेरिकी नागरिक श्यामला एक कैंसर शोधकर्ता और एक नागरिक अधिकार एक्टिविस्ट थीं. उनका फरवरी 2009 में निधन हो गया था.
जनवरी 1970 की तस्वीर. हैरिस कैलिफोर्निया में अपनी मां श्यामला और बहन माया के साथ अपने घर के बाहर खड़ी दिख रही हैं. यह तस्वीर उनके माता-पिता के अलग होने के बाद की है.
जून 2004 की तस्वीर, जब हैरिस सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी थीं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. J. Sanchez
सीनेटर बनने की राह पर
फरवरी 2012 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ. हैरिस उन दिनों कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं और ओबामा और बाइडेन ने सीनेटर पद की उम्मीदवारी के लिए उनके नाम का समर्थन किया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Risberg
बड़ा अभियान
जनवरी 2019 में हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपने अभियान की शुरुआत करते हुए, अपने पति डगलस एमहॉफ के साथ ऑकलैंड, कैलिफोर्निया में. उनकी गोद में उनकी भांजी अमारा अजागु है. डगलस एक अधिवक्ता हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Avelar
परिवार का साथ
राष्ट्रपति पद के अभियान की शुरुआत के मौके पर हैरिस का पूरा परिवार मौजूद था. तस्वीर में उनके पति डगलस एमहॉफ, बेटी एला और बेटा कोल ओकलैंड में मंच पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Avelar
बहन का समर्थन
हैरिस की बहन माया हैरिस नवंबर 2019 में राष्ट्रपति पद की दावेदारी के अभियान के बीच एक समारोह में. माया एक अधिवक्ता और राजनीतिक टीकाकार हैं.